DSC_6466 DSC_6403केन्द्रीय विद्यालय नं. 1, प्रताप नगर, उदयपुर में दिनांक 12/11/2014 को माननीय मुख्य अतिथि श्री हरफूल चौधरी , क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य आतिथ्य व डॉ. किषन धाणक, मेडिकल ज्यूरिस्ट ,महाराणा भूपाल चिकित्सालय,उदयपुर के विषिष्ट आतिथ्य में तीन दिवसीय तृृतीय सोपान जॉंच षिविर का षुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर जयपुर संभाग के विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट्स व गाइड्स ने मार्चपास्ट का प्रदर्षन किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री जी.एस.मेहता ने बताया कि उक्त तीन दिवसीय तृृतीय सोपान जॉंच षिविर में जयपुर संभाग के 26 केन्द्रीय विद्यालयों से आए 225 स्काउट्स व 155 गाइड्स सहभागिता कर रहे हैं। तीन दिवसीय तृृतीय सोपान जॉंच षिविर के पहले दिन श्री बी. पी. सिंह, मुख्यालय आयुक्त ( स्काउट्स व गाइड्स ) , केन्द्रीय विद्यालय संगठन राज्य के निर्देषन में स्काउट्स व गाइड्स को तृृतीय सोपान जॉंच षिविर हेतु प्रषिक्षित किया गया । केन्द्रीय विद्यालय नं. 1, प्रताप नगर, उदयपुर के स्काउट्स व गाइड्स प्रभारी श्री आर.के.मीणा ने बताया कि स्काउट्स व गाइड्स में उत्कृृष्ट कार्य सेवा हेतु श्री लालचंद राठौड को हिमालय वुड बैज प्रदान किया गया।

Previous articleजमीन विवाद में किराणा व्यापारी पर फांयरिग
Next articleदरगाह कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद खान का दिल्ली दौरा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here