jobsRPJHONL0042011201411Z14Z25 AMराजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा दस माह पूर्व ली गई लिपिक ग्रेड संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 का परिणाम जल्द निकाला जाएगा। आयोग इसकी तैयारियों में जुट गया है।

परीक्षा में करीब साढ़े पांच लाख अभ्यर्थी बैठे थे। साढ़े सात हजार से अधिक पदों की भर्ती की जानी है। हांलाकि, इस परीक्षा के पर्चो के लीक के दायरे में मानकर एसओजी जांच कर रही है।

सरकार ने कर दी थी परीक्षा निरस्त
आयोग ने परीक्षा 11 जनवरी 2014 को ली। परीक्षा का परिणाम गत मार्च-अप्रेल में निकालना प्रस्वावित था। इस बीच प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधीनस्त कर्मचारी चयन बोर्ड के गठन का ऎलान कर दिया।
इसके साथ ही घोषणा भी की गई कि अधीनस्थ भर्तियां अधीनस्थ बोर्ड करेगा। सरकार ने मार्च मे एलडीसी 2013 परीक्षा भी निरस्त कर दी। इससे आयोग सहित लाखों अभ्यर्थी सकते में आ गए थे।
आयोग ने की स्थिति स्पष्ट
आयोग ने सरकार के समक्ष पक्ष रखा कि वह एलडीसी भर्ती परिक्षा 2013 का आयोजन कर चुका है और केवल परिणाम निकालना शेष है। यह जानकारी मिलने पर सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए आयोग को मौजूदा परिणाम धोषित करने संकेत दे दिए।

Previous articleराजस्थान में कई जगहों पर भूकंप के झटके
Next article152 स्कूलों में बनेंगे ‘‘बायो डाईजेस्टर शौचालय’’
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here