देहली गेट से अतिक्रमण हटाया

Date:

IMG-20141212-WA0008

उदयपुर | नगर निगम ने अतिक्रमण अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान के पांचवे दिन भी कार्रवाई जारी रखी और इसके तहत शुक्रवार को देहली गेट पर मंदिर परिसर में ही अवैध रूप से लगी दुकानों को तोड़ा गया | इधर यूआईटी ने भी कार्रवाई करते हुए राज्य की हाउसिंग योजना अफोर्डेबल हाउस से स्टे हटाने के बाद कब्जे हटाये गए |
जानकारी के अनुसार आज सुबह छह बजे से नगर निगम के अधिकारी और अतिक्रमण रोधी दस्ता देहली गेट पर पहुंच गया और देहली गेट पर हनुमानजी मंदिर के पास ही दो दुकाने जिसमे एक में मोबाइल शॉप और दूसरी में चाय का केबिन लगा हुआ था उसको तोड़ा गया और सारा सामान जब्त कर मंदिर के पुजारी को पाबन्द किया | राजस्व निरीक्षक नितीश भटनागर ने बताया की पिछले कई समय से मंदिर परिसर में ही रोड की तरफ दो दुकाने निकाल कर मंदिर के पुजारी ऋषि चौबे ने बेच दी थी जब कि पुजारी को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बेचने का कोई अधिकार ही नहीं है | पूर्व में दो तीन बार इनको नगर निगम ने नोटिस दे कर अतिक्रमण हटाने के के निर्देश दिए थे लेकिन ऋषि चौबे ने दुकाने नहीं हटाई जिस पर निगम ने आज सुबह ही कार्रवाई शुरू की और दोनों दुकानों को तोड़ कर हटाया | गौर तलब है की पूर्व में भी पुजारी द्वारा ही मंदिर के पास और ऊपर अवैध निर्माण करवाया जारहा था जिसको रातों रात निगम ने कार्रवाई कर हटवाया था | इस जगह बार बार अतिक्रमण की कोशिश की जाती है जिसको हर बार पाबन्द किया जाता है |
यूआईटी की कार्रवाई : बेडवास स्थित राजयसरकार की महत्वपूर्ण हाउसिंग योजना अफोर्डेबल हाउसिंग पर कुछ लोगों के कब्जे थे तथा उन्होंने कोर्ट का स्टे लगा रखा था इस वजह से यह योजना काफी समय से अटकी पड़ी थी | कोर्ट का स्टे हटते ही आज यूआईटी दिन में माय जाब्ते के स्केरेटरी आर एन मेहता, तहसीलदार बाबुराम मीणा पटवारी व् अन्य अधिकारी पहुंचे तथा वहां अवैध कब्जों को व् करीब १५ से अधिक झोपड़ों को हटाया |
देहली गेट पर पार्किंग का अतिक्रमण :
यही देहली गेट पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पार्किंग का जबरदस्त अतिक्रमण है कण्ट्रोल रूम के सामने मुख्य रूप से बावर्ची रेस्टोरेंट, होटल दया और होटल मीरा खाने के रेस्टोरेंट है जहाँ पर दिन और रात में खाने के लिए आने वाले पर्यटकों की गाड़ियां आधे से अधिक रोड को घेरे रहती है | इन तीनों रेस्टोरेंटों मालिकों के बीच पार्किंग की बात को लेकर ही कई बार झगड़े तलवार बाजी और चाकूबाजी तक हो चुकी है | निगम को चाहिए की इनको पाबन्द कर यहाँ पर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए की गाड़ियां पार्किं नहीं हो और पार्किंग होने पर भारी जुर्माना हो |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

“Security Verification

Watch Sweet Paz Candyland Results, Statistics & Live StreamContentGameplay...

“Security Verification

Watch Sweet Paz Candyland Results, Statistics & Live StreamContentGameplay...

Sweet Paz 1000 Slot Simply By Pragmatic Play Review And Play Free Demo In This Summer 2025

"Play And 25, 000x Wins And Free Rounds With...

Лучшие Онлайн Казино Украины Для Крупных Выигрышей 2025

Лучшие онлайн казино Украины для крупных выигрышей 2025Онлайн казино...