downloadउदयपुर । श्री ओम बन्ना की पुण्य तिथि 24 नवम्बर को बलीचा धाम स्थित गाधी पर भव्य आयोजन किया गया। सुबह महाआरती, शाम केा भजन संध्या तथा भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया। श्री ओम बन्ना सेवा संस्थान के आर.पी. सिंह आंकवा ने बताया कि अेाम बन्ना की पुण्य तिथि पर विराट भजन संध्या में जोधपुर, जयपुर, डुंगरपुर, बांसवाडा, अजमेर, चितोडगढ, भीलवाडा, आबूरोड, पाली से भी भक्तगण बस द्वारा पहुंचेगे। इस हेतु निशुल्क बसों की व्यवस्था भी की गई थी।
गादी पर होगी चार मुर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा:- आरपी सिंह आकंवा ने बताया कि ओम बन्ना की गादी पर चार मुर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गयी जिसमें महादेव, राधे कृष्ण, हनुमान व राम दरबार शामिल थी। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा में बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद जी व मेवाड महामण्डलेश्वर रास बिहारी शरण शास्त्री व अन्य पंडितों का भी सानिध्य रहेगा।

Previous articleशहर के आस-पास खेती बचाने से शहर बनेगा स्मार्ट
Next articleआगामी 6 मार्च 2016 को होगा 34वां महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन वार्षिक अलंकरण सम्मान समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here