हिन्दुस्तान जिंक ने सुरक्षा के लिए उठाएं अनेकों कदम

Date:

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बाइकर क्लब के साथ मिलकर यातायात के नियमों का पालन करने का दिया संदेष, निकाली दरीबा तक बाईकर रैली

DSC_0037

उदयपुर। हिन्दुस्तान ज़िंक ने यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखकर अनेकों कदम उठाएं हैं जिसमें आज रविवार को लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ के बाइकर क्लब के साथ मिलकर यातायात के नियमों का पालन करने का दिया संदेष, दरीबा तक निकाली बाइकर रैली। इस रैली को लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य प्रचालन अधिकारी विकास र्श्मा ने रैली को हरी झण्डी दिखाई। ‘‘हमारी सुरक्षा हमारी खुद की जिम्मेदारी है तथा हमें यातायात का व उसके नियमों को पूरी तरह से पालन करना चाहिए’’-विकास शर्मा, मुख्य प्रचालन अधिकारी हिन्दुस्तान जिंक ने कहा।

हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक ने हाल ही में विषेष सुरक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इस संदर्भ में ना सिर्फ हमारी हिन्दुस्तान जिंक की इकाइयों में बल्कि हिन्दुसतन जिं़क की आवासीय कॉलोनी में भी यातायात सुरक्षा सबंधित कार्यषालाओं का आयोजन भी किया गया है तथा कार्यषालाएं जारी है। सभी ड्राईवरों को मुख्यरूप से गतिसीमा पर नियंत्रण, निष्चितौर पर सीट बेल्ट लगाना, अपनी लेन में गाड़ी चलाना, व अन्य सभी यातायात के नियमों का पालन करना अनिवार्य है इस संदर्भ में लापरवाही प्रषासन द्वारा बर्दास्त नहीं की जाएगी।’’

सुरक्षा से संबंधित यातायत नियमों का पालन करने के लिए हमें यातयात पुलिस का ना सिर्फ सहयोग करना चाहिए बल्कि सुरक्षा से संबंधित अभियान को सफल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग देना चाहिए हिन्दुस्तान ज़िक के हेड-कार्पोरेट काम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया।

हिन्दुस्तान जिंक ने अपने कर्मचारियों के परिवारों को भी यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया है तथा उनका पालन करने के लिए भी अनिवार्य किया है।

ज्ञातव्य रहे कि राज्य में रोजना सड़क दुर्घटनाओं में, लापरवाही के कारण तथा नियमों के पालन न करने से, अनेकों दुर्घटनाएं हो रही है जिससे जन-जीवन की हानी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Don verifică-a! pe acești face strânsă Bonus 150 Rotiri Gratuite Păreri și Recenzie 2024

ContentBest Electronic poker Internet sites 2025 casino Royal Panda...

Freispiele abzüglich Einzahlung royal treasures Slot Casino -Sites 2025 Auf anhieb Free Spins Letzter schrei

ContentFazit: Weswegen offerte Erreichbar Casinos 50 kostenlose Freispiele eingeschaltet?...