बिजली की बढ़ी दरो को लेकर बांसवाडा में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन .

Date:

img-20160923-wa0064

उदयपुर. बांसवाड़ा ज़िले  में कांग्रेस पार्टी अपने को मजबूती दिलाने के उदेश्य से एक बार फिर विपक्ष की भूमिका निभाने में जुटी है और जनता के हको की बात कहते हुए आज  ज़िला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया । लगातार बिजली की बढ़ी दरो का विरोध करते हुए आज युथ लोकसभा अध्यक्ष नटवर तेली  के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकताओं ने बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में  कलेक्ट्रेट चोराहे पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुतला जलाया।
नटवर तेली ने कहा कि बिजली की दरों में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी कर,भाजपा सरकार ने आमजन और किसान वर्ग के कमर तोड़ दी है। महंगाई की मार से जुझ रही जनता पर यह सरकार की एक और मार है। उन्होंने कहा कि महंगाई के नाम पर सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार ने सरकार में आते ही समय-समय पर पानी,बिजली,रोड़वेज,पैट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर,अपना असली रूप दिखा दिया है। प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव मकसूद अहमद अब्बासी ने कहा कि सरकार बाजार पर नियंत्रण करने पर विफल साबित हुई है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जो वादे किए थे,पूरे नहीं किए।सिवाय आवेदन प्राप्त करने के अलावा कोई कार्य नहीं किया। प्रदेश कांग्रेस सचिव  जैनेन्द्र त्रिवेदी  ने बीजेपी सरकार के  कार्यकाल को  जनता विरोधी बताया और कहा कि बिजली की दरों में 10 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी कर भाजपा सरकार ने महंगाई का चौतरफा बोझ जनता पर डाल दिया है।
युथ प्रवक्ता एडवोकेट इमरान खान पठान ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने तुरंत बजली की बढ़ी हुई दरो को वापिस नहीं लिया तो आने वाले दिनों में  विधानसभा स्तर हो या लोकसभा स्तर या नगर निकाय  के चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखा देगी । कांग्रेस पार्टी के लगातार विरोध के बावजूद भाजपा सरकार द्वारा पिछले दरवाजे से बिजली की दरो मे वृद्वि की जा रही है,जिसके लिये पार्टी लगातार विरोध दर्ज करा रही है ।
युथ कांग्रेस प्रवक्ता इमरान खान एडवोकेट ने बताया कि इस दौरान युवा अध्यक्ष नटवर तेली, प्रदेश कांग्रेस सचिव जैनेन्द्र त्रिवेदी सहित युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मकसूद अहमद अब्बासी, पार्षद सुरेश कलाल, हरीश पंचाल, बुरहान रतलामी, मनोहर खड़िया, तौसीफ नायक, अरविन्द डामोर, हर्ष चौहान, प्रकाश मईडा ,निखिलेश श्रीमाल, दिव्य दीक्षित, चिराग श्रीमाल, आसिफ मुस्तफा खान, छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज डामोर, प्रकाश बामनिया, शफीक मंसूरी,अतीत गरासिया, पूनम बाथम, अक्षय राजोरा, अंशुल जोशी,  नेहकपाल सिंह बिट्टू, नवाब फौजदार सहित समस्त  युथ लोकसभा, विधानसभा, नगर युवा कांग्रेस के  पदाधिकारीगण व कांग्रेसी कार्यकर्तागण साथ थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Секреты успеха в спорте: Путь к физическому совершенству

Секреты успеха в спорте: Путь к физическому совершенству Психологическая подготовка...

Login

Win Diggers Casino has actually simply presented a boosted...

Win Diggers Online Casino Frequently Asked Questions: Ultimate Overview for UK Players

Invite to Win Diggers Gambling establishment, a preferred on-line...

YouTube: The World’s Leading Video Platform

YouTube is the largest video-sharing platform in the world,...