मामूली बात पर मावली में तनाव

Date:

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

कस्बे में पुलिस बल तैनात

उदयपुर, जिले के मावली कस्बे में मोबाइल ठीक करवाने की बात को लेकर दुकानदार व ग्राहक के बीच हुई मारपीट के बाद कस्बे में माहौल गर्मा गया। सूचना मिलने पर व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने बाजाद बंद कर आरोपियों की गिरप*तारी की मांग को लेकर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान पुलिस ने दो बार हल्का बल प्रयोग करते हुए हुडदंगियों को खदेडा। पथराव में एसडीएम एवं पुलिस के जवानों को हल्की चोटे आई है।

मामले में कुछ लोगों को चिन्हित कर तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर मावली चौराहा पर स्थित सुरेश पुत्र नाहर ङ्क्षसह राजपूत निवासी गोवर्धनपुरा के मोबाइल दुकान पर मोनु व नईम नामक युवक मोबाइल ठीक करवाने आये जहां किसी बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस पर मोनू व नईम मौके से प*रार हो गये। मारपीट की घटना को लेकर व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने बाजाद बंद कर कस्बे के विद्यालय में आयोजित मुस्लिम महासभा सम्मान समारोह स्थल पहुंच के आरोपियों को गिरप*तार करने की मांग को लेकर हंगामा किया तथा आयोजन स्थल में घुस जाने का प्रयास किया। इस पर मोके पर मौजुद पुलिस उपअधीक्षक वल्लभनगर मुकेश सांखला मय टीम ने हल्का बल प्रयोग कर हुडदंगियों को खदेडा। इस पर मौके पर पुलिस एवं स्थानिय जनप्रतिनिधियों के समझाईश करने पर कुछ लोग मौके से चले गए लेकिन कुछ मौके पर अडे रहे। इससे माहौल गर्माने की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर हेमन्त गेरा, जिला पुलिस अधीक्षक आलोक वशिष्ठ अतिरित्त* पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मय जाप्ता ने मौके पर पहुंच हालात का निरीक्षण कर व्यापारियों ग्रामीणों को बदमाशों को गिरप*तार करने का आश्वासन दिया लेकिन सायं ४ बजे तक लोगों ने दुबारा आयोजन सािल में घुसने का प्रयास किया रोकने पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। जवाब में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेडा तथा आयोजन सािल पर मुस्लिम महासभा के कार्यकर्ताओं के सामने सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस पर किये गये पथराव में एसडीएम मावली लाल ङ्क्षसह एवं ५-७ पुलिस के जवानों को मामूली चोटे आई है। पुलिस ने मामले में २५ से अधिक उपद्रवियों को चिन्हित कर तलाश शुरू की। मौके पर पुलिस बल तैनात है तथा स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Zijn Winorio Casino zeker legitieme gokhal site?

Overdreven gij zeevaart kan je nieuwe gokhal lezen ontdekken...

Nederlandse online casino’s, speciaal u lieve!

Gelijk de licentiehoude zichzel omdat niet met houdt bestaan...

Winorio Gokhal Winorio Online Casino Holland

Betreffende gelijk gebruiksvriendelijke interfac plu een ja welkomstpakket trekt...

Offlin te Nederlan Spel Registreer

De toegewijde supportteam ben 24/7 vacan wegens behoeven ofwe...