मारवाड़ी युवा मंच ने पुरे राजस्थान में केंसर जागरूकता की जगाई अलख

Date:

हमारी उड़ान जैसी किसी और की उड़ान कहाँ है , जहाँ हम उड़ रहे हैं वहाँ आसमान कहाँ है।

IMG-20170203-WA0022उदयपुर। विश्व केंसर दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच ने राजस्थान के शहरों में केंसर जागरूकता अभियान चला कर केंसर से लड़ने की अलख का आगाज़ किया। मारवाड़ी युवा मंच से जुड़े सभी सामोजों के युवाओं ने केंसर से जारी इस लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही केंसर जागरूकता का सन्देश दिया।
राजस्थान की स्टेट केंसर संयोजक डॉ. काजल वर्मा ने बताया कि मारवाड़ी युआ मंच की इकाइयों ने जयपुर, उदयपुर, नोखा, श्री गंगानगर, और सुजानगढ़ सहित ७ शहरों में विश्व केंसर दिवस पर विभिन्न जागरूकता अभियान शुरू किया।
डॉ। काजल वर्मा ने बताया कि जयपुर में मारवाड़ी युवा मंच जयपुर केपिटल एवं जयपुर मूमल के संयुक्त तत्वावधान में सेन्ट्रल पार्क में केंसर जागरूकता अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत ४५२ शहर वासियों से जिन वस्तुओं के सेवन से केंसर होता है उनको सेवन नहीं करने का शपथ पत्र भरवाया गया। साथ ही पोस्टर और स्लोगन और पोस्टर के जरिये केंसर से बचने के बारे में जानकारी दी गयी । मंच से जुड़े युवाओं ने सेन्ट्रल पार्क में उपस्थित जन समूह से अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।

marwadi yuva manch (1)
उदयपुर शहर में मारवाडी युवा मंच उदयपुर एवं महिला लेकसिटी के संयुक्त तत्वावधान में अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिग में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जोश के साथ हिस्सा लिया और कैंसर जागरूकता एवं तम्बाकु निषेध के ऊपर बहुआयामी पोस्टर्स प्रस्तुत किये। मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर के अध्यक्ष पुनीत जैन, महिला लेकसिटी अध्यक्षा डॉ. प्रियंका जैन एवं कैंसर जागरूकता संयोजक जया कुचरू ने अपनी सहभागिता दी।

marwadi yuva manch (3)
नोखा शहर में स्थित मारवाड़ी युवा मंच की इकाई ने केंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत कई शहर वासियों से केंसर जनित वस्तुओं का सेवन नहीं करने के शपथ पात्र भरवाए। नोखा में मंच के युवाओं ने विभिन्न माध्यमो से केंसर से बचाव के उपाय बताए।

marwadi yuva manch (4)

श्री गंगानगर में मारवाड़ी युवा मंच की महिला प्रेरणा शाखा ने जवाहर नगर स्थित तपोवन भवन में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन रखा जिसमे कई लोगों की निशुल्क जांच की गयी साथ ही उन्हें केंसर से बचाव और सावधानी के उपाय बताये गए।

marwadi yuva manch (6)

सुजानगढ शहर में मारवाड़ी युवा मंच की युगल शाखाओं द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।तथा कैंसर होने के कारण तथा बचाव के उपाय पर चर्चा की गई । पोस्टर विमोचन बुद्धिप्रकाश सोनी नेता प्रतिपक्ष सुजानगढ,गोविन्द बेराड़िया निवासी जयपुर ने किया। कार्यक्रम के दौरान
कई व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में कभी भी पान मसाला ना खाने की शपथ ली गयी।

marwadi yuva manch (2)

विश्व केंसर दिवस के मोके पर राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष केदार गुप्ता ने केंसर के प्रति मंच की इस लड़ाई के लिए मंच से जुड़े सभी युवा कार्यकर्ताओं को प्रतिबद्ध बताते हुए कहा कि यह मायने नहीं रखता कि हम कहाँ से चले,मायने ये रखता है कि हमारी मंज़िल कहाँ है। केदार गुप्ता ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच से जुडी राजस्थान की हर शाखा केंसर से लड़ने के लिए तय्यार है और जनसहभागिता के चलते एक दिन इस लड़ाई को जितने में भी हम कामयाब होंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि राजस्थान प्रान्त की हर शाखा इतनी क़ाबिलियत और ख़्वाहिश रखती है कि हम बदलाव की बयार को राजस्थान से शुरू करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Casibom Resmi Giri Sayfas – 2025 Casibom casino.11641

Casibom Resmi Giriş Sayfası - ​2025 Casibom casino ...

Casibom Casino Resmi Giri.13707

Casibom Casino Resmi Giriş ...

Fbi Asks Public For More Information

- The boy sex porn San porn big girl...