रंगरेली पार्टी में पुलिस का छापा 8 गुजराती लड़के और 3 लडकियां गिरफ्तार

Date:

उदयपुर। सुखेर थाना पुलिस ने आज देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेव पार्टी पर छापा मारा। पुलिस ने रात करीब 2 बजे डांगियों का गुड़ा स्थित एक फार्म हाउस में रेव पार्टी करते हुए 11 युवक युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस के दो कमरों में चल रही रेव पार्टी गुजरात के 8 युवकों और पुणे मुंबई की 3 युवतियों को गिरफ्तार किया। 25 लोग फरार हो गए। गुजराती युवक नाथद्वारा दर्शन करने आए थे। मौके से एक कार जब्त कर थाने लाई गई है, जो गुजरात नंबर की है। गिरफ्तार लोगों में संजय पुत्र नरसिंह भाई पटेल के रूप, विजय पुत्र कांतिलाल पटेल राजकोट, प्रफुल्ल पुत्र शांतिलाल पटेल, राजकोट, राजेश पुत्र देवराज पटेल, मोर्वी गुजरात, नीलेश पुत्र रामजी पटेल, रमेश पुत्र पुरुषोत्तम पटेल, राजेंद्र पुत्र वसल भाई पटेल, प्रवीण पुत्र अमर सिंह पटेल सभी गुजरात निवासी शामिल हैं। इन लोगों के पास से नगदी के साथ मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिसकी कार्रवाई रात 3 बजे के बाद तक भी जारी रही।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि सुखेर थाना इलाके में स्थित डांगियो के गुड्डा गांव के समीप जंगल में एक फार्म हाउस पर रेव पार्टी पर चल रही है । जिस पर डीएसपी माधुरी वर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर दबिश दी । पुलिस की दबिश से से एकबारगी फार्म हाउस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया । फार्म हाउस में पुलिस की दबिश के समय करीब 40 से ज्यादा लोग रेव पार्टी में मशगूल थे ।

पुलिस की कार्रवाई देख 30 से ज्यादा लोग दीवारों को कूदकर जंगल में भाग गए,जिसमे मुंबई और पुणे से आई कुछ लड़कियां भी मौका देखकर पुलिस की पकड़ से भाग गई । पुलिस ने इस कार्यवाही में तीन युवतियों और गुजरात के विभिन्न इलाकों के रहने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने कार्यवाही के दौरान मौके पर बड़ी तादाद में शराब और वेज नॉनवेज खाना भी बरामद किया है । इसके अलावा आयोजको द्वारा फार्म हाउस पर डांसिंग लाइट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई थी । माना यह जा रहा है कि करीब 8 से ज्यादा लड़कियां इस रेव पार्टी में शामिल थी और गुजरात से आए करीब 40 लोग रेव पार्टी में पूरी तरह से शराब के नशे में चूर थे । निजी फार्म हाउस पर चल रही इस रेव पार्टी से पुलिस ने गुजरात नंबर की तीन से चार कारों को भी बरामद किया है ।

पुलिस की टीम द्वारा अब् जंगल मे भाग गए युवक युवतियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है । डीएसपी माधुरी वर्मा ने बताया कि इस तरह की सूचनाएं पहले भी कई बार मिली थी लेकिन आज पुख्ता सूचना पर पुलिस की टीम ने इस बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है । हालांकि आनन-फानन में की गई इस कार्यवाही में पुलिस का पूरा जाब्ता नहीं होने के चलते रेव पार्टी में शामिल युवक-युवतियां भागने में सफल हो गए । बताया जा रहा है कि गुजरात से आये सभी युवक श्रीनाथजी दर्शन के बहाने उदयपुर आए थे और रेव पार्टी में शामिल हुए थे । पुलिस द्वारा अब् रेव पार्टी के आयोजक और फार्म हाउस के मालिक तक पहुचने के लिए तेजी से प्रयास किये जा रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ten Finest Online slots for real Money Gambling enterprises to free online slots no download play inside 2025

BlogsFree online slots no download | Gambling enterprise Certification...

Bei keramiken Book of Ra Cleopatra Spielautomaten für nüsse ferner bloß Registration spielen

ContentSo kannst du im Spielbank 20 Freispiele abzüglich Einzahlung...