15 दिन पहले बने सदस्य सदस्य को सोंपी एबीवीपी ने अध्यक्ष पद की दावेदारी .

Date:

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय के छात्र संघ की तारीख तय होते ही छात्र संगठन सक्रीय हो गए। एबीवीपी ने शनिवार को अपना प्रय्ताशी की घोषणा कर दी। जिन्होंने पूर्व में एबीवीपी को हराया उस को ही १५ दिन पूर्व एबीवीपी की सदस्यता दिला कर छात्र संघ अध्यक्ष का दावेदार बना दिया। जिन्होंने एबीवीपी की खिलाफत की थी अब वही छात्र नेता एबीवीपी का प्रचार करेगें।
उदयपुर संभाग में छात्रसंघ चुनाव की नई तारीख की घोषणा के बाद अब छात्र संगठनों की ओर से अपने प्रत्याशियों की घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को एबीवीपी ने सुखाडिया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए भवानी शंकर बोरीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। काफी दिनों की पशोपेश के परिषद् ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए भवानी शंकर बोरिवाल को दावेदार की घोषणा की, ऐसे में यह साफ हो गया है कि एनएसयुआई से बगावत कर पिछली बार अध्यक्ष बनने वाले मयूरध्वज सिंह पूरी तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का प्रचार करते दिखाई देंगे। गोरतलब है कि एबीवीपी ने काॅमर्स काॅलेज के वर्तमान अध्यक्ष भवानी शंकर बोरीवाल को अपने संगठन की ओर से दावेदार चुना है और इसके लिए एबीवीपी ने पंद्रह दिन पूर्व ही भवानी शंकर बोरीवाल को प्राथमिक सदस्यता देकर परिषद् में जोड़ा था। इससे यह तो साबित हो गया है कि देश में सबसे बड़े छात्रसंगठन होने का दंभ भरने वाली अखिल भारतीय परिषद् के पास इस बार कोई दावेदार नहीं था। एबीवीपी की ओर से इस घोषणा के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रचार – प्रसार में जुट गये हैं वहीं दूसरी ओर एबीवीपी के प्रत्याशी बनने के बाद भवानी शंकर बोरीवाल ने सबसे पहले संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया और साफ किया कि संगठन ने प्रत्याशी बनाकर बडी जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे साथ ही विश्वविद्यालय में छात्र – छात्राओं की समस्याओं को प्रशासन तक पंहुचाने का काम करेंगे ताकि समस्याओं का निस्तारण हो सके। बोरीवाल ने अपनी प्राथमिकताओं को लेकर साफ किया कि वह सभी महाविद्यालयों की लाइब्रेरी को डिजीटल करवाने खाली पडे़ पदों को भरवाने के साथ – साथ महाविद्यालयों में बाहरी छात्र नही आए और अगर आ भी जाते है तो उन पर कड़ी कार्रवाई करवाने हेतु प्रशासन का ध्यान आकर्शित करवाया ताकि छात्र – छात्राओं को विश्वविद्यालय में पढ़ाई का माहौल मिल सकें। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद ने एक घोशणा पत्र जारी करते हुए बीते सालों में की गई उपलब्धियों और जितने पर किए जाने वाले कामों को पूरा करने का संकल्प लिया है। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद के कार्यालया नचिकेता भवन में अपने चुनावी घोषणा पत्र का विमोचन भी किया इस दौरान विभाग संगठन मंत्री पूरण सिंह, प्रदेष सहमंत्री गजेन्द्र सिंह, महानगर मंत्री जयेष जोषी मोजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Spiele Die Demo 1000+ Slots Bonus

Sweet Bienestar Demo ᐉ Trial Version Play Sweet Bonanza...

Código Promocional Plinko Durante 2025 Thông Tắc Cống Môi Trường Brush Lettering

Juega Way Plinko En Línea En El Web OficialContent«código...

Hur Sociala Medier Påverkar Plinko Sveriges Popularitet i Sverige

Hur Sociala Medier Påverkar Plinko Sveriges Popularitet i SverigeSociala...

فوائد استخدام سكربت الطيارة 1xbet مهكر في الرهانات الحية

فوائد استخدام سكربت الطيارة 1xbet مهكر في الرهانات الحيةفي...