हिन्दुस्तान ज़िंक सीआईआई-आईजीबीसी प्लेटीनम अवार्ड से सम्मानित

Date:

उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक को कन्फेडरेशन आॅफ इण्डियन इडिस्ट्री -इण्डियन ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल (सीआईआई-आईजीबीसी) ने ’प्लेटीनम अवार्ड 2017’ से ग्रीन बिल्डिंग कांगे्रस द्वारा जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में 5 अक्टूबर, को सम्मानित किया। सीआईआई-आईजीबीसी द्वारा स्थापित प्रतिष्ठत प्लेटीनम अवार्ड से हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय, यशद भवन, उदयपुर, को सम्मानित किया गया है। हिन्दुस्तान जिंक भारत की कुछ गिनी चुनी कंपनियों में से एक है एवं राजस्थान की पहली कंपनी है जो सीआईआई-आईजीबीसी प्लेटीनम रेटेड बिल्डिंग्स से सम्मानित है।

हिन्दुस्तान जिंक हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कोर्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि इस परियोजना के तहत 27 प्रतिशत ऊर्जा की तथा 37 प्रतिषत पानी की बचत हुई है। यशद भवन के अंदर ताजा हवा के लिए वेंटिलेषन सिस्टम स्थापित गया है। 100 किलोवाॅट अक्षय ऊर्जा की स्थापना की गई तथा ऊर्जा निष्पादन के ट्रेक नियंत्रण के लिए आॅनलाइन व्यवस्था की गयी है जिससे भवन की वातानुकूलित तथा वाटर रिकार्ड के लिए वाटर मीटर्स स्थापित किये गये है। हिन्दुस्तान जिं़क का प्रधान कार्यालय पूर्ण रूप से सोलर ऊर्जा से संचालित है तथा कंपनी के सभी परिसर एवं सयंत्रों में हरे-भरे पौधों की ग्रीन बेल्ट है।

उद्घाटन सत्र के दौरान राजस्थान सरकार के माननीय उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने हिन्ुदस्तान जिं़क की ग्रीन बिल्डिंग परियोजना की सराहना की तथा प्रधान कार्यालय यषद भवन पूरे देष की उन इमारतों के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है जो कि अपने कार्यस्थल को सदैव हरियाली रखे हुए है। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, श्री ताई ली सियांग (चेयर आॅफ दी बोर्ड, वल्र्ड ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल), सुश्री टेरी विल्स (सीईओ, डब्ल्यूजीबीसी) एण्ड डाॅ. प्रेम सी जैन (चेयरमैन, आईजबीसी) गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

यह प्रतिष्ठित सीआईआई-आईजीबीसी प्लेटीनम ग्रीन बिल्डिंग अवार्ड श्री वी. सुरेष, चेयरमैन-पाॅलिसी एण्ड एडोवेक्सी आईजीबीसी एवं हुडको, दिल्ली के पूर्व प्रबन्ध निदेषक, श्री सी.एन.राघवेन्द्र, चेयरमैन, आईजीबीसी-चैन्नई चैप्टर एण्ड श्री आनन्द मिश्रा, को-चेयर, आईजीबीसी-जयपुर चैप्टर, श्री के.एस. वैंकटगिरी-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, सीआईआई सोहराबजी गोदरेज ग्रीन बिज़नेस सेन्टर, हैदराबाद ने प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

1win казино и БК.568 (3)

1win — казино и БК ...

1win казино и БК.568 (3)

1win — казино и БК ...

Bookmakers hors ARJEL en France fonctionnement.239

Bookmakers hors ARJEL en France - fonctionnement ...

Glory Casino Login.763

Glory Casino Login ...