उदयपुर ब्लॉग के लेंटर्न फेस्टिवल (ULF-17) के प्रति उदयपुर के युवाओं की दीवानगी चरम पर – फेस्टिवल 15 को .

Date:

संगीत का जादू बिखेरेगें मशहूर सिंगर पापोन

उदयपुर। उदयपुर वासियों के दिल के करीब रोशनी और रंगारंग से भरपूर उदयपुर ब्लॉग द्वारा आयोजित लेन्टर्न फेस्टिवल रविवार 15 अक्तूबर को शिल्प ग्राम के पास शोर्य गढ़ में होने जा रहा है। फेस्टिवल की रंगीनियों में सुरों का जादू बिखेरने के लिए इस बार बोलीवूड के मशहूर गायक पापोन अपनी लाइव प्रस्तुति देंगे। फेस्टिवल को लेकर युवाओं की दीवानगी का आलम अपने चरम पर है।
उदयपुर ब्लॉग हर वर्ष की तरह इस बार भी लेन्टर्न फेस्टिवल (ULF-17) रविवार को आयोजित होने जा रहा है। लेन्टर्न की रंग बिरंगी रोशनी के बिच इस बार सुरों की गंगा भी बहेगी। बोलीवूड के मशहूर गायक “मोह मोह के धागे” जैसे गानों के फेम पोपान को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। उदयपुर ब्लॉग के संस्थापक डायरेक्टर युवा संजीत चौहान ने बताया कि लेन्टर्न पिछले पांच सालों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। संजीत ने बताया कि इससे होने वाली आय का एक बड़ा हिस्सा सामाजिक कल्याण और ज़रूरतमंदों के बीच समर्पित किया जाता है। इस बार भी इससे होने वाली आय को जरूरत मंदों में ही दान की जायेगी।

पांच साल पहले 300 लोगों के बिच फतहसागर की पाल से उदयपुर ब्लॉग के संजीत और उसके साथ जुड़े कुछ जोशीले युवाओं द्वारा शुरू किया लेन्टर्न फेस्टिवल अब उदयपुर की पहचान बनता जा रहा है। यह फेस्टिवल सिर्फ उदयपुर ही नहीं पुरे प्रदेश में ख्याति पा चुका है जयपुर जोधपुर, कोटा अजमेर बांसवाडा डूंगरपुर के युवा इसमें भाग लेने के लिए आते है . युवाओं को हर वर्ष इस फेस्टिवल का इंतज़ार रहता है।
इस बार रोशनी का यह रंगारंग फेस्टिवल शिल्पग्राम के पास स्थित शोर्य गढ़ में रविवार को शाम 4 से 10 बजे तक के बिच आयोजित होगा। इस बार करीब 6000 लोग इसको देखने पहुचेगें। फेस्टिवल को लेकर उदयपुर ब्लॉग की टीम तय्यारियाँ जोरों पर कर रही है।
रविवार फेस्टिवल की शुरुआत जयपुर के बैंड ष्स्वरागष् की फोक.रॉक और सूफ़ी संगीत के साथ होगी। अंतिम प्रस्तुति के रूप में शहर के कलाकार डीजे कविश भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इन सबके आलावा शाम के चार बजे से ही वहाँ आपको ढेर सारी मस्ती.डांस और म्यूजिक देखने को मिलेगाए इनके साथ आप खाने का मज़ा भी ले पाएँगेए अलग.अलग तरह के कई खाने की स्टाल्स वहाँ आपको सभी तरह के ज़ायके उपलब्ध करवाएगी। कई तरह के गेम्सए क्विज और सेल्फी कार्नर आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे। कई सरप्राइसेज़ भी आपका इंतज़ार करेंगे।

लेन्टर्न फेस्टिवल में प्रवेश करने के लिए अधिकतर पास युवा हाथो हाथ ले चुके है। सशुल्क प्रवेश की मांग लगातार बढती जा रही है। इवेंट के पासेज़ और फेस्टिवल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 7665555028 पर कॉल कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

1xbet real naqd pulni Internetda muzlatishda o’yin aviatori

1xbet veb-saytidagi kundaligi va keyin veb-saytingiz sahifasiga qo'ng'iroq qiling....

1xBet регистрация возьмите должностном веб сайте 1хБет вербовое во кабинет пользователя онлайновый

Непраздничное зеркало 1xBet — сие другой адресок сайта, еликий...

AmourMeet Internet Site Testimonial In 2025 – Free Credits, Prices, Legitimacy

Users enjoy: The women pictures are of high quality...

1xBet скачать на Дроид безвозмездно Аддендум 1хБет APK для Android

Регрессной бирюса лишать надобности бросать мазила у входа возьмите...