मेडिकल कॉलेज खेल : महिला और पुरुष वर्ग में आरएनटी बना चैम्पियन

Date:

उदयपुर . आरएनटीमेडिकल काॅलेज में हुई मेडिकोज इंटर-कॉलेज खेल प्रतियोगिता वर्चस्व में पुरुष और महिला वर्ग की जनरल चैंपियनशिप का खिताब आरएनटी मेडिकल कॉलेज को मिला। काॅलेज के शारीरिक शिक्षा अधिकारी डाॅ. लोकेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि इंटर-कॉलेज मेडिकोज की खेल प्रतियोगिताएं आरएनटी मेडिकल काॅलेज और महाराणा भूपाल स्टेडियम में हुई। पुरुष वर्ग के साथ महिला वर्ग की भी खेल प्रतियोगिताओं में पूर्ण भागीदारी रही।
डाॅ. राठौड़ ने बताया कि पुरुष और महिला वर्ग के लिए क्रिकेट, वाॅलीबाॅल, बास्केटबाल, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, केरम, शतरंज, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, रस्सा कस्सी खेल प्रतियोगिताएं हुई। वर्चस्व 2017 का समापन समारोह कॉलेज के न्यू लेवयर थियेटर में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि काॅलेज के प्राचार्य और निमंत्रक डाॅ. डीपी सिंह रहे। समारोह में डाॅ. राठौड़ ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डीपी सिंह ने अपने उद्बोधन में पुरुष और महिला वर्ग की शानदार भागीदारी की प्रशंसा की और कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इससे हमारा संपूर्ण विकास होता है। समापन समारोह में रेजीडेंट डाॅक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. दीपाराम पटेल एवं महासचिव डाॅ. राजवीरसिंह भी मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बेडमिंटन पुरुष वर्ग और बैडमिंटन महिला वर्ग में में आरएनटी मेडिकल काॅलेज विजेता,पेसिफिक डेंटल काॅलेज उपविजेता रहा। वहीं टेबल टेनिस पुरुष और महिला वर्ग में आरएनटी विजेता और पीआईएमएस उपविजेता रहा।
क्रिकेट में आरएनटी विजेता, गीतांजली मेडिकल काॅलेज उपविजेता, खो-खो में आरएनटी विजेता, पेसिफिक मेडिकल काॅलेज उपविजेता रहा। इसी तरह वाॅलीबाॅल में आरएनटी, पीआईएमएस उपविजेता, फुटबाल में आरएनटी विजेता, पेसिफिक मेडिकल उपविजेता, कबड्डी में आरएनटी विजेता, पीआईएमएस उपविजेता, केरम में पीआईएमएस विजेता, आरएनटी मेडिकल काॅलेज उपविजेता, शतरंज में पीआईएमएस और आरएनटी उपविजेता, महिला शतरंज में पीआईएमएस विजेता और अमेरिकन मेडिकल काॅलेज उपविजेता, रस्सा-कस्सी में अनंता मेडिकल काॅलेज विजेता और पीआईएमएस उपविजेता रहा।
प्लेयर आॅफ टूर्नामेंट महिला वर्ग में आरएनटी की ऐश्वर्या अग्रवाल को मिला। वहीं पुरुष वर्ग में चार खिलाड़ियों के बराबर अंक होने पर चारों खिलाड़ियों को प्लेयर आॅफ टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। इनमें आशीष जैन, दीपक शर्मा, वीरेन सुमित परमार एवं अशोक विश्नोई को प्लेयर आॅफ टूर्नामेंट का खिताब दिया गया।
उदयपुर. मेडिकल कॉलेज खेल प्रतियोगिता में चैम्पियन टीम को ट्रॉफी सौंपते अतिथि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Score $800 50 free spins on lucky koi Added bonus

PostsThe brand new harbors to possess cellular and pc...

Casino tilläg utan insättningskrav Ultimat listan mars 2025

ContentNackdelar – tilläg inte me insättning:Kostnadsfri Casino ExtraBaksida av...