राजसमंद हत्याकांड के बाद उदयपुर में हज़ारों मुस्लिम युवा आये सड़कों पर – नफरत फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ उठाई आवाज़।

Date:

उदयपुर। राजसमन्द में दो दिन पूर्व हुए जधन्य ह्त्या काण्ड और देश में लव जिहाद, गोरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर मुस्लिमों की हो रही ह्त्या व संप्रादियक सोहार्द बिगाड़ नफरत फैलाने वाले संगठनो के विरोध में आज उदयपुर के हज़ारों मुस्लिम युवा सड़कों पर आगये। उदयपुर अंजुमन कमेटी के नेतृत्व में निकाले गए जुलुस के बाद  मुख्यमंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने और आपस में नफरत फैलाने वाले संगठनो के खिलाफ कारवाई। राजसमन्द हत्याकांड में मारे गए युवक के परिवार को मुआवजा व् आरोपित को फांसी की सजा की मांग की गयी है।

दो दिन पूर्व राजसमन्द में शम्भूलाल रेगर द्वारा पश्चिम बंगाल का अधेड़ अफ्राजुल भुट्टा की बेरहमी से मार कर जला दिए जाने और घटना का वीडियो वायरल करने के बाद से ही संभाग ही नहीं देश भर में हत्यारे के खिलाफ आक्रोश फेल गया था। आज जुम्मे की नमाज़ के बाद उदयपुर अंजुमन कमेटी के नेतृत्व में मुस्लिम युवकों द्वारा जुलुस निकाला गया। शहर के हाथीपोल इलाके में जुम्मे की नमाज़ के बाद हज़ारों युवा जमा हो गए और नारे लगाते हुए चेटक होते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुचे। रास्ते भर जुलुस में शामिल युवा नफरत फैलाने वाले संगठनों के विरोध में नारे बाजी करते रहे। बाद में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुचे और बाहर जम कर नारे बाजी की। अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी व् समाज के मोतबिर लोगों ने संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा को ज्ञापन दिया जिसमे कहा गया कि, राजसमन्द में जिस तरह से शम्भूलाल रेगर द्वारा मुस्लिम अधेड़ अफ्राजुल की ह्त्या करने के बाद भड़काऊ भाषणबाजी कर नफरत फैलाने के वीडियो वायरल कर उदयपुर संभाग का साम्प्रदयिक सोहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी व जिस तरह से देश के मुसलामानों को चेलेंज दे कर भड़काया गया है उससे मुस्लिमों में रोष व्याप्त है। देश में ऐसे संगठन है जो इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रहे है यह संगठन मेवाड़ और राजस्थान में भी सक्रीय है अतः इन नफरत फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ कारवाई की जाय। इसके अलावा अंजुमन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में मुख्य मंत्री से मांग की है कि आरोपी शम्भूलाल रेगर के खिलाफ चालान जल्द पेश किया जाय कोर्ट की कारवाई फास्ट ट्रेक  में चला कर फांसी की सजा दिलवाई जाय। मृतक अफ्राजुल के परिजनों को ५० लाख का मुआवजा दिलवाय जाय। साथ ही जो संगठन नफरत की राजनीति कर देश का माहोल खराब कर रहे है आये दिन मुस्लिमों की हत्याएं कर देश में भय और डर का माहोल पैदा कर रहे है उन पर प्रतिबन्ध लगाया जाय।

इस दौरान अंजुमन कमेटी के सदर खलील मोहम्मद, सेक्रेटरी रिजवान खान।  नायब सदर मुनव्वर अशरफ खान, जॉइंट सेक्रेटरी वकार अहमद सहित कई मुस्लिम मोतबिर लोग मोजूद थे। जुलुस के दौरान पुलिस बल पूरी तरह मुस्तेद  रहा।  एडिशनल एसपी सुधीर जोशी सहित सभी थानों के थाना अधिकारी पुरे जाब्ते सहित मोजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Greatest Free Spins Online casinos within the Southern Africa 2025

PostsPut ten, Fool around with 40, 60 Free Spins...

Greatest Southern African 100 percent free Spins No-deposit Incentives 2025

ArticlesIgnition Gambling establishmentLearn wagering standardsTotally free Revolves No deposit...

Mamma Mia Madison Peacock position large winnings ! Position Demo and you can Review Betsoft Gaming

BlogsBig-screw pokie 100 percent free revolves No Gambling No-Lay...