एनकाउंटर 18 के नाम पर खेल गाँव में होने जारही है लूट की नोटंकी – जनता और खिलाड़ियों के साथ हो रहा है धोखा ?

Date:

उदयपुर। एनकाउंटर 18 के नाम की रेसलिंग नोटंकी से उदयपुर की जनता को लूटने की तय्यारी पूरी की जाचुकी है। इस लूट की नोटंकी में साथ दे रहे है उदयपुर के खेल अधिकारी जिन्होंने शहर के खिलाड़ियों का खेल गाँव इन एनकाउंटर 18 वाले व्यवसाइयों को बेच दिया है। इस पुरे व्यावसायिक खेल में हर तरह से नुकसान शहर के खिलाड़ियों का ही होना है। सबसे पहले तो इस रेसलिंग नोटंकी की स्वीकृति भी ली है या नहीं ? अगर ली भी है तो पूरी तरह से व्यावसायिक गतिविधि जिसका टिकिट 500 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक रखा गया है एसी व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति इन खेल अधिकारियों ने दे खेल गाँव में कैसे दे दी? खेल गाँव को पहले तो एक-एक लाख रूपये की मेंबरशिप में सिर्फ शहर के ख़ास लोगों के हवाले कर दिया और अब उसके बाद एनकाउंटर 18 जैसी नोटंकी रेसलिंग आयोजित करवाई जा रही है, जिसका खामियाजा पूरी तरह से शहर के खिलाड़ियों को ही उठाना पडेगा। क्यूँ कि इस नाटकीय मेले के बाद खेल गाँव का जो नुक्सान होगा उसकी भरपाई कोन करेगा। रसूखदार और ख़ास लोगों को फायदा पहुचाने के लिए करवाए जारहे इस एन्काउंतर 18 जो सिर्फ स्मार्ट सिटी की जनता और स्मार्ट सिटी के खिलाड़ियों के साथ एक छलावा भर है। आयोजक इस रेसलिंग नोटंकी को पेश तो एक फेशन शो की तरह कर रहे है लेकिन इन्होने इसको दर्शाया एक खेल की तरह है जबकि सर्व विदित है कि wwe की तर्ज़ पर खेली जाने वाली यह नोटंकी सिर्फ एक पम्पिंग शो भर है इससे ज्यादा कुछ नहीं, जिसको देखने के बाद यक़ीनन 500 से 10000 रूपये खर्च करने वाले दर्शक खुद को ठगा महसूस करने वाले है ।
जिस खेल गाँव को असली खिलाड़ियों को आगे बढाने के लिए जैसे तैसे जनता के पैसों से सरकार ने बनाया गया उसको खेल के जिम्मेदार लोग इन खेल के नाम पर नोटंकी करने वालों को बेचने की शुरुआत कर रहे है। इस कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए। आम आदमी वहां जाने की सोच भी नहीं सकेगा ना ही खिलाड़ी खेल गाँव तक जा सकेगें एक बार उदयपुर की जनता को और शहर के खिलाड़ियों को खेल अधिकारियों और उदयपुर के प्रशासन से सवाल जरूर पूछना चाहिए कि खेल गाँव जिसको सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बनाया जारहा है जहाँ जनता के खून पसीने की कमी का पैसा लगा कर बनाया जारहा है वहां एसी व्यावसायिक नोटंकी क्यूँ आयोजित की जारही है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Çevrimiçi Casino

Çevrimiçi Casino Çevrimiçi Casino, çevrimiçi kumarhane ve bahis tutkunlarına geniş...

MostBet Casino Promosyonlar ve Promosyonlar: Türkiye’de faaliyet gösteren Bahis severler İçin Tam Fırsatların Eksiksiz Analizi

MostBet Casino Promosyonlar ve Promosyonlar: Türkiye’de faaliyet gösteren Bahis...

Jouez à la machine à sous Lucky Neko Gigablox

Lucky Neko Gigablox est un titre qui a du...

Uzun Vadeli Yatırımlar için Akıllı Seçimler Yolu

Uzun Vadeli Yatırımlar için Akıllı Seçimler Yolu Uzun Vadeli Yatırımların...