शहर में = यातायात जाम नहीं हो रहा है काम .

Date:

उदयपुर . इन दिनों उदयपुर शहर की सबसे बड़ी समस्या है यातयात जाम रहने की। एक बार कोई दुपहिया या चारपहिया वाहनधारी अन्दरूनी शहर में घुस गया तो मानो उसका कम से कम आधा घंटा बर्बाद हो जाएगा। ऐसे में डिजल पेट्रोल के साथ कई बार वाहनों की टक्कर भी हो जाती है। आपको बता दे कि यह सभी हो रहा है करीब पंद्रह दिन पूर्व उदियपोल क्षेत्र में बीच सड़क में हो रहे एक नाला निर्माण की वजह से । इसकी वजह से पूरा का पूरा ट्राफिक डायवर्ड किया जा रहा है और उन सकरी गलियों से वाहन निकल रहे है जहां पर दो वाहन भी आमने सामने से आए तो जाम लग जाता है। इस वजह से राहगीरों और पर्यटकों को काफी पेरषानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिम्मेदार पूरी तरह से लापरवाह बने हुए है। जहां उन्हें दिन रात लगकर इस नाला निर्माण को पूरा करवाते हुए खासोआम को राहत देनी चाहिए हैं, वहीं दो दिनों से यहां पर काम पूरी तरह से रूका हुआ है। बुधवार को मौके पर देखा और पूरी स्थिति का जायजा लिया। लेकिन यहां पर न तो कोई मजदूर काम कर रहा था नहीं कोई जिम्मेदार वहां मौजूद था जो यह बता सके की आखिर काम क्यूं रूका हुआ है। सबसे बड़ी बात जहाँ काम चल रहा है वही पर नगर निगम के निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी की होटल है और पारस सिंघवी भी वही पर ऑफिस भी इसके बावजूद काम इतने धीमी गति से चल रहा है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Lifeless otherwise Live Position Review inferno 120 free spins on the Gamblizard Summer 2025

ContentInferno 120 free spins | Gameplay Evaluation: Ideas on...

Bubble Fad position

PostsFeaturesGambling enterprises that have Bubble Trend reputation accepting somebody...