राजस्थान में मानसून ने दी दस्तक – उदयपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश .

Date:

राजस्थान में लंबे समय से चल रहे मानसून के इंतज़ार के बाद बुधवार को प्रदेश में मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी। प्रदेश में बुधवार को सुबह पांच बजे से ही तेज बारिश के दौर के बाद जिले में मानसून सक्रिय हो गया। इस दौरान राजस्थान के कई जिलो में कहीं मूसलाधार बरसात हुई तो कहीं रिमझिम बारिश ने पूरे प्रदेशभर का तापमान बदल दिया।

बुधवार को मानसून का इंतज़ार खत्म हुआ और लोगो ने राहत की सांस ली। राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत सीकर, बांसवाड़ा, झुंझुनू, गंगानगर समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मानसून ने एक साथ दस्तक दी और इंतज़ार खत्म किया

बारिश ने शहरों को तरबतर कर दिया, वही शहर के भीतरी छोर में सडक़ पर पानी बह निकला। कई इलाकों में तो कमर तक पानी भर गया जिससे आवागमन बाधित हो गया। प्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों मे भी अच्छी बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे। लम्बे इंतजार के बाद पूरे प्रदेश में सुबह से बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है। बांसवाड़ा में करीब दो घण्टे तक हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए। बारिश होने से आमजन को गर्मी व उमस से राहत मिली। वहीं बारिश होने से आमजन को भी गर्मी से राहत मिली।

इस दौरान राजधानी जयपुर में मानसून की पहली बारिश का लोगों ने पहली बारिश जमकर आनंद लिया। सुबह करीब चार बजे आसमां में काले बादल छाए और कुछ ही देर में बरसात भी प्रारम्भ हो गई जो शाम आठ बजे तक चलती रही। पिछले दो दिनों से आमजन को गर्मी से तपाने के बाद इन्द्र देव ने मूसलाधार बारिश कर लोगों को राहत दी। मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Join the women seeking women 99 community now

Join the women seeking women 99 community nowAre you...

How to find the right hookup sex site

How to find the right hookup sex siteWhen it...

Find your perfect bbw asian date today

Find your perfect bbw asian date todayLooking for a...