4 अगस्त को चारभुजा से शुरू होकर 30 सितंबर को अजमेर पहुंच थमेगा राजे का चुनावी रथ

Date:

विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने चुनावी रथ में सवार होकर प्रदेश के सभी संभागों का दौरा करेंगी। यह यात्रा 4 अगस्त को उदयपुर के चारभुजा मंदिर से शुरू होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रा के पहले दिन राजसमंद में करीब 2 लाख लोगों की भव्य जनसभा होगी। इसके बाद यात्रा जिन विधानसभा क्षेत्रों में भी जाएगी वहां सभी जगह जनसभा होगी। इसमें प्रत्येक जनसभा में कम से कम 25 हजार लोगों को शामिल करने का लक्ष्य तय किया गया है। यात्रा के स्वागत प्वाइंट पर भी 2 हजार कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। जिस विधानसभा में यात्रा निकलेगी, वहां के 200 मोटर बाइक सवार कार्यकर्ता यात्रा की अगुवानी करेंगे। यात्रा 40 दिनों में पूरी होगी और इसमें 4 बार ब्रेक लिए जाएंगे। सुराज गौरव यात्रा के साथ ही लोकसभा क्षेत्र में सांसद उपयात्रा भी निकाली जाएंगी। केंद्रीय नेताओं की भी यात्रा में भागीदारी रहेगी।
ऐसे चलेगा राजे का रथ
उदयपुर संभाग के बाद राजे का रथ भरतपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर और आखिर में अजमेर पहुंचेगा। बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में राजे के रथ यात्रा के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए अहम बैठक हुई। इस बैठक के बाद सरकार ने गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, यूनुस खान को यात्रा की तैयारियों के लिए राजसमंद भेज दिया।
जायजे के लिए सीएमआर पहुंचा रथ
सुराज गौरव यात्रा के लिए जिस रथ में मुख्यमंत्री निकलेंगी, उसे बुधवार को सिविल लाइन्स के बंगला नम्बर 8 में लाया गया। राजे, यूनुस खान, हाऊसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह भी साथ में रहे। राजे के रथ के रूप में तैयार की जा रही इस बस को तमाम सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि यह यात्रा पूरी तरह पार्टी की होगी, सरकारी नहीं होगी। यात्रा के बीच में विधानसभा सत्र के दौरान कुछ समय का ब्रेक भी लिया जाएगा।
एंटीइनकमबेंसी से निपटने के लिए यात्रा
पांच साल पहले राजे ने प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस के खिलाफ एंटीइनकमबेंसी को भुनाने के लिए उदयपुर के चारभुजा मंदिर से सुराज संकल्प यात्रा निकाल थी। माना जा रहा है कि इस बार वे अपनी सरकार के खिलाफ एंटीइनकमबेंसी को खत्म करने के लिए यात्रा निकाल रही हैं। भाजपा को सत्ता में वापसी करवाने में उदयपुर संभाग की अहम भूमिका रही है। साल 2008 में इस संभाग पर कांग्रेस का कब्जा रहा।
ये रहेगा सुराज यात्रा कार्यक्रम
 4 अगस्त को अमित शाह करेंगे यात्रा रवाना, दो लाख की जनसभा होगी
 40 दिनों में यात्रा होगी पूरी
 40 दिनों में चार बार ब्रेक लिए जाएंगे
 4 से 10 अगस्त तक उदयपुर संभाग में यात्रा
 भरतपुर संभाग में 16,17, 19 व 20 अगस्त को
 जोधपुर संभाग में 23 से 29 अगस्त तक
 बीकानेर संभाग में 2 से 7 सितंबर तक
 कोटा संभाग में 10 से 13 सितंबर तक
 जयपुर संभाग में 16 से 20 सितंबर तक
 अजमेर संभाग में 23, 24 और 26 से 30 सितंबर तक
 सुराज गौरव यात्रा के दौरान लोकसभा क्षेत्र में निकलेंगी सांसद उपयात्रा
 15 चयनित कार्याकर्ता पूरी यात्रा में साथ रहेंगे
 100 युवा कार्यकर्ता भी साथ रहेंगे
 संभाग स्तर पर केंद्रीय नेताओं की भी रहेगी यात्रा में भागीदारी
 हर जन सभा में कम से कम 25 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य
 स्वागत प्वाइंट पर 2 हजार से ज्यादा लोग रहेंगे  यात्रा के आगे संबंधित विधानसभा के 200 बाइक सवार चलेंगे
 जिन कस्बों व शहर से गुजरेंगी वहां महिला कार्यकर्ता बनाएंगी कमल के फूल की रंगोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Huge Kahuna Reef 3 Free online games and you can Totally free Coordinating Games Online game away from Shockwave com

ContentOnline Online gameDestin waterpark retains 'world's largest swim lesson'...

Reseña Casino MyBet Sin bonificación de depósito de su tragamonedas Mega Joker Ecuador RTP: 99 %

ContentCasino MyBet Sin bonificación de depósito: Joker Jewels HotLista...