उदयपुर | स्पाइसजेट की उदयपुर से बेंगलुरू जाने वाली फ्लाइट एक मार्च से बंद होने जा रही है। फ्लाइट एसजी 726 बेंगलुरू से दोपहर 12.10 बजे उड़कर अपराह्न 3.05 बजे उदयपुर पहुंचती थी और यहां से 3.40 बजे उड़ान भरकर 5.35 बजे बेंगलुरू पहुंचती थी। यह फ्लाइट बंद हाेने से उदयपुर की दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी में कमी आएगी। साथ ही उन सैकड़ों लोगों को नुकसान होगा जो व्यापार, शिक्षा और रोजगार के सिलसिले में बेंगलुरू में रहते हैं और उनका उदयपुर आना-जाना लगा रहता था। हालांकि इंडिगो की 6-ई-968 फ्लाइट नियमित रूप से चलेगी। यह बेंगलुरू से अपराह्न 3.10 बजे रवाना होकर शाम 5.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी और उदयपुर से शाम 6 बजे रवाना होकर रात 8.10 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी। समर शिड्यूल में स्पाइसजेट और अन्य एयलाइंस वापस बेंगलुरू के लिए उड़ान शुरू कर सकती हैं, क्योंकि इस रूट पर एयरलाइंस को अच्छा रिस्पान्स मिल रहा हैं।

Previous articleअंधविश्वास की जानलेवा तस्वीर : बेटा करवाता रहा झाड़-फूंक, मानसिक बीमार पिता ने रात को कुल्हाड़ी से पत्नी व दो पोतियों पर किया ताबड़तोड वार, चीखने का भी नहीं मिला मौका
Next articleक्या शहर में जंगल राज चल रहा है – बैखोफ हमलावरों ने बेकसूर युवक को पीट पीट कर किया अधमरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here