डूंगरपुर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के पहले दिन भाजपा नेता और अधिकारियों क बिच कहासुनी. || Wagad Post Bulletin || 26-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – आसपुर से डुंगरपुर जाने वाले मार्ग पर फैला गंदा पानी, राहगीर हो रहे है परेशान

खबर 2बिछीवाड़ा थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता लगी हाथ

खबर 313 लाख 12 हजार 610 मतदाता चुनेंगे गांवों की सरकार , 10 दिसंबर को मिल जाएंगे जिला प्रमुख 198 पंचायत समिति जिले में दूसरी बार बनेगी महिला जिला प्रमुख और प्रधान

खबर 4अवैध गांजा परिवहन करते हुए दो अभियुक्त को नाकाबंदी तोडकर भागते हुए  किया गिरफ्तार

खबर 5डूंगरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से आज से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाजव्यापारी और अधिकारियों के बीच में काफी देर तक हुयी  कहा सुनी

खबर 6रोजगार छीन लेने और बिना सैलरी दिए निकालने पर सविदा कर्मियों ने जमकर जताया विरोधछह माह से नहीं दिया वेतन

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – आसपुर से डुंगरपुर जाने वाले मार्ग पर फैला गंदा पानी, राहगीर हो रहे है परेशान

Udaipur. आसपुर से डुंगरपुर जाने वाले मार्ग पर नाली जाम होने से सड़क पर गंदा पानी फैला हुआ है। इससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी के पास घरों के गन्दे पानी की निकासी नहीं होने व पानी मेन रोड पर बहने से रोड़ पर बड़े खड्डे होने से एक्सीडेंट होने का भय बना हुआ है | हर समय पानी रहने की वजह से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। नाली के पानी से दुर्गंध उठने से आसपास के लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। आसपुर से डुंगरपुर जाने वाले मार्ग पर सुबह से लेकर देर रात तक आवागमन का दबाव बना रहता है। इस मार्ग से छात्र-छात्राओं, अन्य लोगों के साथ ही आला-अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। पानी के बीच से धीमी रफ्तार में लोग निकल रही है। वहीं कई वाहन सवार तेज रफ्तार में पानी के बीच से वाहनों को निकाल रहे हैं, जिससे मार्ग पर आवागमन करने वालों के कपडे ख़राब हो जाते  है। इसको लेकर लोगों में आएदिन किचकिच हो रही है। मुहल्लावासियों ने बताया कि पानी से बदबू आने से जहां संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है, वहीं मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो रही है। 

खबर 2 – बिछीवाड़ा थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता लगी हाथ

Udaipur. डुंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक आइसर ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक से 20 लाख कीमत की शराब बरामद की है। बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबिर के जरिये रतनपुर बॉर्डर होकर शराब तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई तो इस दौरान एक आइसर ट्रक को रोककर तलाशी ली .ट्रक में अवैध शराब भरी हुई थी जिस पर पुलिस ने ट्रक से 280 शराब के कार्टन बरामद किए । वही चालक को गिरफ्तार किया । जब्त शराब की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है।

खबर 3 – 13 लाख 12 हजार 610 मतदाता चुनेंगे गांवों की सरकार , 10 दिसंबर को मिल जाएंगे जिला प्रमुख 198 पंचायत समिति जिले में दूसरी बार बनेगी महिला जिला प्रमुख और प्रधान

Udaipur. इस बार पोलिंग बूथ में दो ईवीएम मशीन होंगी । जिसमें एक पंचायत समिति सदस्य और दूसरी में आखिरकार 27 जिला परिषद और 198 जिला परिषद सदस्य के लिए वोटिंग होगी । पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव का मतगणना का  8 दिसंबर को कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है ।  विजेता प्रत्याशी 10 दिसंबर को प्रधान अधिसूचना 4 नवंबर को जारी होगी । डूंगरपुर और जिला प्रमुख का चयन करेंगे । इसमें चार चरणों में 10 पंचायत समितियों अगले दिन उप जिला प्रमुख और उप जिला के चुनाव होंगे । पहले चरण में 23 नवंबर प्रमुख चुने जाएंगे । इससे पहले 4 से 9 नवंबर को डूंगरपुर , दोवड़ा , आसपुर और साबला तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी पंचायत समितयों के लिए मतदान होगा । आवेदन भर सकेंगे । वहीं नाम वापसी का दूसरे चरण में 27 नवंबर को सीमलवाड़ा , मौका 11 नवंबर तक रहेगा । चुनाव चिन्ह भी गलियाकोट और चिखली के लिए वोट पड़ेंगे । इसी दिन जारी होंगे । वैसे जिला परिषद और तीसरे चरण में एक दिसंबर को विलिवाड़ा पंचायत प्रधान के लिए लॉटरी की प्रक्रिया और झौथरी के लिए और चौथे चरण में 5 ,,,21 दिसंबर 2019 को पूर्ण हो गई थी ।  दिसंबर को सागवाड़ा पंचायत समिति सदस्यों का बाद कोर्ट में मामला विचाराधीन  था और फिर और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव होंगे । कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव नहीं हो पाए इसके तहत जिले की 353 ग्राम पंचायतों में थे । जिलेभर में वर्ष 2011 की जनसंख्या के कुल 1175 पोलिंग बूथ बनाए गए है ।इस गणना के  अनुसार 13 लाख 12 हजार 610 मतदाता है ।

खबर 4 – अवैध गांजा परिवहन करते हुए दो अभियुक्त को नाकाबंदी तोडकर भागते हुए किया गिरफ्तार

Udaipur. अवैध गाजा परिवहन करते हुए दो अभियुक्त को नाकाबंदी तोडकर भागते हुए गिरफ्तार किया |  नाकाबंदी दौरान डूंगरपुर की तरफ से एक कार जी जे 01एच जी -3785 तेज गति से आती हुई नजर आई | जिसको मन थानाधिकारी मय जाब्ता ने कार को हाथ का ईशारा देकर रुकवाया तो कार चालक ने पुलिस जाब्ता को बावर्दी देखकर नाकाबंदी तोडकर सीमलवाडा की तरफ भागने लगा | पलिस ने पीछा कर गैजी पेट्रोल पंप के पास जीप को कार के कार को रुकवाया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| पूछताछ के दौरान आरोपी ने नाम मेहदी हूसैन पिता कालू भाई मुल्तानी निवासी चॉद टेकरी मोडासा और कार में बैठै अन्य व्यक्ति ने अपना नाम परवेश शैख पिता अमान उल्ला शेख रसुला बाद सोसायटी निवासी मोडासा टाउन बताया | कार चालक को कार भगाने का कारण सख्ती से पूछा तो उसने कार के पीछे डिक्की में गाजा होना बताया | कार की तलाशी लेने पर पीछे डिक्की मे रखे दो प्लास्टीक की पीले रंग की मटमेली थेली मे गाजा  पाया गया | जिसका वजन करने पर 3 किलो 900 ग्राम वजन पाया गया | जो कि बांसवाड़ा से लाना बताया | पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उच्चाधिकारीयो के निर्देश पर एसएचओ साकरचंद थाना वरदा को अनुसंधान के लिए सौपा |

खबर 5डूंगरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से आज से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाजव्यापारी और अधिकारियों के बीच में काफी देर तक हुयी  कहा सुनी

Udaipur. डूंगरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से आज से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज हुआ | सरकार की ओर से अभियान को लेकर अजमेर से विशेष ड्यूटी पर लगाए गए फूड इंस्पेक्टर व डूंगरपुर तहसीलदार की टीम ने शहर के कई मिठाइयो, घी व तेल की दुकानों पर जाकर अभियान के तहत खाद्य पदार्थो की सेम्पल लिए | टीम ने कलेक्ट्रेट मार्ग पर स्थित मिठाई की दुकानों से मिठाई, पनीर के सेम्पल लिए तो वही इंडस्ट्री एरिया में एक ऑयल फेक्ट्री से तेल के सेम्पल भी लिए | इसी दौरान व्यापारी और अधिकारियों के बीच में काफी देर तक कहा सुनी हो गई जिसके बाद अधिकारियों को पुलिस की सहायता से सैंपल लेना पड़ा। वही व्यापारी पंकज जैन का कहना है 1 महीने पहले भी मेरे फैक्ट्री में से सैंपल लिया गया था जिसकी अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है और चुनाव को देखते अभियान के तहत मुझे विपक्ष द्वारा टारगेट किया जा रहा है। अजमेर से आये फूड इंस्पेक्टर ने बताया की आज से अभियान का आगाज हुआ है जो की 14 नवम्बर तक चलेगा | उन्होंने बताया की अभियान के आगाज के साथ ही सेम्पलिंग का काम शुरू कर दिया गया है डूंगरपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर भी खाद्य पदार्थो की सेम्पलिंग ली जायेगी और त्योहारी सीजन में उपभोक्ता को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले की इसकी सुनिश्चितता तय की जायगी |

खबर 6रोजगार छीन लेने और बिना सैलरी दिए निकालने पर सविदा कर्मियों ने जमकर जताया विरोधछह माह से नहीं दिया वेतन

Udaipur. मेडिकल कॉलेज  में सविदा पर कार्यरत  वार्ड बॉय, स्वीपर व गार्ड परेशान . छह माह से वेतन दिए बिना ही रविवार को इन्हें  नौकरी से निकाल दिया गया जिसके बाद अब इनके सामने रोटी रोजी के लिए काफी संकट खड़ा हो गया . रोजगार छीन लेने से और बिना सैलरी के दिए निकालने का सविदा कर्मियों ने जमकर विरोध जताया। मेडिकल कॉलोज के माध्वध प्लेसमेंट एजेंसी की ओर से लगाए सविदा कर्मीयो को एजेन्सी की ओर से पिछले छह माह से वेतन का भुगतान नही किय गया है। जिसपर सविंदाकर्मीयों वेतन की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व विधायक को ज्ञापन के देकर कई बार उन्हें अपनी समस्या बताइए है। फिर भी बेरोजगार हुई संविदा कर्मियों की परेशानी का अभी तक हल नहीं निकाला गया। इसके बाद मेडिकल कॉलोज की ओर से २३ अक्टूबर को एक आदेश जारी किया गया। जिसमें यह सभी सविदाकर्मीयों को २५ अक्टूबर से  इनकी कोविड़ सेंटर सेवा समाप्त कर दी गई। जिसको लेकर सभी सविदाकर्मी थाना स्थित मेडिकल प्रधानाचार्य के पास गए और बकाया सैलरी देने की मांग की।

_______________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – 

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Login

Win Diggers Casino has actually simply presented a boosted...

Win Diggers Online Casino Frequently Asked Questions: Ultimate Overview for UK Players

Invite to Win Diggers Gambling establishment, a preferred on-line...

YouTube: The World’s Leading Video Platform

YouTube is the largest video-sharing platform in the world,...

Reasons to Pick Victory Diggers Gambling Enterprise?

Easy navigation, numerous coupons and a big choice of...