एक माह में 1500 से अधिक विद्यार्थी शैक्षणिक, कौशल विकास, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से हुए लाभान्वित

Date:

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं के लिये आयोजित शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत् एक माह के समर कैम्प में 1500 से अधिक विद् शैक्षणिक, कौशल विकास, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड कर लाभान्वित हुए। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा विद्याभवन सोसायटी के सहयोग से आयोजित इन शिविरों 300 विद्यार्थियों  ने उदयपुर के विद्या भवन में आवासीय कैम्प तथा 1200 विद्यार्थीयों ने आगुचा, चित्तौड़गढ़, दरीबा, देबारी, जावर व पंतनगर के गैर आवासीय कैम्प में  भाग लिया।  कैम्प में  60 प्रोजेक्ट अध्यापकों के साथ-साथ आइसर मोहाली, आइसर पुण, तथा ि् विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों से आये 80 वालंटियर इन विद्यार्थियों के साथ जुडकर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। विद्या भवन के साधन सेवी और हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारी तथा सम्बंधित विशेषज्ञों ने भी कैम्प की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग दिया।

कैम्प में विद्यार्थियों को  विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी पढ़ने-लिखने के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भग ेे अवसर मल। समापन समारोह  में विद्यार्थियों ने पूरे माह में सीखी विभिन्न चीजों की  प्रदर्शिनी एवं प्रस्तुति की और अपने अनुभव अतिथियों से साझा किये। समापन समारोह के  मुख्य-अतिथि चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर – हिन्दुस्तान जिंक प्रवीण शर्मा,, विशिष्ट- अतिथि हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स वी. जयरमन, प्रेसीडेंट विद्या भवन अजय मेहता, सी एस आर हेड अनुपम निधि, प्रीति मिश्रा,  निदेशक विद्या भवन ि्ा ंद्भ केंद्र थे। अपने घर से एक माह दूर रहे विद्यार्थी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की उन्हे कैम्प से वापिस घर नहीं जाना है। उन्होंने बताया की यहाँ होने वाले ग्रुप-वर्क से समझ में आया और यहाँ की एक विषय की डेढ़ घंटे की कक्षा भी कम है। प्रवीण शर्मा ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की आप अभी में बहुत कुछ करने की क्षमता है यदि आप अपने लक्ष्य त करे डटे रें

जिंक स्पोर्ट्स कांपलेक्स जिंक स्मेल्टर,  देबारी  में  आयोजित समापन समारोह में देबारी जिं़क स्मेल्टर के यूनिट हेड मानस त्यागी,  मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा,  सहायक निर्देशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार टांक,  मावली सी बी ई ओ विनोद सुथार, कुराबड ए सी बी ई ओ   भीम जी मीणा, यूनियन लीडर मांगीलाल  अहिर,ग्राम ंचाय जिंक ्मल्ट उपसपंच  दू्हे सिंह   तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी प्रकार जावर के डीएवी विद्यालय में समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें जावर के इंजीनियरिंग विभाग प्रमुख डीके यादव, एचआर हेड दीपक गखरेजा एवं यूनियन के महासचिव लालूराम मीणा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Arrolamento buffalo Bônus criancice giros acostumado sem casa Casino Tropez Análise 2025 Segure seus ganhos

ContentBuffalo Bônus: Casino Tropez RevisãoPromoções infantilidade Rodadas Gratis em...

ten Finest critical link A real income probability of profitable Marco Polo To your web Roulette Sites 2025

PostsMaking Barbie Toy Swimming pool? Greatest Publication! | critical...

What could be the selling point of dating an older man?

What could be the selling point of dating an...

Southern area Fl Brazilian seasons $1 deposit Event

BlogsSeasons $1 deposit - We inform you the newest...