ऐश के ‘मोटी’ होने की चर्चा!

Date:

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने खुलासा कर दिया है कि वो भी कांस फिल्म फेस्टिवल में जाएंगी। फेस्टिवल में वो कैसी लगेंगी, क्या पहनेंगी को लेकर पिछले दिनों हर जगह काफी गर्म बहसें चल रही थीं।

ऐश्वर्या इस फेस्टिवल में 11वीं उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर रही हैं। ऐश वहां लोरिएस पेरिस (Loreal Paris) के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर एड्स के खिलाफ लड़ने के लिए कुछ फंड इकट्ठा करने की भी कोशिश करेंगी। ऐश वहां amfAR (The American Foundation for AIDS Research) द्वारा आयोजित चैरिट डिनर पार्टी में हिस्सा लेंगी। ये पार्टी 24 और 25 मई को होने की उम्मीद की जा रही है।

ऐश्वर्या ने कहा था कि, “ग्यारह शानदार साल… अभी तक की यात्रा उल्लेखनीय और वास्तव में यादगार रही। इस साल, मैं विशेष रूप से एक महत्वपूर्ण कारण से वहां जा रही हूं, मैं वहां amfAR डिनर में हिस्सा लूंगी, ताकि एड्स के खिलाफ लड़ने के लिए कुछ पैसे जुटाने की मदद कर सकूं।”

इन सबसे अलग कई ऐसे लोग भी हैं जो ऐश के मां बनने के बाद बढ़े वजन के बारे में बातें करते रहे हैं। याद है कैसे करिश्मा कपूर ने ऐश पर निशाना साधते हुए एक डेली न्यूजपेपर से कहा था कि, “कुछ महिलाएं अपनी गति से वजन कम करना पसंद करती है, तो यह ठीक है?” करिश्मा ने जाहिर तौर पर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद अपना वजन 23 किलोग्राम तक घटा चुकी हैं।

लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो ऐश का समर्थन करते हैं और पूर्व मिस वर्ल्ड की निंदा करने वालों की आलोचना करते हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता ने लोगों और मीडिया की भर्तसना की थी जिसने ऐश्वर्या राय बच्चन के बढ़े वजन को लेकर हंगामा मचा रखा था। उन्होंने कहा था कि, “आपको कोई हक नहीं है कि आप ऐश्वर्या जैसी औरत पर कोई कमेंट करें, जो प्रेग्नेंसी के दौरान कठिन परिस्थितियों से गुजरी हो। मेरा वजन नहीं बढ़ा क्योंकि मैं प्रेग्नेंसी के दौरान योगा करती थी, लेकिन ये एक निजी पसंद है जो कि ऐश के मामले से कोई ताल्लुक नहीं रखता। इसलिए किसी भी तरह के अनुमान लगाने से बचें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Cleopatra II Slot machine Opinion Enjoy slot games Monopoly Game On the web Free

Which selection of harbors (you will find loads of...

Rubiks-zauberwuerfel de 46 ähnliche Websites zu Rubiks-zauberwuerfel

ContentBegrüßenswert within ihr Verbunden Spielothek bei StarGames.de!4-shop.de - Offroad,...

Individualized Slot machine Software Personalized Marco Polo slot machine Brandable Ports Target Diary

PostsGreatest Online casinosTotally free Harbors which have Added bonus...

Slot Machine Gratis Verbunden Vortragen Ohne Eintragung

ContentFreispiele and BonusrundenScatter-ZeichenAutomatenspiele gratis exklusive Anmeldung vortragen Boni, genau so...