तीन पिस्टलों सहित तीन गिरफ्तार

Date:

उदयपुर, । शहर के हाथीपोल एवं अम्बामाता थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ३ पिस्टल व ३ जिंदा कारतूस बरामद किये।

जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के निर्देश पर अवैध हथियार व अपराधों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर हाथीपोल थानाधिकारी गोवर्धनलाल खटीक, कांस्टेबल रज्जाक, जगदीश चालक मांगीलाल मय जाप्ता चेटक पहाडी स्टेण्ड पहुंचे। जहां पुलिस को देख भागने पर बदमाश को धरदबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से देशी पिस्टल मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम देबारी निवासी चमन (३२) पुत्र नाथूलाल गायरी बताया। अभियान के दौरान टीम ने हाथीपोल क्षेत्र चमनपुरा रोड पर पैदल जा रहे व्यक्ति को रोक तलाशी ले पर उसके पास देशी पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम सिलावटवाडी निवासी माजिद (२५) पुत्र नूर मोहम्मद बताया। इस पर टीम ने हथियार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। इसी तरह अम्बामाता थानाधिकारी रणमल, एएसआई माधो सिंह, कांस्टेबल राघवेन्द्र, अर्जुन मय टीम ने गश्त के दौरान पुलिस को देख भागते व्यक्ति को धरदबोच कर तलाशी में उसके कब्जे से देशी रिवाल्वर व ३ जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम गांधी नगर मल्लातलाई निवासी रहमान खां पुत्र छुट्टन खां बताया। पुलिस ने हथियार जब्त कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। रहमान के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास के प्रकरण दर्ज है। प्रारंभिक पूछताछ में रहमान ने बरामद हथियार फतहनगर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सलीम उर्फ़ टीटू से डेढ वर्ष पूर्व साढे पांच हजार में खरीदना बताया। जबकि आरोपी चमन ने दो दिन पहले २५ हजार में तथा माजिद ने गत दिनों २० हजार में मल्लातलाई निवासी अशरफ पुत्र सैय्यद इकराम से खरीदने की जानकारी दी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिनसे और भी हथियार बरामद होने एवं वारदाते खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Casinos en ligne France 2025

Le marché des jeux d'argent en ligne en France...

How to get started on a tranny website

How to get started on a tranny websiteIf you're...

Opomba igralnice MoonWin: Najboljše igre, bonusi in podpora

Nova igralnica poudarja varnost z uporabo najnovejših tehnologij kodiranja...