विद्या भवन ऑडिटोरियम में हुआ अध्यापकों का सम्मान

Date:

उदयपुर, विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केन्द्र द्वारा उदयपुर की बस्तियों के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक के सम्मान में समारोह का आयोजन विद्या भवन ऑडिटोरियम में किया गया। ४९ विद्यालयों में क्वेस्ट परियोजना के अंतर्गत बच्चो के गणित व हिन्दी विषयों की उपलब्धि स्तर में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

समारोह के आंरभ में विद्या भवन के अध्यक्ष रियाज तहसीन ने स्वागत भाषण में बताया कि विद्या भवन का अपने स्थापना काल से उदेश्य रहा है कि शिक्षा का सार्वजनिकरण हो और आमजन को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो। आज से अस्सी वर्ष पूर्व यहां समतामूलक समाज की रचना का विचार सामने रख गया । डेल प*ाउण्डेशन के सहयोग से आस पास की बस्तियों के ५५ स्कूलों में विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केन्द्र द्वारा शिक्षा के सार्वजनिकरण की दिशा में प्रयास किए जा रहे जिसे और बडे स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में संभागीय संस्कृत शिखा अधिकारी भगवती लाल सुखवाल, गिर्वा ब्लॉक बीईओ भरत जोशी, बडगांव बीईओ सरदार ङ्क्षसह चौहान, सर्वशिक्षा अभियान के अधिकारी रमेश हरकावत समारोह के अतिथि थे। डेल प*ाउण्डेशन के प्रतिनिधि अंजनी कुमार बंसल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Goksites in iDeal U eersterangs 10 uitgelezene Nederlandse goksites

VolumeDe lieve goksites om BelgiWelke Engelse casino's beschikken u...

12th Academy Awards Wikipedia

BlogsMost popularNeeded Electronic poker Gambling enterprisesThree-card Poker Modern —...