वैश्विक व्यावसायिक अनुसंधान पर अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस २० से

Date:

तीन दिवसीय कांफ्रेंस में ३०० विषय विशेषज्ञ एवं पत्रवाचक भाग लेंगे

उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के तत्वावधान में २० से २२ सितंबर तक वैश्विक व्यावसायिक अनुसंधान विषयक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन सुखाडिया विवि सभागार में किया जाएगा।

कांफ्रेंस निदेशक प्रो. दरियावसिंह चूण्डावत, संयोजक प्रो. पी. के. सिंह एवं आयोजन सचिव डॉ. शूरवीरसिंह भाणावत ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि कांफ्रेंस में भूटान, चेक रिपब्लिक, यूएसए, न्यूजीलैण्ड सहित देश के कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आसाम, उडीसा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली आदि राज्यों से लगभग ३०० से अधिक विषय विशेषज्ञ, पत्रवाचक एवं शोधकर्ता भाग लेंगे।

प्रो. दरियावसिंह चूण्डावत ने बताया कि कांप्रें*स का उद्घाटन २० सितंबर प्रात: १०.३० बजे सुखाडिया विश्वविद्यालय सभागार में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि उच्चशिक्षामंत्री दयाराम परमार एवं उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा होंगे। विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, अध्यक्षता सुखाडिया विवि के कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी करेंगे। मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय डीन प्रो. सोमदेव एवं दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स के पूर्व डीन प्रो. बी.पी. सिंह होंगे। समापन समारोह २२ सितंबर दोपहर १२ बजे सुखाडिया विवि परिसर स्थित प्रबंध अध्ययन संकाय के सेमीनार हॉल में होगा। समारोह के मुख्य वक्ता महाराजा सैंयाजी राव विवि बडोदा के प्रो. जी.सी. माहेश्वरी होंगे। मुख्य अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल एवं अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विवि के कुलपति प्रो. ओ.पी. गिल करेंगे।

प्रो. पी. के. सिंह ने बताया कि ‘‘वैश्विक व्यावसायिक अनुसंधान (मानवीय संसाधन बैंकिंग एवं लेखाकंन) विषयक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्प्रें*स में कुल पांच तकनीकी सत्र एवं तीन समूह परिचर्चाएं होंगी। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक अनुसंधान के गिरते स्तर पर कई चिंतकों ने चिंता जाहिर करते हुए संपूर्ण अनुसंधान प्रक्रिया पर प्रश्रचिन्ह लगाया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Slotsmillion Casino No-deposit Added life of riches slot bonus bonus Requirements At no cost Spins 2024

B22 gambling establishment 100 totally free revolves extra 2025...

Reel Hurry Position fruit basket slot Remark 100 percent free Enjoy Incentive BNC EN

What sets apart Stake however together with other web...

Hugo free 500 spins no deposit Position Review

ArticlesHugo Gambling enterprise Features & Cellular Betting Try -...

Tetri Mania Slot Enjoy Free online Trial and you can Real money Choices Dott ssa Erica Gilardini

PostsTetri Mania High Volatility Position With Tumbling ReelsBenefits associated...