अब चला हाईकोर्ट का डंडा

Date:

उदयपुर , राजस्थान हाईकोर्ट (जोधपुर) ने उदयपुर में झीलों के आसपास दो बड़े समूहों की होटलों सहित चालीस से अधिक अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश दिए हैं जिनका सरपरस्त स्थानीय प्रशासन बना हुआ था और जहाँ हर अधिकारी और स्थानीय निकाय वहां जा कर देख आते थे की कितना निर्माण हो गया है ।

पिछोला किनारे बनी फतह प्रकाश होटल के ३० कमरे जो टूटने है

ये निर्माण नो कंस्ट्रक्शन जोन में हुए हैं। एक होटल समूह पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जनहित याचिका में पारित अदालती आदेश की पालना नहीं किए जाने पर प्रार्थी की ओर से दायर अवमानना याचिका की सुनवाई के बाद ये आदेश दिए गए।

 

इसमें उदयसागर के पास निर्माणाधीन वर्धा समूह की पांच सितारा होटल, फतहप्रकाश होटल के तीस कमरे, स्वरूप सागर के निकट सरस्वती देवी सिंघल के आवास में किए गए विस्तार सहित चालीस से अधिक निर्माण तोड़ने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश संगीत राज लोढ़ा की खंडपीठ ने प्रार्थी राजेंद्र कुमार राजदान की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सभी पक्षों को सुनने के बाद दिए हैं।

 

याचिका की सुनवाई बुधवार को पूरी हुई, जिसमें अदालत की ओर से नियुक्त कमिश्नर दिनेश

उदयसागर में वर्धा ग्रुप की होटल जो टूटेगी

मेहता व सभी पक्षों की ओर से अधिवक्ताओं ने दलीलें पेश कीं। झीलों से संबंधित जनहित याचिका वर्ष 1999 में दायर की गई। जिस पर वर्ष 2007 में निर्णय हुआ, लेकिन अदालत के आदेश की अनदेखी करने पर राजदान ने वर्ष 2010 में अवमानना याचिका दायर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Casinos über wesentlich schneller Ausschüttung: Fix & nach jeden 150 Möglichkeiten victorious angelegenheit bezahlt machen 2025

ContentDies Richtige Victorious 150 Kostenlose Spins Bewertungen Kostenlose Slot...

Jack Knüller casino 10 euro bonus ohne einzahlung 2 RTP Freispiele Slot Bewertungen

ContentCasino 10 euro bonus ohne einzahlung - Spielsaal jack...