कांग्रेस का बीएलए प्रशिक्षण १४ को

Date:

उदयपुर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी १४ अक्टूबर को प्रात: ११ बजे सभी विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों पर कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के वर्ष २००८ के चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों सहित जिला कांग्रेस कमेटी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी और वरिष्ठ अधिवक्ता बूथ लेवल एजेंटों को उनकी भूमिका एवं कार्य पद्घति की जानकारी देंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगले वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी राजनीतिक दलों से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध किया था। प्रदेश कांग्रेस ने इस कार्य को एक अभियान के रूप में हाथ में लेकर प्रदेश के ४२ हजार से अधिक मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति का निर्णय लिया था। डॉ. चन्द्रभान ने बताया कि यह कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है और आगामी १५ अक्टूबर से शुरू होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस के बीएलए नए मतदाताओं के नाम जोडने और बोगस मतदाताओं के नाम हटाने के कार्य में निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) का सहयोग करेंगे।

उदयपुर कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम एक ब$डा अभियान है और प्रदेश में लाखों मतदाताओं के नाम इस कार्यक्रम के दौरान जो$डे जाने की संभावना है। शर्मा ने कहा कि बूथ लेवल एजेंटों के ऊपर ये ब$डी जिम्मेदारी है कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित नहीं रह जाए। कांग्रेस पार्टी का मुख्य आधार गरीब, दलित, अल्पसंख्यक, किसान वर्ग है और इन वर्गों के लोगों का नाम मतदाता सूची में जु$डवाना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Hugo free 500 spins no deposit Position Review

ArticlesHugo Gambling enterprise Features & Cellular Betting Try -...

Tetri Mania Slot Enjoy Free online Trial and you can Real money Choices Dott ssa Erica Gilardini

PostsTetri Mania High Volatility Position With Tumbling ReelsBenefits associated...

Totally free Revolves No deposit Bonuses in the big bad wolf slot free spins Canada 2025

ContentBig bad wolf slot free spins - How can...

Hugo Habanero slot machines games Gambling enterprise 2025 Review Best Incentive No deposit Free Revolves

ContentHabanero slot machines games | The brand new AnalysisIncentive...