दुबई में यातायात नियमों के उल्लघंन पर लाइसैंस होता है निलम्बित

Date:

उदयपुर, दुबई में अलसुबह भी यातायात नियमों का पालन किया जाता है यदि किसी वाहन चालक द्वारा तीन बार यातायात नियमों का उल्लघ्ंन किया जाता है तो वहं उसका लाइसैंस निलम्बित कर दिया जाता है। इसकी जानकारी वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से होती है।

गत दिनों दुबई यात्रा पर गये वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग के दल के सदस्य एंव अध्यक्ष डॅा. सुन्दरलाल दक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वहां पर नौकरी को लेकर कर्मचारियों में भी खौफ है क्योंकि वहां जरा सी लापरवाही से शेख उनकी नौकरी छिनने से भी नही हिचकते है। उन्हें लापरवाही पसन्द नहीं है। वहां की सुन्दरता एंव विकास की रपतार का अन्दाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां पर १६४ मंजिला इमारत खडी है और १२४ मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट मात्र एक मिनिट का समय लेती है। वंहा की सैकडो इमारतें खाली पडी है इसके बावजूद वहां निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है।

इस अवसर पर दल के अन्य सदस्य आर.के.जोशी ने बताया कि वहां स्थापित मॉल की भव्यता शाम को रोशनी उसकी सुन्दरता में चार चाँद लगा देती है। वहां पर आयकर नहीं लगता है। प्रत्येक नागरिक के लिए वहां के नियमों की पालना करना अनिवार्य है। समुद्र के किनारे एंव रेतीले स्थान पर सुन्दर इमारतों का निर्माण जारी है। डॅा. के.एस.हिरन ने बताया कि वहां के मॉल की भव्यता के सामने वहां का ताजमहल एक बार फीका पड जाता है। बी.डी.डिडवानिया ने बताया कि वहां का मेट्रो सिस्टम बहुत व्यवस्थित तरीके से बना हुआ है। वहां की मेट्रो रेल बिना ड्राईवर, टीटी व गार्ड के संचालित होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Twin Spin Slot Comment 2024 Incl No deposit Added bonus

ContentSlingo Gambling enterprise – 15 Free RevolvesTwin Spin Frequently...

Top ten No-deposit Bonus Casinos online within the wild spirit free 80 spins 2025

ArticlesWild spirit free 80 spins | What are the...