बादाम के चक्कर में खा गए रतनजोत के बीज

Date:

 

उदयपुर। जयपुर जिले के दूदू तहसील के साकुन्द गांव स्थित श्री गणेश सीनियर सैकण्डरी स्कूल में पढने करीब ५० छात्र द्वारा रतनजोत के बीज को बादाम समझ कर खाने से बीमार हो गए। जिन्हें शहर के एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

सूत्रों के अनुसार दूदू तहसील से साकुन्द से दो बसों में भरकर ७३ छात्र उदयपुर शैक्षणिक भ्रमण पर आए थे। छात्रों ने माउण्ट में घूमने के बाद वे हल्दीघाटी होते हुए घसियार गए। जहां पर एक मंदिर में दर्शन करने के बाद खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान मंदिर परिसर में ही स्थित रतनजोत के पेड को छात्रों ने बादाम का पेड समझकर उसके बीज खा गए। मुफ्त में बादाम मिलना समझकर छात्रों के साथ-साथ दो अध्यापकों ने भी जमकर बीज खाए। कुछ ही देर में छात्रों की तबीयत खराब हो गई और उल्टियां करने लगे। यह देखकर सभी के होंश उड गए और तत्काल सभी को एम.बी. चिकित्सालय की ईमरजेंसी में लेकर आए। एक साथ ५० छात्रों को देखकर चिकित्सालय में हडकम्प मच गया और आनन-फानन में चिकित्सकों को और रेंजीडेंट चिकित्सकों को बुलाया गया और छात्रों का उपचार शुरू हुआ। इसकी सूचना मिलने पर चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. डी.पी. सिंह भी पहुंच गए। इधर दूदू में छात्रों के परिजनों को इस बारे में सूचना मिलने पर छात्रों के परिजन फोन पर फोन कर अपने छात्र की हालत के बारे में पूछ रहे है। सूचना मिलने पर एम.बी. चिकित्सालय में डिप्टी अताउर्रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराजसिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर एम.यासीन. पठान भी पहुंचे। जहां पर प्राथमिक के बाद छात्रों को छुट्टी दे दी है और दो छात्रों को भर्ती किया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Enig Ben Gij Beste Nieuwe Digitale Gokmachine Sites Afwisselend 2023 Andere online casino acteren 2023

VolumeStortingsbonussen: Verhoog jij bezit plu speelplezier!Welke Inter Bank...

Funky Monkey Erreichbar Slots

ContentGibt es as part of DrückGlück angewandten Prämie?“nachsehen” as...

Grand Controls-online gambling gamble slot machine on the internet 100percent free

ArticlesHuge Controls on the web analysisApplication DesignersGetting In control...