पत्रकारिता का पेशा जिम्मेदारी भरा: प्रो.त्रिवेदी

Date:

सुखाडिया विश्वविद्यालय के समाचार पत्र कैम्पस न्यूज का लोकार्पण

उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा बेहद जिम्मेदारी भरा है और भावी पत्रकारों को इसे निष्पक्षता और गंभीरता के साथ निभाना होगा। त्रिवेदी सोमवार को विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की ओर से प्रकाशित मासिक समाचार पत्र कैम्पस न्यूज के पहले अंक का विमोचन करने के बाद पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भावी पत्रकारों को इस अखबार के प्रकाशन पर बधाई देते हुए कहा कि छात्रों का पहला प्रयास बेहद सराहनीय और प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा एलएन मंत्री ने कहा कि पत्रकार के जीवन में उसकी पहली बाईलाइन छपना सबसे बडी उपलब्धि का कार्य होता है तथा प्रोफेशन में जाने से पहले ही प्रायोगिक तौर पर ही छात्रों की खबर उनके नाम के साथ छप गई है निश्चित तौर पर यह विभाग का बेहतरीन प्रायोगिक कार्य है जो विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के छात्र छात्राओं को प्रकाशन के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पत्रकारिता का पेशा चुनौतियों से भरा होता है इसलिए उन चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी को मानसिक रुप से तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम में सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के डीन प्रो शरद श्रीवास्तव ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए अखबार के प्रकाशन को ऐतिहासिक क्षण बताया, उन्होंने कहा कि यह काम इन भावी पत्रकारों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगा। श्रीवास्तव ने कहा कि भाषा की दृष्टि से भी एक पत्रकार को समृद्घ होना चाहिए तथा छात्रों को सफल पत्रकार बनने के लिए भाषा में दक्षता हासिल करने की कोशिश लगातार करते रहना चाहिए। इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डा कुंजन आचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि कैम्पस न्यूज का गृह पत्रिका के तौर पर प्रकाशन हर महीने किया जाएगा जिसमे विभाग के विद्यार्थी रिपोर्टर के तौर पर काम करेंगे। आचार्य ने बताया कि विभाग की ओर से पत्रकारिता के सभी विद्यार्थियों को पेशे से जुडे सभी काम प्रायोगिक तरीके से करवाए जा रहे है इसी क्रम में इस समाचार पत्र का प्रकाशन किया जा रहा है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लिए भविष्य में वीडियो न्यूज मेगजिन का प्रोडक्शन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अखबार का ई-संस्करण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा साथ ही पत्रकारिता विभाग के फेसबुक पेज पर भी इसे देखा जा सकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

No-lay wealth spell $1 set Extra Legislation Tuyển Dụng Đồng Tâm

PostsA humorous Moment While playingWhere you can Remain Economic...

Enjoy Santa’s Great Gift ideas Position Trial from the Practical spin madness login Ireland Enjoy

ArticlesThe newest online casino games - spin madness login...

100 percent free Gnome 150 100 percent free spins analysis South carolina Coins Oct 2024 Over 100+ Free Sc Coins BIJENALE

Articlesper cent totally free Spins No-deposit FAQEfficient tips to...

Triple Wild Thanksgiving Slot Remark Earn to the 9 Paylines

PostsIncentives and you can OffersBetter $5 Deposit Gambling enterprise...