तेज बारिश और आंधी से बचाएगी यह बाइक

Date:

हम सभी जब कभी अपनी प्‍यारी बाइक पर किसी लांग ड्राइव पर निकलतें हैं तो यही सोचतें हैं कि यह ड्राइव बेहद ही शानदार होनी चाहिए। इसके लिए हम कई प्रकार के जतन भी करतें हैं लेकिन कभी-कभी मौसम हमारा साथ नहीं देता है और पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। मौसम के साथ न देने की यदि बात करें तो मसलन तेज आंधी, बारीश आदि। एक बाइक पर तेज रफ्तार में खुले आसमान के नीचें फर्राटा भरना एक मुश्किल भरा होता है।

तेज बारीश के बीच सड़क पर जब आप किसी सिग्‍नल पर रूकतें हैं और आप अपने पास खड़ी किसी को देखतें हैं तो आपके जेहन में भी यह सवाल उठता है कि काश आप भी बारीश से बच सकतें। लेकिन अब आपकी यह समस्‍या जल्‍द ही खत्‍म हो जायेगी। यह खबर आप दुनिया की पहली हिन्‍दी ऑटोमोबाइल वेबसाईट ड्राइवस्‍पार्क पर पढ़ रहें हैं। जी हां, अब दुनिया में क्रॉसबो नाम की एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक आ गई है जो कि आपको न केवल तेज हवाओं से बचाऐगी बल्कि यह बाइक तेज बारिश में भी आपकी खूब मदद करेगी। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं इस शानदार बाइक के बारें में।

आपको बता दें कि इस बाइक का निर्माण मशहूर डिजायनर फील पॉले ने किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस बाइक से फर्राटा भरने में अपना एक अलग ही मजा है।

कंपनी ने इस बाइक को ऑल वेदर बाइक यानी की हर मौसम बाइक की संज्ञा दी है। इस बाइक में कंपनी ने एक बेहद ही शानदार कनौपी का प्रयोग किया है। जो कि बाइक के अगले हिस्‍से में प्रयोग की जाती है। बारीश के दौरान आप इस कनौपी से खुद को पूरी तरह से ढक सकतें हैं।

इस बाइक को बेहद ही सलीके से डिजायन किया गया है जो कि तेज रफ्तार के दौरान भी हवाओं को चीरतें हुए आसानी से आगे बढ़ सकता है। इसके अलावा इसकी बेहतरीन सीटिंग और आकर्षक सस्‍पेंशन चालक को तेज रफ्तार के दौरान भी बेहतर संतुलन प्रदान करता है।

इस कनौपी में बेहद ही शानदार ग्‍लास का प्रयोग किया गया है, जो कि तेज बारीश, स्‍नो फॉल या फिर आंधी के दौरान भी चालक को बेहतर तरीके से सड़क पर ध्‍यान लगाने में पूरी मदद करता है। इसके अलावा तेज हवाओं का भी इस कनौपी पर कोई असर नहीं होता है।

कंपनी ने इस बाइक को फ्रंट से भी बेहद शानदार लुक दिया है। देखने में यह किसी सूपर फास्‍ट स्‍पोर्ट बाइक की तरह दिखती है।

इस बाइक में जिस कनौपी यानी की वाइजर का प्रयोग किया गया है वो आपके पूरे शरीर को ढकने में सक्षम है। इसके अलांवा इस बाइक पर सवार होने के बाद आपको हेल्‍मेट पहनने की भी जरूरत नहीं है।

फिलहाल इस बाइक का कान्‍सेप्‍ट वर्जन ही पेश किया गया है तो अभी इस बाइक की कीमत के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Benefits of Glory Casino’s Popular Prize Wheel Spins

Benefits of Glory Casino’s Popular Prize Wheel SpinsGlory Casino’s...

Tema ve Oynanış Mekanikleri Bakımından Dört Popüler Slot Oyunu Analizi

Tema ve Oynanış Mekanikleri Bakımından Dört Popüler Slot Oyunu...

Neden Showbet Casino? Katılımcıların bu websitesini öncelik vermelerini temin eden emsalsiz avantajlar

Neden Showbet Casino? Katılımcıların bu websitesini öncelik vermelerini temin...

Rejestracja W Kasynie Vulkan Vegas 651

Najlepszy Serwis Kasyno Online W Polsce!ContentBonus Powitalny – Nawet...