पेट में घुसा सरिया

जयपुर.जवाहर नगर में तिलक मार्ग पर निर्माणाधीन इमारत के पास शनिवार शाम बाइक फिसलने से गिरे एक छात्र के पेट में सरिये घुस गए। बाद में पुलिस ने सरियों को कटर से काटकर 17 वर्षीय राहुल साहनी को फोर्टिस अस्पताल भिजवाया। जहां ऑपरेशन कर दोनों सरियों को निकाल दिया गया। राहुल की स्थिति खतरे से बाहर है।

पौन फीट तक घुस गए थे सरिये

राहुल 11वीं कक्षा का छात्र है और आदर्श नगर अशोक चौक का रहने वाला है। वह बाइक से जवाहर नगर में ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान बाइक फिसली और वह बाइक के साथ घिसटता हुआ कुछ दूरी पर पड़े सरियों से जा टकराया। दो सरिए उसके पेट में करीब पौन फीट तक घुस गए। देर रात तक परिजनों ने घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया था।

छात्र के हौसले से दंग रह गए

पेट में सरिये घुसने के बाद भी राहुल ने हिम्मत नहीं हारी। सरिये काट रहे मजदूरों से उसने कहा कि सरिये कुछ दूरी से काटो ताकि कंपन नहीं हो। इस पर मजदूरों ने पेट से करीब दो तीन फीट की दूरी से सरिये काटे। राहुल की हिम्मत देख आसपास के लोग दंग रह गए। उन्होंने उसे शाबासी दी।

जाको राखे साइयां  मार सके न कोई

Previous articleदुनिया की तस्वीरे गुजरे हफ्ते की …
Next articleसामूहिक विकलांग विवाह में 21 जोडों ने लिये फेरे
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here