पार्षद पर धमकाने का आरोप

Date:

काम का बहिष्कार किया

आयुक्त व सभापति से की शिकायत

उदयपुर वार्ड चार के पार्षद द्वारा एक्सईएन को फ़ोन पर धमकाने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने से आहत हुए अभियंताओं ने लामबंद होकर काम का बहिष्कार कर दिया। साथ ही इस मामले की शिकायत सभापति व आयुक्त से भी की।

जानकारी के अनुसार कांग्रेसी पार्षद अय्युब लोहार के वार्ड ३६ में बीआरपीएफ के तहत काम चल रहा था। इस काम को राजेश मेनारिया ठेकेदार के रूप में कार्य कर रहे थे। पिछले कई समय से चल रहे कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ और इसकी वजह पार्षद अय्युब लौहार व एक्सईएन शिशिरकांत द्वारा सहयोग नहीं करना बताया। ठेकेदार ने पार्षद अजय पोरवाल से सम्पर्क किया जिस पर पोरवाल ने एक्सईएन शिशिरकांत को फ़ोन किया तथा कार्य में सहयोग व अटके हुए बिल के भुगतान को बात कही। इस बात को लेकर पार्षद व एक्सईएन के बीच बहस हो गई। अभियंता शिशिरकांत ने बताया कि अजय पोरवाल ने पार्षद के साथ मिलकर ठेकेदार को परेशान करने का आरोप लगाया जिसका विरोध करने पर पोरवाल ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगे व देख लेने की बात कही। शिशिरकांत ने यह बात परिषद के अपने सभी तकनीकी अधिकारियों को दी जिसके बाद २ अधिशाषी अभियंता, ४ सहायक अभियंता और १७ कनिष्ठ अभियंताओं ने मिलकर सारे तकनीकी स्तर के काम बंद करवा दिये तथा नगर परिषद आयुक्त सत्यनारायण आचार्य को इसकी जानकारी दी। इसके पश्चात सभी अभियंता सभापति से मिले जिन्होंने बैठक कर समझौता करने की बात कही।

मामले को लेकर जब पार्षद अजय पोरवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि एक्सईएन शिशिरकांत पार्षद अयुब लोहार के साथ मिलकर ठेकेदार को परेशान कर रहे थे व उसके पिछले कई समय से बिल अटका रखे है। जब इसकी शिकायत मैंने उनसे की तो वे तेश में आ गए और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। पोरवाल ने यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा सभापति और आयुक्त व अन्य पर एसीबी में मामला दर्ज करवाया है। उसी को लेकर मेरे खिलाफ सभापति व आयुक्त शाजिस चल रहे है।

 

 

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Book of Dead Freispiele Lotto Madness kostenlose 80 Spins exklusive Einzahlung fix zugänglich 2023

ContentLotto Madness kostenlose 80 Spins | Spielanleitung: So funktioniert...

Looking at an informed a real income web based casinos within the 2025

ArticlesWSOP On line MichiganFinest Gambling Software and you can...

50 Freispiele bloß Einzahlung fix verfügbar Casinos Purple Hot Online -Slot 2025

ContentVia einer Sorte bei Freispielen hatten die autoren parece...