ड्राइवर की सतर्कता से ट्रेन हादसा टला

Date:

8384_stonउदयपुर. अहमदाबाद से उदयपुर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर की सतर्कता से गुरुवार तड़के बड़ा हादसा होने से बच गया। रेलवे ट्रैक पर अन्य ट्रेन के पार्ट्स व पत्थर पड़े थे, जिनसे टकराकर यह ट्रेन पलट सकती थी। चालक अर्जुन सिंह फत्तावत ने कोहरे के बावजूद ट्रैक पर पड़े अवरोध से चार फीट पहले ट्रेन रोककर हादसा होने से बचा लिया।

 

रेलवे सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद-उदयपुर एक्सप्रेस को सेमारी स्टेशन के पास तड़के सवा 6 बजे इमरजेंसी ब्रेक मारकर रोक दिया गया। ट्रेन जोरदार झटके के साथ खड़ी हो गई। ट्रेन के एसी व स्लीपर बोगियों में सोये यात्री भी झटका लगने से हड़बड़ा कर उठ बैठे।

रेलकर्मियों के साथ यात्री इंजन के पास पहुंचे तो देखकर दंग रह गए। इंजन के सामने चार फीट के फासले पर ट्रैक पर एक भारी भरकम मशीन, पचास किलो से अधिक वजनदार कई पत्थर व कई क्षतिग्रस्त पार्ट्स बिखरे पड़े थे। ट्रेन के इंजन में बैठकर ट्रैक का निरीक्षण कर रहे डूंगरपुर के सहायक अभियंता रतनलाल देवड़ा भी इंजन के आगे का हाल देखकर दंग रह गए।

एईएन देवड़ा, चालक फत्तावत व सहायक चालक रमेश माली ने ट्रैक पर पड़े पार्ट्स की जांच की तो पता चला कि रेल डिब्बों में पावर जनरेट करने वाला डायनुमा व पैसेंजर कोच के पायदान टूटे पड़े थे।

 

एक ट्रेन के पार्ट्स और पहाड़ों की ब्लास्टिंग से पत्थर गिरे थे

 

मौका निरीक्षण करने पर रेल अधिकारियों ने पाया कि अहमदाबाद लाइन के आमान परिवर्तन के लिए ट्रैक के दोनों तरफ स्थित पहाड़ों में ब्लास्ट कर रेल मार्ग चौड़ा किया जा रहा है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के श्रमिकों ने ब्लास्टिंग से उखड़े पत्थर ट्रैक से नहीं हटाए थे। इस ट्रैक से उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन पहले गुजरी थी, जिसके चालक ने ट्रैक पर पड़े पत्थरों को नहीं देखा।

पत्थरों से टकराकर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन का डायनुमा, डिब्बों के पायदान, स्प्रिंग व अन्य पार्ट्स टूटकर ट्रैक पर गिर गए थे। उल्लेखनीय है कि ट्रेन चालक अर्जुन सिंह फत्तावत ने इससे पूर्व 13.7.2010, 12.5.2011 और 18.8.12 को भी सतर्कता पूर्वक ट्रेन चलाते हुए हादसे टाले थे।

ट्रेन चालक अर्जुन सिंह फत्तावत के ट्रेन लेकर उदयपुर सिटी पहुंचने पर मुख्य लोको इंस्पेक्टर डी.के.शर्मा व मुख्य ट्रैफिक इंस्पेक्टर एस.सी.वर्मा ने बयान लिए। मंडल रेल प्रबंधक मनोज सेठ के आदेश पर बयान दर्ज किए गए। डीआरएम ने ट्रैक पर अवरोध डालकर हादसे की स्थिति उत्पन्न करने के जिम्मेदार रेल कर्मियों की जांच करने के आदेश दिए हैं।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Win Diggers Betting Establishment

Gaming facility Info WebsiteWin Diggers Gambling Establishment Website Established2020 LicenseCuracao Minutes Deposit10 Max Deposit30,000 Pros Considerable...

Benefits of Glory Casino’s Popular Prize Wheel Spins

Benefits of Glory Casino’s Popular Prize Wheel SpinsGlory Casino’s...

Tema ve Oynanış Mekanikleri Bakımından Dört Popüler Slot Oyunu Analizi

Tema ve Oynanış Mekanikleri Bakımından Dört Popüler Slot Oyunu...

Neden Showbet Casino? Katılımcıların bu websitesini öncelik vermelerini temin eden emsalsiz avantajlar

Neden Showbet Casino? Katılımcıların bu websitesini öncelik vermelerini temin...