पाकिस्तान की पारी 83 रन पर सिमटी – तू चल में आया

Date:

पाकिस्तान ढाका में टी 20 एशिया कप में पाकिस्तान की पूरी टीम 83 रन पर सिमट गई है. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ सिर्फ 17.3 ओवर ही खेल सके.

टॉस भारत ने जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. सरफ़राज़ अहमद को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका.

भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने आठ रन देकर तीन विकेट लिए, रविंद्र जडेजा ने भी दो विकेट चटकाए.

पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन सरफ़राज़ ने बनाए. उन्हें रविंद्र जडेजा ने बोल्ड आउट किया. सरफ़राज़ ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए.

शाहिद अफ़रीदी

सरफ़राज़ के अलावा सिर्फ़ खुर्रम मंज़ूर ही दहाई के आंकड़े तक पहुँच सके. खुर्रम ने 10 रन बनाए.

वहाब रियाज़ को रविंद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था. रियाज़ सिर्फ़ चार रन ही बना सके थे.

आठवें ओवर में कप्तान शाहिद अफ़रीदी सिर्फ़ दो रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट 42 रन के योग पर गिरा.

शोएब मलिकImage copyrightAFP

सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने शोएब मलिक को महेंद्र सिंह के हाथों कैच कराया. अगले ही ओवर की पहली गेंद पर युवराज ने उमर अकमल को एलबीडब्ल्यू आउट कर पाकिस्तान को पाँचवां झटका दिया. अकमल का विकेट 35 के योग पर गिरा.

पारी के छठे ओवर में ख़ुर्रम मंज़ूर को विराट कोहली ने रन आउट किया. खुर्रम के रूप में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. खुर्रम ने 18 गेंदों पर 10 रन बनाए. उनका विकेट 32 के स्कोर पर गिरा.

इससे पहले, अपना पहला ओवर मेडन फेंकने के बाद जसप्रीत बुमराह ने शरजील ख़ान को रहाणे के हाथों कैच कराया. शरजील ख़ान सात रन ही बना सके थे. पाकिस्तान ने दूसरा विकेट 22 रन के योग पर गंवाया.


मोहम्मद हफ़ीज़ के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा. आशीष नेहरा ने उन्हें विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया. पाकिस्तान ने पहला विकेट 4 रन के योग पर गंवाया.


पाकिस्तान चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ मैदान में उतरा है.

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम में एकमात्र बदलाव आजिंक्य रहाणे के रूप में किया गया है, रहाणे को घायल शिखर धवन की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.

जहाँ तक टी-20 मुक़ाबलों की बात है तो भारत और पाकिस्तान के बीच कुल मिलाकर छह मैच खेले गए हैं, जिसमें पाँच में भारत की जीत हुई है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ़ एक ही मुक़ाबला जीत सका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Liefste Fre Spins Non Deposito Bonussen Holland Mei 2025

InhoudEnig bedragen eentje gokhuis kloosterzuster deposit premie plus pastoor...

SlotoCash Casino No-deposit Incentive Codes August Goslotty free spins no deposit 2024 2024 Gambling enterprise Extra

ContentCryptoGames | Goslotty free spins no deposit 2024100 percent...

Gratis Spins Aanspraak huidig free spins bij de beste offlin casino’s!

CapaciteitTips pro vrijspele van een welkomstbonusPopulaire Softwareontwikkelaars die Fre...