भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट की सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हो रही है.

 

modi_suit

नरेंद्र मोदी के पूरे सूट पर उनका नाम लिखा हुआ था.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मोदी के इस सूट की क़ीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.
दिल्ली में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने क्लासिक नेवी ब्लू रंग का यह सूट पहन रखा था.
लेकिन नज़दीक से देखने पर पता चला कि इस पर छोटे छोटे अक्षरों में नरेंद्र दामोदरदास मोदी का नाम लिखा हुआ है.
‘आत्ममुग्ध’ मोदी का ‘हथकंडा’

आलोचकों ने मोदी की ‘आत्ममुग्ध’ कहते हुए आलोचना की है और उनके सूट को एक ‘हथकंडा’ कहा है.

कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में इस पर नाखुशी ज़ाहिर की है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक ब्लॉग में उन्हें ‘आत्ममुग्ध’ कहा गया है.

फ़र्स्टपोस्ट डॉटकॉम पर मोदी के बारे में कहा गया है,”वे हमेशा अपने मतदाताओं को याद दिलाते रहते हैं कि वे एक साधारण सेवक हैं, लेकिन वे तो बहुत शाही दिख रहे हैं.”

मुबारक की राह पर

वे ऐसा करने वाले पहले हाई प्रोफाइल नेता नहीं है. इससे पहले मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक भी इसी तरह के सूट में दिखाई दिए थे.

150129124508_1

चिंतक और लेखक ब्रह्मा चेलानी ने इसे ‘आत्ममुग्धता वाला सूट’ बताया है.

 

150129124612_3

लेखक कृष्ण प्रताप सिंह ने मोदी के सूट पर होने वाले ख़र्च पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि एक तरफ़ मोदी ‘महंगा’ सूट पहन रहे हैं, वहीं विदर्भ में ग़रीब किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

 

150129124536_2

स्तंभकार ब्राउन साहिबा ने मोदी की सूट की आलोचना को ‘सभ्य’ तरीका नहीं बताया है.

 

150129124636_4

हालाँकि मोदी के सूट को कुछ अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिली है.

डिजिटल विशेषज्ञ टीनू चेरियन अब्राहम ने मोदी के सूट को ‘कूल’ बताया है और उन्हें भारत का सबसे ‘स्टाइलिस्ट’ राजनेता कहा.

Previous articleहजारों स्टूडेंट को मिलेंगे लैपटॉप
Next articleयहां होता है सिर्फ़ पत्रकारों का इलाज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here