1_1443916954उदयपुर. एसीबी ने शनिवार को प्रतापगढ़ के आबकारी निरीक्षक चेतनलाल को 4.19 लाख रुपए के साथ पकड़ा। वे टीम को यह नहीं बता पाए कि उनके पास यह रकम कहां से आई। एसीबी इसे अवैध वसूली का मामला मान रही है। बैंक खातों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
चेतनलाल को दोपहर डेढ़ बजे भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर जोजरों का खेड़ा टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया। उसकी कार की तलाशी में यह रकम मिली। पहले तो चेतन ने खुद का नाम-पता भी टीम को नहीं बताया, सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना सही परिचय दिया। एसीबी आबकारी निरीक्षक चेतनलाल को अपने साथ उदयपुर ले गई है।
Previous articleदादरी से मुसलमानों के लिए क्या है संदेश?
Next articleअस्पताल के बाहर के बैरिकेट एम्बुलेंस के लिए नहीं खुलते, जिला कलेक्टर के लिये खुल जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here