उदयपुर। उदयपुर शहर के खांजीपीर स्थित दारूल उलूम में आलिम के पढ़ाई करने वाले फ़िरोज़ अशरफी इस दिनों ज़िन्दगी और मौत के बिच जंग लड़ रहे है। तीन माह पहले आलिम फ़िरोज़ अशरफी की दोनों किडनियों में इंफेक्शन हो जाने की वजह से बेकार हो गयी और अब फ़िरोज़ अशरफी हर चार दिन में डायलिसिस के सहारे ज़िंदा रहने को मजबूर है। डॉक्टर ने किडनी ट्र्रांसप्लांट ही एक मात्र रास्ता बताया। अभी देहली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जहाँ किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च करीब पांच लाख बताया गया है। फ़िरोज़ अशरफी की माली हालत ठीक नहीं घर में वे ही एक कमाने वाले और घर का खर्च चलाने वाले है। उनकी तीन छोटी बहिनों के मुस्तकबिल की उम्मीद भी यही है। लेकिन बिमारी के चलते उन्हें अब मदद की दरकार है।
डॉक्टरों का कहना है कि जब तक किडनी ट्रांसप्लांट नहीं होजाता उन्हें डायलिसिस के सहारे ही ज़िंदा रहना पड़ेगा। फ़िरोज़ अशरफी मूल यूपी के रहने वाले है इस वजह से उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा नहीं मिल पायी। अभी फ़िरोज़ अशरफी दिल्ली के एम्स अस्पताल में ही हर चार दिन में डायलिसिस करवा कर ज़िंदा है। फ़िरोज़ अशरफी उदयपुर में खांजीपीर के दारुल उलूम में आलिम की तालीम हासिल करने आये थे २३ साल के फ़िरोज़ अशरफी आलिम की तालीम पूरी कर चुके थे कि उन्हें किडनी में इंफेक्शन होने से जानलेवा बिमारी होगयी है।
उदयपुर के उनके साथी धोलीबावड़ी निवासी सय्यद अनवार ने उन्हें अहमदाबाद बताया जहाँ पर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कहा गया था। लेकिन अहमदाबाद में खर्च बहुत ज्यादा होने से उन्हें देहली के एम्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों को बताया जहाँ किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च पांच लाख बताया गया। फ़िरोज़ अशरफी की माँ अपने बेटे को किडनी देने के लिए तैयार हो गयी है। लेकिन माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से पांच लाख का इंतज़ाम करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। कुछ खैरख्वाह लोगों ने ८० से ९० हज़ार तक का इंतज़ाम किया है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अभी इलाज के लिए रुपयों की जरूरत है।
उदयपुर पोस्ट सभी से अपील करता है कि जरूरतमंद फ़िरोज़ अशरफी की मदद करें।
रमज़ान के पाक महीने में फ़िरोज़ अशरफी की मदद की जाय अपनी जकात को किसी की ज़िन्दगी बचाने के लिए काम में भी लगाईं जा सकती है।
फ़िरोज़ अशरफी की मदद के लिए आप यहाँ पर कॉन्टेक्ट कर सकते है :

उदयपुर पोस्ट ऑफिस, छतरी वाला चौक धोलीबावड़ी , बोहरा स्कुल के पीछे, उदयपुर

मो. न. – 7742554455

फ़िरोज़ अशरफी के साथी सय्यद अनवार – 09828981313

Previous articleCure asthma through homoeopathy – Dr. Kajal Varma
Next articleबिरयानी फाइड पहुंचाएगा घर-घर बिरयानी का लज़ीज ज़ायका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here