आमिर से किया वादा अशोक गहलोत ने

Date:

जयपुर. सत्यमेव जयते के पहले एपिसोड के जरिए कन्या भ्रूण हत्या का मुद्दा लोगों के बीच लाने वाले बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए आमिर ने कहा, ‘मैंने गहलोत जी से मांग की है कि कन्या भ्रूण हत्या के आरोपी लोगों के खिलाफ चल रहे मुकदमे के जल्द निस्तारण के लिए एक फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाए। इस मांग के जवाब में मुख्यमंत्री जी ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे चीफ जस्टिस से बात करेंगे ताकि फास्ट ट्रैक कोर्ट बन सके।’ लेकिन विडंबना यह है कि प्रदेश के उदयपुर में ही बुधवार को ही एक लावारिस बच्ची मिली।

बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने मीडिया से बात करते हुए, ‘राजस्थान सरकार इस मुद्दे को लेकर काफी कुछ कर रही है और आगे भी करेगी। प्रोग्राम के अगले दिन ही उन्होंने बैठक बुलाई और कार्ययोजना तैयार की। यह बेहद अहम मुद्दा है और देश के लिए जरूरी है। मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने फैसला लिया है कि वे लड़कियों की देखभाल के मुद्दे पर मजबूती से आगे बढ़ेंगे। पत्रकारों ने बहादुरी का काम किया है। हमें कोई भी फैसला करने से पहले खुद से पूछना चाहिए। हमें खुद को बदलना होगा।’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर के साथ मौजूद अशोक गहलोत ने कहा, ‘ऐसे मुद्दे को उठाने के लिए मैं आमिर खान का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने अपनी फिल्मों को पीछे रखकर ऐसा काम किया है। स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पत्रकार साहसी हैं। जो काम पुलिस, प्रशासन या विज्ञापन नहीं कर सका, वह काम आमिर का शो कर रहा है।’

जब आमिर से पूछा गया कि इस मुद्दे को आने वाले एपिसोड में आगे बढ़ाएंगे तो आमिर का जवाब था, ‘मैं सोशल एक्टिविस्ट नहीं, एंटरटेनर हूं। मेरा काम लोगों का मनोरंजन करना, उन्हें हंसाना है। उनके जज्बातों तक पहुंचना है। अपने पहले एपिसोड में मैं लोगों के दिल तक पहुंचा और कन्या भ्रूण हत्या एक ब़ड़े मुद्दे के रूप में सामने आया। मेरा सीरियल देखिए और जुडि़ए मेरे जज्बात केवल एक मुद्दे के लिए नहीं है, मैं सभी 13 एपिसोड में 13 नए मुद्दों को उठाऊंगा।’

यह पूछे जाने पर कि वे कौन कौन से मुद्दें होंगे, तो उनका जवाब था, ‘ये तो आपको मेरा सीरियल देखने पर ही पता चलेगा। गौरतलब है कि इस सप्ताह से शुरू हुए टीवी सीरियल सत्यमेव जयते में आमिर खान ने कन्या भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाया था, जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Bets io Erfahrungen 2025 Gesamtwertung: 99 100 TOP!

Zudem verfügt die Plattform über eine benutzerfreundliche Oberfläche, die...

Krypto-Casino mit über 17.000 Spielen

Schon während ihres Germanistikstudiums entdeckte Ivana ihre Leidenschaft für...