उदयपुर। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम द्वारा राज्य सरकार से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मोके पर उदयपुर सहित राजस्थान में शराब बिक्री पर रोक लगाते हुए सुखा दिवस घोषित करने की मांग की है | इस सम्बन्ध में सोमवार को अंजुमन तालीमुल इस्लाम के पदाधिकारियों ने मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया |
आज दिन में अंजुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर के पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन अधिकारी ए. एम. अत्री को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें उदयपुर सहित राजस्थान के मुस्लिम समुदाय की तरफ से मांग की गई कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन को पूरे विश्व में बड़े धूमधाम से जश्ने ईदमीलादुन्नबी के रूप में मनाते है इसलिए उस दिन को राजस्थान में शराब बिक्री पर रोक लगाते हुए सूखा दिवस घोषित किया जावें। साथ ही मांग पत्र में यह भी कहा गया गया कि पिछली सरकार ने इस पर्व पर अस्थायी रूप से सूखा दिवस घोषित करने का आदेश निकाला था मगर वह दो वर्ष तक ही यथावत रहा।
माननीया मुख्यमंत्री महोदया से मांग की गई है कि जश्ने ईदमीलादुन्नबी के उपलक्ष में इस दिवस को स्थाई रूप से सूखा दिवस घोषित किया जावे।
इस अवसर पर अन्जुमन सेक्रेट्री रिजवान हुसैन, नायब सदर मुनव्वर अशरफ खान, कोषाध्यक्ष मन्जुर अहमद, काबिना मेम्बर जहीरूद्धीन सक्का, नजर मोहम्मद, अकीलुद्दीन, अन्जुमन मेम्बर शाहिद हुसैन, शफी मोहम्मद, नजर खान, हाजी शौकत हुसैन आदि मौजूद थे।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग
प्रो. भटनागर बनीं डायरेक्टर वीमन्स स्टडीज
उदयपुर | प्रो. दिग्विजय भटनागर, अध्यक्ष, इतिहास विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक बनाया गया।
गौरतलब है कि प्रो. भटनागर पूर्व में विश्वविद्यालय के कई महत्त्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। आपने विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की सदस्य के रूप में भी कार्य किया है। साथ ही आप राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं।
प्रो. भटनागर ने बताया कि विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक के पद पर रहते हुए महिला अध्ययन से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपादित किया जाएगा। साथ ही साथ अनुसंधान एवं विस्तार कार्यक्रमों के आयोजन एवं विश्वविद्यालय के संघटक एवं संबद्ध महाविद्यालयों के साथ जुड़कर कौशल विकास के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।
युवती को महंगा पड़ा लिफ्ट देना
-प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक ही कार ने दो बार मारी टक्कर
उदयपुर। फतहसागर किनारे रानी रोड पर आज सुबह स्कूटी सवार युवती द्वारा घायल युवक को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया और सामने से आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। युवती गंभीर है जिसे अमेरिकन हॉस्पीटल से अहमदाबाद रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुराना आरटीओ (प्रतापनगर) निवासी राहुल पुत्र नंदलाल शुक्ला अपने दोस्त की शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था, जो बाद में रानी रोड पर टहल रहा था। राहुल घर से बिना व्हीकल से निकला था। राहुल इतनी सुबह रानी रोड पर अकेले कैसे पहुंचा इसका जवाब उसके परिजन भी नहीं दे पाए? बताया जा रहा है कि राहुल को रानी रोड पर एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। इसी बीच घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली प्रतापनगर निवासी वीणा (22) ने राहुल को रानी रोड पर लिफ्ट दी। वीणा स्कूटी लेकर पहुंची थी। दोनों स्कूटी पर रवाना हुए तभी सामने से आई उसी कार ने दोनों को चपेट में ले लिया। देवाली निवासी विकास शर्मा ने बताया कि वह रोजाना फतहसागर घूमने जाता है। आज सुबह भी वह घूमने गया, तो उसे पता चला कि राहुल को टक्कर मारने वाली और बाद में स्कूटी सवार वीणा और राहुल को टक्कर मारने वाली कार एक ही थी। हादसे मेें दोनों युवक-युवती गंभीर घायल हो गए।
मॉर्निंग वॉक करते हुए वहां से गुजर रहे डॉ. अनिल ने दोनों युवक-युवतियों को घायल देखकर जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में सूचना दी। हॉस्पीटल की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचा कर परिजनों को सूचना दी। हादसे में गंभीर घायल वीणा को अहमदाबाद रैफर कर दिया गया। दोनों के परिजन हॉस्पीटल पहुंचे, जहां राहुल के पिता नंदलाल ने बताया कि राहुल दोस्त की शादी में जाने के लिए कहकर घर से निकला था। उन्होंने बताया कि राहुल ने डबोक स्थित निजी कॉलेज से सिक्योरिटी का प्रशिक्षण लिया था और यहीं उसकी जॉब भी लग गई थी।
हिस्ट्रीशीटर से अवैध हथियार बरामद
उदयपुर। सूरजपोल थाना पुलिस ने आज सुबह किशनपोल स्थित गवर्नमेंट प्रेस के पास हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर उससे देसी पिस्टल बरामद की। पुलिस उससे हथियार बेचने वाले के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान में एएसपी राजेश भारद्वाज, डिप्टी माधुरी वर्मा के निर्देशन में सूरजपोल थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध परिस्थितियों में किशनपोल स्थित गवर्नमेंट प्रेस के पास घूमते खांजीपीर, गोसिया कॉलोनी निवासी मोहम्मद शाकिर उर्फ शाकिर घोड़ा (24) पुत्र मोहम्मद युसूफ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तलाशी में उससे देसी पिस्टल बरामद की।
आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बताया गया कि बहुचर्चित करण हत्याकांड में भी आरोपी शामिल था। आरोपी सात माह पूर्व आस्र्म एक्ट व पांच माह पूर्व नकबजनी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। सूरजपोल पुलिस इस वर्ष अब तक 1४ हथियार अवैध पिस्टल व देशी कट्टा बरामद कर चुकी है।
अवैध निर्माण पर चला निगम का हथोड़ा
उदयपुर | नगर निगम के महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मुहीम चला दी है | कल भटजी की बाड़ी व् अन्य जगह अवैध निर्माण पर निगम का हथोड़ा चला वही आज बीएन रोड पर भी अवैध रूप से जी प्लस थ्री के ऊपर की चौथी मंजिल पर निगम ने कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की गयी |
गौरतलब है कि मददगार ने शनिवार को “दिखावा नहीं कार्रवाई कीजिये ” शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था जिसमे शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर नव निर्वाचित महापौर चन्दर सिंह कोठारी का ध्यान आकर्षित किया था और महापौर ने निश्चित रूप से कारवबाई करने के लिए कहा भी था इसी अभियान के तहत महापौर के निर्देशों पर सोमवार से नगर निगम के अधिकारियों ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया | निगम ने आज कार्रवाई करते हुए बीएन रोड पर हितावाला बिल्डिंग में जी प्लस थ्री की स्वीकृति के बावजूद चौथी मंजिल भी बिना नियमन और अनुमति के बनाई जा रही थी, जो नोटिस देने के बावजूद भी निर्माण कर्ता ने काम नहीं रोका ना ही चौथी मंजिल पर बना निर्माण हटाया जिस पर निगम अधिकारियों और अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने कार्रवाई करते हुए चौथे मंजिल को तोड़ा | मंसूर अली हिता वाला ने २०१३ में गई प्लस थ्री के निर्माण की अनुमति ली थी जिसको जी प्लस थ्री में नियमन करने के लिए प्रार्थना पत्र दे रखा था जिस पर निगम की तरफ से कोई आदेश नहीं आया था फिर भी चौथी मंजिल का काम शुरू था |
भट्ट जी की बाड़ी में कार्रवाई : मददगार कि खबर लगाने के बाद निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के निर्देश पर भट्टजी की बाडी में चन्द्रप्रकाश मुर्डिया द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण पर निगम के दस्ते ने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया । मुर्डिया द्वारा स्वीकृति के विरुद्ध अतिरिक्त निर्माण किया जा रहा था जिसको पूर्व में भी नोटिस दिये गये थे । लेकिन नोटिस की पालना नहीं की गई और निर्माण कार्य जारी रखा गया । इस पर सोमवार प्रात: नगर निगम के राजस्व निरीक्षक नीतिश भटनागर के नेतृत्व में अतिक्रमण दस्ते द्वारा मौके पर जाकर भवन निर्माता द्वारा की गई सेन्टिग को निगम के कर्मचारियों द्वारा पूरा खुलवाया व सरकारी नाले पर बनाये गये शौचालय की दीवारों को तोडा गया वहीं भवन निर्माण काम मे आने वाली सामग्री को हटवाकर मौके से लोहे के गेट,एंगल, पतेडे आदि जब्त किये।
दूसरी कार्यवाही गोवर्धन विलास गांव में भगवतीलाल सुहालका द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जिस पर मौहल्लेवासियों की शिकायत पर जारी निर्माण के कार्य को रूकवाया गया। मौके पर सरकारी नाली टूटी पायी गई एवं निर्माण भी बिल्डिग लाईन से बाहर किया जाना पाया गया । जिस पर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने मौके पर से निर्माण के औजार जब्त किये तथा निर्माणकर्ता को भूमि संबंधित दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
शहर से अवैध होर्डिग्स हटाए :महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के निर्देश पर सूरजपोल चौराहे पर निगम की स्वीकृति बिना लगाए गये फलेक्सयुक्त होर्डिग को हटाया एवं सूरजपोल चौराहे पर ही स्थित जगदीश लॉज की बिल्डिग पर विशालकाय फलेक्स विज्ञापन होर्डिग को हटाया गया । साथ ही चौराहे पर धायभाई जी की बिल्डिग पर लगाये गये के फलेक्स होर्डिग हटाये गये।
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में सीआई अब्दुल रहमान को साढे सात साल बाद मिली जमानत
सौहराबुद्दीन व तुलसी एनकांटर मामला
कांस्टेबल करतार व युद्घवीर को भी जमानत
उदयपुर। बहुचर्चित सौहराबुद्दीन एवं तुलसी प्रजापति एनकाउंटर मामले में निरीक्षक व दो कांस्टेबलों को मुम्बई हाईकोर्ट ने जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया है। कल तक सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद वे नवी मुम्बई की तलोजा जेल से रिहा होंगे।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर में ३१ दिसम्बर २००४ को हाथीपोल चौराहे पर दिनदहाडे हमीदलाला की गोली मारकर हत्या करने में सौहराबुद्दीन व तुलसी प्रजापति का नाम आया था। इसके बाद सौहराबुद्दीन गुजरात में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया और इसके एक वर्ष बाद तुलसी प्रजापति भी एनकाउंटर में मारा गया। सौहराबुद्दीन के भाई रूबाबुद्दीन ने फर्जी एनकाउंटर बताते हुए मामला दर्ज कराया था जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की गई। जिसमें गुजरात व उदयपुर के पुलिस अधिकारी व जवान गिरफ्तार हुए। सौहराबुद्दीन का एनकाउंटर वर्ष २००५ में हुआ था। इस मामले में उदयपुर से गिरफ्तार अन्तिम अधिकारी पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान को मुम्बई हाईकोर्ट ने बिना शर्त जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया है। रहमान साढे सात साल से न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है। इस मामले में उदयपुर से तत्कालिक पुलिस अधीक्षक दिनेश एमएन, सब इंस्पेक्टर हिमांशु व श्याम सिंह को पहले ही जमानत दी जा चुकी है। रहमान की गिरफ्तारी २४ मई २००७ को हुई थी। यह पहले गुजरात के साबरमती जेल में बंद थे। उसके बाद मामला मुम्बई हाईकोर्ट में चले जाने से नवी मुम्बई तलोजा मध्यवर्गीय कारागृह में रखा हुआ है। उधर तुलसी प्रजापति एनकाउंटर में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे कांस्टेबल करतार सिंह व दलपतसिंह की भी मुम्बई हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है। इस मामले में अभी उदयपुर से एएसआई नारायणसिंह व हेड कांस्टेबल युद्घवीरसिंह न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है।
उल्लेखनीय है कि सौहराबुद्दीन व तुलसी प्रजापति एनकाउंटर मामले पहले पृथक रूप से विचाराधीन थे लेकिन दोनों ही प्रकरणों में समानता होने के कारण एक कर दिया है और दोनों मामलो की सुनवाई मुम्बई हाईकोर्ट में चल रही है। अभी भी उदयपुर के दो और गुजरात के कई अधिकारी न्यायिक अभिरक्षा में है।
स्वाइन फ्लू से महिला की मौत
उदयपुर। यहां हिरणमगरी सेक्टर-14 निवासी 48 वष्ाीüय महिला की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हो गई। एक प्रॉपर्टी व्यवसायी की पत्नी को गत तीन दिसम्बर को बुखार आने पर एक चिकित्सक ने दवा दी थी।
ठीक नहीं होने पर उसे पांच दिसम्बर को एमबी अस्पताल के वार्ड-6 में भर्ती कराया गया। बाद में चिकित्सकों ने संदिग्ध मानकर छह दिसम्बर को सुबह स्वाइन फ्लू वार्ड में शिफ्ट कर दिया। यहां करीब 10 घंटे बाद शाम साढ़े छह बजे उसकी मौत हो गई।
एन-1एच-1 पॉजीटिव
महिला को वायरल-निमोनिया के चलते परिजन अस्पताल लाए थे। स्वाइन फ्लू का संदेह होने पर उसे स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कराया गया। जांच में एन-1एच-1 पॉजिटिव आया था।
दो लोगों की ज़िन्दगी पर काल बन कर चढ़ी फायर ब्रिगेड |
उदयपुर | रविवार दोपहर टेंकर में लगी आग को बुझाने के जा रही फायर ब्रिगेड ने आयड़ क्षेत्र में दो मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी और दूकान में जा घुसी जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी | घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी और राहत दल के देरी से पहुचने पर क्षेत्र वासियों ने जम कर हंगामा किया बाद में नगर निगम महापौर और पुलिस अधिकारियों के पहुचने और मृतकों को मुआवजा देने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ |
जानकारी के अनुसार दिन में करीब सवा एक बजे अशोक नगर फायर स्टेशन की फायर ब्रिगेड देबारी में किसी टेंकर में आग लगने की सूचना पर तेज गति से जा रही थी, आयड़ में एक कार को ओवर टेक करते समय सामने से बाइक पर सवार दो युवक अचानक सामने आ गये जिनको फायर ब्रिगेड चालक बचा नहीं पाया और बाइक को चपेट में लेते हुए एक दूकान में जा घुसा | फायर ब्रिगेड की चपेट में आने वाले बाइक सवार मानमथारा-मावली निवासी केसूलाल पुत्र रामलाल गायरी एवं खेमली निवासी ऊंकारलाल पुत्र गिरधारी गायरी की मृत्यु हो गयी जिससे एक की मौके पर ही मृत्युा हो गई तथा दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हुई। दोनों चचा भतीजा अपने किसी रिश्तेदार को एमबी चिकित्सालय में देखने को जारहे थे |
टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक सवार फायर ब्रिगेड गाडी के निचे ही फस गए थे जिनको बड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्र वासियों ने बाहर निकाला और १०८ से अस्पताल पहुचाया | आयड़ चौकी से महज़ २०० मीटर हुई दूर दुर्घटना स्थल पर पुलिस कर्मी भी २० मिनट बाद पहुंचे और फायर ब्रिगेड को हटाने के लिए राहत दल और क्रेन भी देरी से पहुंची जिससे की क्षेत्र वासियों में जबरदस्त आक्रोश भर गया और उन्होंने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए रास्ता जाम कर दिया व् फायर ब्रिगेड को घटना स्थल से हटाने के लिए मना कर दिया बाद में मोके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश भारद्वाज व् नगर निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने दुर्घटना पर खेद जताते हुए मृतकों को एक एक लाख रुपये का मुआवजा और पूरा क्रियाक्रम नगर निगम द्वारा करवाने का आश्वासह दिया उसके बाद ही क्षेत्र वासी शांत हुए बाद में मृतकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से भी पचास पचास हज़ार रूपये देने की घोषणा की गयी |
रॉकवुड ने एक्शन उदयपुर से दिया लड़की बचाने का सन्देश
उदयपुर | जिला प्रशासन की तरफ से चलाये जा रहे एक्शन उदयपुर प्लान के तहत शनिवार को रॉकवुड हाई स्कूल के छात्रों और अध्यापकों ने साथ मिल कर सुखाड़िया सर्कल से फतहपुरा के बीच रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड की दीवार पर आकर्षक चित्रकारी कर, लड़की बचाओ, पेड़ बचाओ और पानी बचाओ के सन्देश को आम जन तक पहुचाया | दीवारों को चित्रकारी से सजाने के लिए स्कूल की अध्यापक आशिया बानू, भारत सिंह, कल्पना शर्मा के निर्देशन में कक्षा नवीं और दसवीं के छात्रों ने सुबह ९ बजे से दोपहर ३ बजे तक दीवारों को पेंट कर अपनी कला से शहर की जनता को सन्देश दिया और मुख्य मार्ग के साइड की दीवार को सुन्दर बनाने में भरकस मेहनत की |
भूमिव्यवसायी दिलीप चित्तौड़ा की हत्या करने के आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर । जमीन विवाद को लेकर भूमि व्यवसायी की हत्या करने के आरोपी भूमि व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सुखैर थाना पुलिस ने २१ नवम्बर को १०० फिट रोड पेट्रोल पंप के समीप फायर करने के दौरान निशाना चूकने पर चाकू से हमला कर पार्थ नगर निवासी दिलिप चित्तौडा (४८) पुत्र मदनलाल की हत्या करने के आरोपी मेहता बाडी सूरजपोल निवासी दीनकर पुत्र हरिश कुमार मोगरा को गिरफतार किया। प्रकरण के अुसार गोवर्धनविलास नेला स्थित जमीनको लेकर आरोपी व दिलीप के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर २१ नवंबर दोपहर में छोटीलाल मीणा के बुलावे पर दिलीप सौ फिट रोड पहुचा जहां मिले आरोपी दिनकर व उसके साथी लोकेश पालिवाल, अरूण नागदा रोका जहां कहासूनी होने पर छोटीलाल ने फायर किया इस दौरान निशाना चूकने पर आरोपी चाकू से हमला कर फरार हो गए थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस नेमोके पर पहुच कर घायल दिलीप को एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में प्रकरण दर्ज होने के बावजूद हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से चित्तौडा समाज के लोग कलक्ट्री पर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर हमलावर की गिरफ्तार का दबाव बना रहे थे। इसकों लेकर उदयुपर बंद की चेतावनी भी दी थी।