उदयपुर। फील्ड क्लब, उदयपुर के विरुद्ध सिविल न्यायाधीश (उत्तर) में एडवोकेट रमेश नन्दवाना, शंभूसिंह राठौड़, हरीश पालीवाल एवं प्रवीण खण्डेलवाल की ओर सेे प्रस्तुत लोकहित वाद को खारिज कराने के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रस्तुत की गई अपील को गुरूवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज भण्डारी ने कानून की व्याख्या के साथ एडमिशन की स्टेज पर निरस्त कर दिया है। जिला न्यायालय के इस आदेश से फील्ड क्लब को एक और बड़ा झटका लगा है।
उल्लेखनीय है कि अधीनस्थ सिविल न्यायालय ने फील्ड क्लब के विरूद्ध प्रस्तुत किये गये लोकहित वाद के अन्तर्गत पहले ही फील्ड क्लब के दो प्रार्थना पत्रों को निरस्त कर दिया था जिसके विरुद्ध फील्ड क्लब के सचिव सत्येन्द्र पाल सिंह छाबडा की ओर से उनके अधिवक्ता ने जिला एवं सत्र न्यायालय में आदेश 7 नियम 11 सिविल प्रक्रिया संहिता के तहत अपील की थी और अधीनस्थ न्यायालय के आदेश को अपास्त कराने की गुहार लगाई थी। वादीगण के अधिवक्ता शाान्तिलाल पामेचा ने नोटिस मिलने से पूर्व ही सुमोटो अपनी उपस्थिति न्यायालय में दर्ज कराते हुए जिला न्यायालय के समक्ष इस अपील को एडमिशन से पूर्व ही निरस्त करने संबंधी अपने कानूनी बिन्दुओं पर बहस की।
जिला न्यायालय में फील्ड क्लब के अधिवक्ता महेन्द्र मेहता ने तर्क दिया कि अधीनस्थ न्यायालय ने लोकहित वाद स्वीकार करते हुये दर्ज करने का जो आदेश पारित किया है, वह विधि व तथ्यों के विरुद्ध तथा विपरीत है। उनका यह भी तर्क था कि वादीगण को वाद लाने का कोई विधिक अधिकार प्राप्त नहीं है तथा क्लब द्वारा कोई लोक कंटक व अवैधानिक गतिविधियाँ संचालित नहीं की जा रही है, लेकिन अधीनस्थ न्यायालय ने क्लब की ओर से प्रस्तुत तर्कों को नहीं मानते हुए उनकी ओर से प्रस्तुत दोनों प्रार्थना पत्रों को निरस्त करने में भारी भूल की है। इस पर अधिवक्ता पामेचा ने कानूनी बिन्दुओं पर बहस की और फील्ड क्लब की अपील को स्वीकार करने योग्य नहीं बताया तथा इस अपील को इसी स्टेज पर निरस्त करने योग्य ठहराया।
जिला न्यायाधीश पंकज भण्डारी ने वादीगण के अधिवक्ता के तर्को को स्वीकार करते हुये फील्ड क्लब की अपील को एडमिशन के स्टेज पर ही निरस्त करने के आदेश दिये। बहस के दौरान जिला न्यायालय में भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।
फील्ड क्लब को लगा एक और झटका, अपील खारिज
ओएमजी! बच्चे को जन्म देना पड़ा महंगा, आया 6 करोड़ का बिल
प्रसव कराने के लिए आपने कभी 6 करोड़ का बिल आने की खबर पढ़ी है। नहीं तो ये खबर पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे।
अमेरिका में एक अस्पताल ने प्रसव क राने के एवज में कनाडाई दंपति को 6 करोड़ से भी ज्यादा रूपए का बिल थमा दिया।
एक वेबसाइट के अनुसार एक कनाडाई दंपति अमेरिका के हवाई शहर में छुटि्टयां मनाने आया हुआ था। इस दौरान महिला गर्भवती थी।
महिला को डिलीवरी के निश्चत समय से पहले ही तेज दर्द हुआ। महिला के पति ने उसे हवाई के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां महिला ने तय समय से पहले 9 सप्ताह पहले ही एक बच्ची को जन्म दे दिया।
वेबसाइट के अनुसार नवजात बच्ची की मां जेनिफर हूकुलक किमेल कहती हैं, “हमारी यात्रा बीमा कंपनी ब्लू क्रॉस ने इस खर्च को वहन करने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि पॉलिसी की शर्तो में ये शामिल नहीं था।”
इसीलिए अस्पताल में हुए हर खर्च का बिल उन्हीं के पास आया है। बच्ची को जन्म देने के बाद जेनिफर 6 सप्ताह तक अस्पताल में ही रहीं थीं।
जेनिफर के अनुसार, “ये बहुत भयानक था, मैं एक द्वीप पर थी, अस्पताल में फंसी हुई थी और अस्पताल से बाहर नहीं आ सकती थी।” बच्ची के जन्म के बाद अस्पताल प्रशासन ने 6 करोड़ 20 लाख रूपए का प्रसव बिल महिला को थमा दिया।
वहीं महिला ने बीमा कंपनी से इस बिल को चुकता करने को कहा है।
लेकिन बीमा कंपनी का कहना है कि उनका परिवार जब यात्रा पर जा रहा था तब उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि जेनिफर के मूत्राशय में संक्रमण है।
बहरहाल चाहे जो भी हो आपने प्रसव के इलाज का इतना बड़ा खर्च के बारे में तो कभी नहीं सुना होगा।
अश्लील क्लिपिंग बनाकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को जेल भेजा
उदयपुर। हिरणमगरी पुलिस ने एक युवती की नशे की हालात मेें अश्लील क्लिपिंग बनाकर यौन शोषण करने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय आदेश से जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार राजसमंद के किशोरनगर निवासी एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह टोंक से पीएचडी कर रही है और उसके पिता चैन्नई में व्यवसाय करते है। इसी कारण उसका उदयपुर, टोंक और चेन्नई आने-जाने का काम पड़ता रहता है। टोंक में जाने के दौरान उसका संपर्क वनस्थली, टोंक निवासी शिवा पुत्र प्रेमनारायण सारस्वत निवासी साथ हुआ। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाए। कुछ समय पहले आरोपी उसे जयपुर सिंधी कैंप स्थित एक होटल में ठहराकर नशीला ज्यूस पिला दिया। जब वह बेहोश हो गई, तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली। इसके बाद से ही आरोपी की पत्नी व सास को धमकी देना शुरू करते हुए आरोपी ने उसे सोशल साइड पर शेयर करने की धमकी दे रहे हैं। कुछ समय पूर्व पीडि़त युवती उसके यहां पर आयोजित शादी में आई थी। आरोपी ने उसे फोन कर बुलाया और वहां से सूरजपोल लेकर गया। सूरजपोल में एक होटल में रुकवाया और जबरन संबंध बनाए। आरोपी ने मारपीट कर उसके कब्जे से पर्स, एटीएम, तीन हजार रूपए नकद और सोने की चेन छीन कर ले गया। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायायल में किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
१२ लाख की धोखाधड़ी का आरोप
उदयपुर। हाथीपोल थाने में एक व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार बाठेड़ा हाउस, फतहपुरा निवासी कमलेंद्र्रसिंह पुत्र दिलीपसिंह ने देवेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल भाणावत, धाबाईजी की बाड़ी निवासी आनंदीलाल पुत्र मनोहरलाल मेहता और एचपी गैस एजेंसी के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि इन लोगोंं ने एक मकान किराए लेने के लिए एग्रीमेंट किया था और 12 लाख रुपए के दो चैक दिए। दोनों चैक को बैंक में पेश किया, तो अनादरित हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सौ फीट रोड पर बाइक पर जाते समय किया फायर
सौ फीट रोड पर बाइक पर जाते समय किया फायर, नीचे गिरने पर चाकू से पेट पर किए तीन वार, लोगों को देख भागा हमलावर
उदयपुर। नगर निगम चुनाव को लेकर कल सुबह शहर में शांति कायम करने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से मार्च पास्ट किया गया, लेकिन इसका खौफ अपराधियों में नहीं हुआ, क्योंकि मार्च पास्ट के बाद दोपहर सवा बजे यूनिवरसिटी-शोभागपुरा सौ फीट रोड पर एक टेंट व्यवसायी पर अज्ञात हमलावर ने पिस्टल से फायर करके उसे जख्मी कर दिया। बाइक से गिरने के बाद हमलावर ने चाकू निकालकर उसके पेट में तीन वार किए, जब लोग एकत्र होने लगे तो वह भाग छूटा। बताया जा रहा है कि उक्त हमला जमीन विवाद को लेकर किया गया है। सूत्रों के अनुसार झीणीरेत (सूरजपोल) में अप्पू टेंट हाउस क मालिक दिनेश चित्तौड़ा आज दोपहर करीब सवा बजे बाइक लेकर यूनिवरसिटी-शोभागपुरा रोड पर जा रहा था, तभी एक अज्ञात हमलावर दूसरी बाइक पर पीछे से आया और चलती बाइक से फायर कर दिया। गोली दिनेश के कंधे में लगी, जिससे वह गिर पड़ा। बाद में हमलावर बाइक से उतरा और चाकू निकालकर दिनेश के पेट में तीन वार कर दिए, जिससे वह लहुलूहान हो गया। इस दौरान वहां काफी भीड़ हो गई। भागते हुए दिनेश ने हवा में भी एक फायर किया, जिसका खाली खोल पुलिस ने बरामद किया है।
सूचना पर एएसपी सिटी डॉ. राजेंद्र भारद्वाज, डिप्टी माधुरी वर्मा, सुखेर थानाधिकारी हरेंद्रसिंह, भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल सांगरिया आदि मौके पर पहुंचे। दिनेश के बेहोश होने के कारण उसके बयान नहीं हो पाए। उसे एमबी हॉस्पीटल ले जाया गया है।
प्रोपर्टी विवाद : पता चला है कि दिनेश का झीणीरेत में टेंट का व्यवसाय नाम मात्र का है। वास्तव में वह प्रोपर्टी का धंधा करता है। यह हमला भी प्रोपर्टी विवाद को लेकर ही किया गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है।
वर्षा जल संरक्षण आज की महत्ती आवश्यकता
उदयपुर, वर्षा जल संरक्षण एवं नशा निवारण में लगे चिकित्सक डॉ. पी.सी.जैन ने सी.डी. व लेपटॉप के माध्यम से डबोक स्थित विद्यापीठ बी.एड. कॉलेज में अध्यापकों की पर्यावरण कार्यशाला में वर्षा जल संरक्षण की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सरकार को ब$डी-ब$डी पेयजल योजनाओं के साथ घरों में वर्षा जल को संग्रहित करने एवं भू-जल पुनर्भरण को भी ब$ढावा देना चाहिए। अब केवल ३० फीसदी जल ही शेष है, इनकी पूर्ति वर्षा जल संरक्षण से ही सम्भव है।
उन्होंने बताया कि झीलों के भरे रहने से बहुत ज्यादा आश्वस्त नहीं रह सकते, क्योंकि वे कभी भी खाली हो सकती है। हर वर्ष हम करो$डों लीटर शुद्घ वर्षा जल जो हमारी छतों से गिरता है, उसे हम यों ही नालियों में बहा देते है, जिसकी कीमत अरबों रुपये आंकी जाती है, इसे बचाना होगा। उन्होंने आग्रह किया कि जल संरक्षण की शिक्षा पहली कक्षा से ही देनी चाहिए।
इस मौके पर सभी को ’’टेंकर आ गया है’’ नामक लघु नाटिका दिखाई गई एवं ’’पानी का संकट आने वाला है’’ गीत का नाट्य रूप में प्रदर्शन किया गया। अंत में श्रीमती सरिता मेनारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर ही होंगे पासपोर्ट अपोईटमेंट
उदयपुर, सूचना केन्द्र, मोहता पार्क, उदयपुर में दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा कैम्प २९ व ३० नवम्बर को लगाया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर द्वारा लगाए जा रहे इस कैम्प में कुल ३०० लोगों के अपॉइन्टमेंट तय किए जा रहे है जिसमें प्रतिदिन १५० आवेदकों को शामिल किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के तहत वेबसाईट www.passportindia.gov.in पर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लीकेशन फोर्म भरना होगा। एप्लिकेशन फीस ऑनलाईन भरी जाएगी। इसके पश्चात् ऑनलाईन अपॉइन्टमेंट लेनी होगी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जेफ के अनुसार उदयपुर में होने वाले एपॉन्टमेन्टस के लिए २९ नवम्बर के शिविर के लिए २२ नवम्बर की दोपहर १ बजे तथा ३० नवम्बर के शिविर में अपॉन्टमेन्ट के लिए २६ नवम्बर को दोपहर १ बजे से ऑनलाईन अपॉन्टमेन्ट दिए जाएंगे।
शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो जो सफेद बैकग्राउन्ड के हों, देने होंगे। यह ध्यान में रखना होगा कि तत्काल सेवाएं, पुलिस क्लियरेन्स सर्टिफिकेट, ऑनहोल्ड व वॉक-इन आवेदन पत्र तथा मान्य एपोइन्टमेंट के बिना वाले आवेदन पत्र पासपोर्ट सेवा कैम्प में स्वीकार्य नहीं होंगे।
मेट की नरेगा योजना की सफलता में अहम जिम्मेदारी – धाकड
उदयपुर, पंचायत समिति गिर्वा के सभागार में गुरूवार को मेट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्राम पंचायतों के लगभग २०० मेटों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
प्रशिक्षण प्रभारी आशीष धाकड ने उपस्थित मेटों को उनके दायित्व एवं कर्तव्य बताते हुए कहा कि नरेगा योजना के सफलतम क्रियान्वयन में मेट का अहम् रोल है। कनिष्ठ तकनीकी सहायक विशाल दशोत्तर, सतीश टाक, अहमद नबी खान एवं मोहित शर्मा ने कार्यों के माप एवं टास्ट आदि के बारे में विस्तार से बताया।
मतदान दलों को सामग्री वितरण व्यवस्था
उदयपुर,प्रशासन ने खाद्य विभाग से नगर निगम / नगरपालिका चुनाव २०१४ के दौरान मतदान दलों को चीनी व केरोसीन तेल उपलब्ध कराए जाने के आदेश जारी किए हैं। मतदान दल २किलो चीनी व ५ लीटर कैरोसीन उनको दिए गए कूपन के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दी जाने वाली दर पर अपने बूथ क्षेत्र में पडने वाली किसी भी उचित मूल्य की दूकान से प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी जिला रसद अधिकारी ने दी है।
मतदान के लिए १९ वैकल्पिक दस्तावेज मान्य
उदयपुर, राज्य के ४६ निकायों में आम चुनाव के लिए मतदान २२ नवंबर को होगा। मतदाताओं को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई मतदाता अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो ऐसी स्थिति में उसे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए मान्य १९ दस्तावेजों में से कोई भी एक वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि इन दस्तावेजों में से फोटोयुक्त राशन कार्ड, गरीबी रेखा के नीचे के फोटोयुक्त फैमली कॉर्ड, फोटोयुक्त नरेगा पारिवारिक नौकरी प्रमाणपत्र कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटो युक्त पहचान पत्र, फोटो युक्त पेंंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक/पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक विधवा/आश्रित प्रमाण पत्र/वृद्घावस्था पेंशन आदेश/विधवा पेंशन आदेश आदि। फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त मूल निवास प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र लाना होगा।
इसी तरह ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त संपत्ति दस्तावेज जैसे पट्टे, रजिस्टर्ड डीड आदि, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक और किसान पासबुक, राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचानपत्र, आयकर पहचान पत्र, पासपोर्ट, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, जैसलमेर जिले की जैसलमेर तहसील के मतदाताओं के लिए बहुद्देशीय राष्ट्रीय पहचान पत्र (Multipurpose National Identy Card) एवं आधार कार्ड को वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में सम्मिलित किया जाता हैं।