कॉमेडी नाइट्स विद कपिल पर रेखा

इस सप्ताहांत पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल पर रेखा अपनी आगामी फिल्म सुपर नानी को प्रमोट करने के लिए छोटे पर्दे पर पहली बार दिखाई देंगी तब वो न केवल अपनी सदाबहार खूबसूरती बल्कि अपनी उत्साही शख्सियत के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी तो मानो वक्त थम सा जाएगा। यह अनुभवी अदाकारा शो में अच्छे समय का लुफ्त उठाते हुए दिखाई देंगी और तब स्वयं हैरान रह जाएंगी जब वे अपने सारे संकोचों को त्यागेंगी और बस अच्छे समय का भरपूर लुफ्त उठाने पर ध्यान देंगी। उनकी नई फिल्म के बारे में बताने के लिए रेखा के साथ सुपर नानी के उनके साथी अदाकार रणधीर कपूर, शरमन जोशी और श्वेता कुमार भी मौजूद रहेंगे।

जिस दौरान सुमोना अनारकली की पोशाक पहने हुए मंच पर आएंगी और खासतौर पर इस सदाबहार अदाकारा के लिए दिल चीज क्या है पर नाचेंगी, उसी दौरान दादी के टोपी के रूप में शाल को पहने हुए दिखाई देंगी और ‘सुपर दादी‘ की नकल करेंगी। गुत्थी पलक को मेकओवद देते हुए दिखाई देंगी जो रेखा के मुताबिक पलक को उनकी हुबहू नकल बनाएगा! बुआ ‘यह जवानी है दीवानी’ पर अपने जलवे बिखेरते हुए रणधीर कपूर के लिए एक शक्तिशाली ऑडीशन देंगी। वो शरमन जोशी के साथ भी फ्लर्ट करेंगी लेकिन उनके मिलने वाले जवाब से वो अभूतपूर्व ढंग से हक्की-बक्की रह जाएंगी!
बहरहाल, एपीसोड का अंत में रेखा की जिंदगी का एक और नया पहलू दिखाई देगा जब वो इतने सारे दर्शकों के सामने अपना जन्मदिन मनाने के लिए एक केक काटेंगी। रेखा, एक खास शख्स होने के नाते आमतौर पर अपने जन्मदिन के बारे में ज्यादा शोरगुल नहीं करती हैं, अपने जन्मदिन के उत्सव में हर किसी को शामिल करने और जश्न में हिस्सा लेने के लिए आगे बढ़ेंगी!

राज्य स्तरीय परामर्श संवाद कार्यशाला आज

उदयपुर, इंडो ग्लोबल सोशियल सर्विस सोसायटी द्वारा सृष्टि सेवा समिति, उदयपुर, प्रयास संस्थान, चित्तौड़गढ व शिव शिक्षा समिति सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय परामर्श संवाद कार्यशाला का आयोजन 10 अक्टूबर को यहां बेदला स्थित आस्था संस्थान में प्रातः 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक किया जाएगा, जिसमें मनरेगा, वनाधिकार और सुरक्षित मातृत्व विषय पर आदिवासी निर्धन ग्रामीण समाज की समस्याओं और उनके समाधान पर केस स्टडी के माध्यम से विचार विमर्श किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सृष्टि सेवा समिति उदयपुर के प्रतिनिधि सोहन जनावत ने बताया कि इस कार्यशाला में सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ की बडी सादड़ी और प्रतापगढ़ के धरियावद क्षेत्र के गरीब ग्रामीणजन भाग लेंगे। कार्यशाला में अधिवक्ता रमेश नन्दवाना वनाधिकार पर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनिया पेण्डसे सुरक्षित मातृत्व पर सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
इस कार्यशाला में इंडो ग्लोबल सोशियल सोसायटी, सृष्टि सेवा समिति और शिव शिक्षा समिति के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

देश की सुरक्षा के नाम पर टेलीकॉम कम्पनियां फ्री नेट कालिंग जैसी सेवाएं बंद करवायेंगी ?

0

free voice callingउदयपुर। बहुत सस्ती लंबी दूरी के फोन कॉल्स करने के लिये वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल जैसे स्काइप, वीबर, टैंगो आदि के बढते उपयोग के कारण टेलीकॉम कंपनियों को राजस्व की बहुत हानि हो रही थी और वो टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी (ट्राई) द्वारा इन सेवाओं को ब्लॉक करवाने में असफल रही हैं। लेकिन अब लगता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे के नाम पर इन्हें रोकने के लिये सुरक्षा एजेंसियों के साथ लॉबी करने के बाद ये कंपनियां सफल हो रही हैं।
अपने यूजर्स के बीच मुफ्त कॉल तथा कौड़ियों के दाम पर लंबी दूरी की कॉल सुविधा उपलब्ध कराने वाली शीर्षस्थ कंपनी ’’स्काइप’’ ने १० नवंबर से स्काइप द्वारा भारत में मोबाइल तथा लैंडलाइन कॉल करने पर रोक लगाने की घोषणा कर दी है।
गृह मंत्रालय ने इस आधार पर टेलीकॉम मंत्रालय को वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल कॉल्स को ब्लॉक करने के लिये लिखा था कि इनमें कॉल करने वाले के मोबाइल नंबर सहित अन्य विवरण उजागर नहीं होते हैं जिससे सुरक्षा को खतरा है।
सूत्रों ने कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आई बी) ने दूरसंचार विभाग को गत माह ’’वी फोन’’ एप्लिकेशन ब्लॉक करने को लिखा था जो एन्ड्रॉइड प्ले स्टोर्स तथा एपल के स्टोर्स पर मुफ्त उपलब्ध है। ऐसा इस आधार पर लिखा गया कि यह यूजर को नकली पहचान की सुविधा देता है जिससे वास्तविक कॉलर की पहचान या उसकी लोकेशन जान पाना कठिन हो जाती है। जहां इस एप्लिकेशन का नि:शुल्क संस्करण कॉलर की आई डी प्रदॢशत करता है, जो *७७७ से शुरू होती है, वहीं इसका सशुल्क संस्करण किसी भी कॉलर आई डी को डिस्प्ले करने की सुविधा देता है।
आई बी ने दूरसंचार विभाग को लिखा कि स्काइप की भांति ’’वी फोन’’ के सर्वर भारत से बाहर स्थित हैं और इसके माध्यम से की जाने वाली कोई भी कॉल विदेश स्थित सर्वर के रास्ते होती है, जिससे कॉल कर रहे वास्तविक नंबर या यूजर को पहचानना तथा उसकी स्थिति की जानकारी कर पाना कठिन हो जाता है। ट्राई ने अगस्त में स्काइप, वाइबर, व्हॉट्स एप तथा आधा दर्जन अन्य एप्स द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मुफ्त एस एम एस तथा कॉल सेवाओं को रोकने या नियंत्रित करने की टेलीफोन ऑपरेटरों की मांग अस्वीकार कर दी थी और उन्हें शुल्क लेने तथा आय को इन कंपनियों या सरकार के साथ बांटने को बाध्य करने से इंकार कर दिया था। ट्राई ने तर्क दिया था कि लोगों को विज्ञान के उस लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता जो उन्हें कम कीमत या मुफ्त संचार सेवा उपलब्ध कराता हो।
मोबाइल फोन सॢवस ऑपरेटर ट्राई के पास यह शिकायत लेकर गए थे कि उन्हें भारी नुकसान हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपने नेटवर्कों में करोडों का निवेश किया है जबकि इंटरनेट पर मुफ्त मैसेजिंग या वॉइस कॉल्स उपलब्ध कराने वालों ने उनके व्यापार में कटौती की है क्योंकि अधिकतर उपभोक्ता ऑपरेटरों की सामान्य एस एम एस या वॉइस कॉल सुविधा के बजाय मुफ्त सेवाएं पसंद करते हैं। ऑपरेटरों ने ट्राई से प्रार्थना की थी कि इन मुफ्त सेवा देने वालों को वे सभी शुल्क सरकार को देने चाहिये जो वे सरकार को देते हैं क्योंकि ऐसा करना ही एप निर्माताओं को उन सेवाओं का शुल्क देने को बाध्य करेगा, जो अभी मुफ्त हैं, तथा उन्हें टेलीकॉम कंपनियों के बराबर ले आएगा।

दीपावली दशहरे मेले में जनता के लाखों रूपये घटिया कलाकारों पर लुटाने की तैयारी

Nagar Nigamउदयपुर | नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली दशहरा मेले के दौरान सांस्कृतिक संधया पर बुलाये जाने वाले कलाकारों को लेकर आखिर सहमति बनी और और इस बार भी जनता के लाखों रूपये घटिया कलाकारों पर लुटाने की तैयारी नगर निगम कर चुका है | सांस्कृतिक संध्या के नाम पर बॉलीवुड नाईट , पंजाबी तड़का और लाफ्टर चैम्पियन में ऐसे कलाकारों को बुलाया जारहा है जिनका कोई नाम लेवा तक नहीं है और ऊपर से मेले की सांस्कृतिक कार्यक्रम में और कटौती कर बाहर से बुलाये जाने वाले कलाकारों के लिए सात में से तीन दिन करते हुए कलाकारों की घोषणा कर दी |
मौजूदा बोर्ड के नेतृत्व में यह दीपावली दशहरा मेला आखरी है, दिसंबर में नगर निगम के चुनाव होने है और उसके बाद गठित नया बोर्ड मेला आयोजित करेगा | पिछले कुछ सालों की भांति इस बार भी नगर निगम द्वारा सांस्कृतिक संध्या के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है | मेले में सांस्कृतिक मनोरंजन के नाम पर जनता के पैसे से ही जनता के ऊपर अनजाने कलाकार थोपे जारहे है | कलाकार चयन समिति द्वारा आज कई दिनों के इंतज़ार के बाद जिन कलाकारों का चयन किया गया उसमे १६ अक्टूबर को रितु पाठक स्टार नाईट,१८ अक्टूबर को लिटिल चेम्प अक्षय वेष्णवी एवं लाफटर उदय दया, २० अक्टूबर को पंजाबी नाईट दिलबाग सिंह की प्रस्तुतियों दी जायेगी। इसमे १७ अक्टूबर को भजन संध्या शर्मा बन्धु उज्जैन द्वारा, व् 19 को कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमे कवि सम्मेलन की संयोजक किरण जैन ने बताया कि कवि सर्व प्रदीप चौबे ग्वालीयर, वेदव्रत वाजपेयी लखनउ, जगदीष सांेलकी कोटा, विष्णु सक्सेना अलीगढ़, सरदार मनजीत सिंह फरीदाबाद, शालिनी सरगम नई दिल्ली, श्याम पाराषर सिंगोली एवं अजात शत्रु उदयपुर इस कार्यक्रम के सूत्रधार होगें ।
कोई प्रख्यात कलाकार नहीं : बॉलीवुड नाईट , लाफ्टर, और पंजाबी नाईट के नाम पर बस खाना पूर्ति की जा रही है | जिन कलाकारों को बुलाया जारहा है उनकी आज कोई मार्किट वेल्यु नहीं है | दिलबाग सिंह और ऋतू पाठक को तो कोई जानता भी नहीं | जबकि इवेंट कंपनियों ने कई और भी स्टार कलाकारों की लिस्ट दी थी | लेकिन बाहर से आये इवेंट कंपनियों के संचालकों का कहना है कि यहाँ पर कोई सही से काम करना ही नहीं चाहता अगर कोई अच्छा कलाकार बुलाना था तो इतने कम टाइम में नहीं और पहले ही तय कर लिया जाता और एक बार इवेंट कंपनियों से कलाकारों की रेट लेकर बाद में फिर बार्गेनिंग की जाती है | इससे अधिकतर कंपनियां छोटे छोटे कलाकारों की रेट बढ़ा के देते है | और दिवाली के मोके पर आखरी टाइम में किसी बड़े कलाकार की डेट नहीं मिलती और अगर मिलती है तो फिर उस नाईट की कीमत बढ़ जाती है | जब कि इवेंट कंपनियों से कलाकारों की रेट और टेंडर २५ दिन पहले ही ले लिये थे |

उपराष्ट्रपति का ख्वाज़ा की दरगाह में सदर असरार अहमद खान ने किया शाही इस्तकबाल

DSC_0171 copyदरगाह कमेटी सदर ने भेंट की तलवार।
अजमेर । उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी ने गुरूवार को सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिष्ती की दरगाह जियारत की। इस मौके पर दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब की ओर से उपराष्ट्रपति डॉ अंसारी का बुलंद दरवाजे पर शाही इस्तकबाल किया गया। दरगाह कमेटी सदर असरार अहमद खान ने उपराष्ट्रपति डॉ अंसारी को शॉल औढ़ाया, गुलस्तदा पेश करते हुए दस्तारबंदी की। शाही पंरपरा के मुताबिक तलवार, अभिनंदन पत्र और तर्बरूक भेंट किए।
दो दिवसीय दौरे पर अजमेर आए उपराष्ट्रपति डॉ हामिद अंसारी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दरगाह ख्वाजा साहब पहुंचे। निजाम गेट पर दरगाह कमेटी सदर समेत अन्य लोगो ने उपराष्ट्रपति का अंसारी का स्वागत किया। बाद में वे आस्तान शरीफ पहुंचे और गरीब नवाज के मजार पर अकीदत का नजराना पेष किया। जियारत से लोटते समय बुलंद दरवाजे पर कमेटी सदर असरार अहमद खान की अगुवाई में कमेटी अमले ने इनका इस्तकाबल किया। कमेटी द्वारा किए गए इस्तकबाल से उपराष्ट्रपति गद गद नजर आए। इस से पूर्व उपराष्ट्रपति की दरगाह जियारत को देखते हुए दरगाह कमेटी ने शाही इंतेजामात किए थे। दरगाह के निजाम गेट से बाबे कादरिया और जन्नती दरवाजे पर दोबारा निजाम गेट तक लाल कारपेट बिछाया गया था।

खुशखबरी: अब रेलवे टिकट लेना होगा आसान

RPJHONL0060910201411Z54Z53 AMUdaipur. अक्सर ऎसा होता है कि जब आप काउंटर पर रेल टिकट लेने जाते है तो आपको लंबी लाइन का सामना करना पड़ता है और कई बार ऎसा होता है कि लंबी लाइन के कारण आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है।

लेकिन अब रेलवे आपको इस समस्या से निजात देने की तैयारी में है। रेल के टिकट कटाना अब बेहद आसान हो जाएगा और आपके शहर के हर कोने में यह सुविधा मिलेगी।

लोगों को आसानी से टिकट मिल सके इसके लिए रेलवे अब रेट टिकट सुविधा केन्द्र खोलने जा रही हैं। अब तक यह काम रेल कर्मचारी या रेलवे के मान्यता प्राप्त एजेंट ही करते आ रहे थे।

रेलवे के इस फैसले के बाद रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि वह प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप के तहत कंप्यूटराइज्ड पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में सामान्य जन को भी टिकट काटने देगी।

इस सुविधा के अंतर्गत अब कोई भी व्यक्ति कहीं से भी रेलवे के टिकट काट सकेगा। इन्हें यात्री सुविधा केन्द्र कहा जाएगा और इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को रेलवे काउंटरों तक जाने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें लंबी लाइन से भी निजात मिलेगा।

रेलवे ने शुरूआती तौर पर ये केन्द्र उन्हीं एजेंटों को देने का विचार किया है, जिन्होंने पांच साल तक रेल टिकटें बेची हैं और उनके पास रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अपना ऑफिस है जहां पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर है।

रेलवे के अनुसार इन रेलवे एजेंटों का स्टैंडर्ड रेलवे के मानदंडों के अनुरूप होगा। उन्हें रेलवे के काउंटर खुलने के कम के कम एक घंटे बाद यानी नौ बजे अपने कार्यालय खोलने का अधिकार होगा।

भले ही रेलवे के इस फैसले से लोगों के लिए टिकट लेना आसान हो जाएगा, लेकिन प्राइवेट पार्टियों को टिकट काटने के काम में शामिल करने का रेलवे यूनियन विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि इससे धोखाधड़ी बढ़ेगी और रेलवे का नाम खराब होगा।

राशन की दुकानों पर दाल, मसाले भी बिकेंगे

0

RPKGONL005071020144Z23Z48 AMUdaipur.देश में अब उचित मूल्य दुकानों पर किराणा दुकानों की तर्ज पर उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध हो पाएंगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में निजी जन सहभागिता मॉडल के तहत राशन दुकानों के संचालन की राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है।
इसके पीछे सरकार की मंशा राशन दुकानों को हाईटेक करने के साथ ही आम उपभोक्ताओं को दैनिक उपयोग की गुणवत्ता युक्त गैर पीडीएस तथा अन्य आवश्यक ब्राण्डेड वस्तुएं उचित एवं प्रतिस्पर्द्धात्मक दरों पर उपलब्ध कराना है। इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

केवल चयनित उत्पाद
राज्य में अधिकृत उचित मूल्य दुकानदार केवल राज्य सरकार के चयनित उत्पादकों, थोक विक्रेताओं तथा मल्टी उत्पाद वितरकों से ब्राण्डेड, पैक्ड उपभोक्ता वस्तुएं क्रय कर उचित मूल्य दुकानों पर विक्रय कर सकेंगे। गौरतलब है कि जिले में 646 उचित मूल्य दुकानें संचालित हैं।

सोलह वस्तुएं मिलेंगी
डीलर अनुसूची प्रथम व द्वितीय में उल्लेखित 16 प्रकार की वस्तुओं का विक्रय कर सकेंगे। इनमें चना, ज्वार, बाजरा, मक्का, चावल, खाद्य तेल, दालें मसालें, माचिस, चाय, ब्लेड्स, साबुन, सामान्य विद्युत सेवा लेम्प्स, अभ्यास पुस्तिकाओं के अलावा सूती वस्त्र शामिल हंै। बिक्री की राशन कार्ड में इंद्राज करने की अनिवार्यता भी नहीं होगी।

पहुंच होगी आसान
उचित मूल्य दुकानों पर निजी जन सहभागिता मॉडल के तहत उपलब्ध कराई जाने वाली राशन सामग्री से उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे गुणवत्ता युक्त वस्तुएं उपलब्ध हो सकेंगी।हजारीलाल आलोरिया, प्रवर्तन अधिकारी

बांसवाड़ा नगर परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में सरगर्मी बढ़ी

0

RPKGONL005091020144Z30Z07 AMबांसवाड़ा।नवम्बर में प्रस्तावित बांसवाड़ा नगर परिष्ाद चुनाव को लेकर हलचल बढ़ने लगी है। कांगे्रस व भाजपा नेे टिकट के दावेदारों की टोह लेना शुरू किया है।वहीं प्रशासान ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।नगर परिष्ाद चुनाव के लिए अगले सप्ताह कभी भी आचार संहिता लग सकती है।
कांगे्रस ने मांगे आवेदन
कांगे्रस की ओर से आवेदन मांगने का कार्य बुधवार से प्रारंभ हुआ। कांगे्रस जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने बताया कि पार्टी के बैनर तले पाष्ाüद का चुनाव लड़ने के इच्छुक आवेदक पार्टी कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों के आवेदन प्राप्त होंगे, पार्टी उन्हीं को उम्मीदवार बनाने पर विचार करेगी। इस निर्देश के चलते कांगे्रस के मौजूदा पाष्ाüदों को भी फिर से दावेदारी जताने के लिए आवेदन करना होगा।
भाजपा ने बुलाई बैठक
भाजपा नगर मंडल की बैठक पार्टी कार्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष महावीर बोहरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें परिष्ाद चुुनाव पर विचार विमर्श हुआ। बोहरा ने बताया कि पार्टी की ओर से प्रत्येक वार्ड में जीताऊ प्रत्याशी की तलाश के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से कमेटियों का गठन किया जाएगा। कमेटी संभावित दावेदारों की सूची मंडल के समक्ष प्रस्तुत करेगा। पार्टी ऎसे दावेदार के वार्ड पर विशेष्ा नजर रखेगी जो सभापति पद का संभावित प्रत्याशी हो सकता है। महामंत्री सुखलाल कलाल ने बताया कि बैठक में रजनीकांत मालोत, गंगाराम तेली, मनोजसिंह चौहान, त्रिभुवन पाठक आदि मौजूद थे।

पेड न्यूज की निगरानी के लिए कमेटी: बांसवाड़ा. चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पेड न्यूज पर समग्र व प्रभावी निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। इसमें कलक्टर अध्यक्ष, एडीएम सदस्य व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।

वसीम जाफर ने ख्वाजा की दरगाह पर हाजरी देकर छात्रों को दिए क्रिकेट के गुर

0

IMG_0503
अजमेर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने ख्वाजा मॉडल स्कूल के अंडर 14,16 और 19 के खिलाड़ीयो को भविष्य की शुभकामनाए देते हुए क्रिकेट के गुर सीखलाए। एक दिवसीय दौरे पर अजमेर आए वसीम जाफर ने सबसे पहले महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिष्ती के दरगाह पर हाजरी दी। इसके बाद वसीम जाफर ख्वाजा मॉडल स्कूल में आयोजित स्वागत समारोह में पहंुचें। यहां वसीम जाफर ने लगभग एक घंटा ख्वाजा मॉडल स्कूल के बच्चों के साथ बिताया। जाफर ने न सिर्फ खिलाड़ीयों को नेट पर जाकर क्रिकेट की बारिकीयों से अवगत कराया वहीं मंच से खिलाड़ीयो की क्लास भी ली। जाफर ने खिलाड़ीयों नियमित और बड़ी क्रिकेट खेलने की सलाह दी। मंच पर खिलाड़ीयो ने जाफर से सवाल भी किए। जाफर को अपने बीच पाकर खिलाड़ीयों का उत्साह देखने से बनता था। कक्षा 10 के छात्र महावीर ने जाफर को अपने बीच पाकर एक दिन इसी मुकाम पर पहंुचन की ख्वाहीष जाहिर की। स्वागत समारोह में दरगाह कमेटी नाजिम श्री अषफाक हुसैन जाफर का स्वागत किया और अजमेर आगमन पर धन्यवाद दिया। जाफर ने भी नाजिम दरगाह कमेटी का स्वागत स्वीकार करते हुए भविष्य में दोबारा ख्वाजा मॉडल स्कूल आने का वादा किया। समारोह में अतिथि के तौर पर संदीप भार्गव, राजेष भड़ाना, सुनीत पुट्टी वगैराह शामिल थे।

आधे घंटे तड़पता रहा खंभे से चिपका लाइनमैन

line manUdaipur.झाड़ोल। उपखंड क्षेत्र के कीरट गांव में सोमवार को फॉल्ट दुरूस्त करने बिजली के खम्भे पर चढ़ा विद्युत वितरण निगम का लाइनमैन करंट की भेंट चढ़ गया। करंट के झटके के बाद वह आधे घंटे तक खम्भे से चिपका तड़पता रहा लेकिन अधिकारियों ने उसके साथी का फोन रिसीव नहीं किया। आखिरकार लाइनमैन धड़ाम से गिरा और उसके प्राण पखेरू उड़ गए। इधर, हादसे की सूचना पाकर उदयपुर से मौके के लिए रवाना हुआ एक एईएन रास्ते में कार पलटने से गंभीर घायल हो गया। अचेत हालत में उसे उदयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले के मुताबिक ढीकलिया विद्युत लाइन में खराबी की शिकायत पर सुबह लगभग 11 बजे विद्युत निगम का लाइनमैन सालूखेड़ा निवासी 30 वर्षीय काउवा लाल पुत्र वेला राम बोदरिया अन्य लाइनमैन खेमराज गायरी के साथ कीरट पहुंचा था। लूणियारा जीएसएस से दमाणा वाली लाइन का शट डाउन लेकर मौके पर पहंुचा काउवा वहां थावरा के खेत में खंभे पर चढ़का फॉल्ट ठीक कर रहा था। इस दौरान तार छूते ही उसे करंट का झटका लगा और वह खंभे से चिपक गया।

आधे घंटे तड़पने के बाद वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इस दौरान साथी लाइनमैन खेमराज ने विभागीय अधिकारियों से मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन देर तक किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। बाद में सम्पर्क होने पर खेमराज ने माजरा बताया। इस बीच मृतक के परिजन और आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए।

देना पड़ा नौकरी का आश्वासन
आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। पुलिस परिजन को समझाती रही लेकिन 3 घंटे तक विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। तीन घंटे बाद विभागीय अधिकारियों ने मृतक की पत्नी को नौकरी देने सहित अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन ने शव उठाने दिया। ब्राह्मणों का खेरवाड़ा के मोहन लाल धांगी की मध्यस्थता से हुई वार्ता के बाद झाड़ोल सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव शाम को परिजन के सुपूर्द कर दिया गया। विभागीय सूत्रों का कहना था कि गलत लाइन पर शट डाउन लेने और विद्युत प्रवाह वाली लाइन पर चढ़ जाने के कारण हादसा हुआ।

ढाई वर्ष पहले लगा था
बताया गया कि काउवा का पिता वेलाराम भी विद्युत निगम में लाइनमैन था। बीमारी से उसकी मौत के बाद काउवा ढाई साल पहले ही निगम में नौकरी पर लगा था। दो पुत्र व दो पुत्रियों का पिता काउवा 6 माह पहले ही स्थायी हुआ था।