उदयपुर, एवीवीएनएल के सहायक अभियंता सवीना कार्यालय से संबंधित बिजली की लाइन के रख-रखाव के चलते २४ जून को सुबह १से दोपहर १२.३९ बजे तक नैला, महावीर नगर, प्रात:काल, एफ-ब्लॉक, ए-ब्लॉक, बी-ब्लॉक, सी ब्लॉक, त्रिमूर्ति कॉम्पलेक्स, वसंत विहार, दीप ज्योति स्कूल क्षेत्र, इन्द्रप्रस्थ ए व बी, करघर कॉम्पलेक्स, श्री रामनगर, ऋषभनगर, एमपी कॉलोनी व आईएसआई भवन आदि क्षेत्रों में बिजली बन्द रहेगी। इसी प्रकार दक्षिणी विस्तार योजना के कोटलिया, गैस गोदाम के पास, सुरों का फला, खेजडा फला, यूआईटी कॉम्पलेक्स, एल ब्लॉक, ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, सी ब्लॉक,डी ब्लॉक व महादेवनगर क्षेत्र में बिजली मंगलवार दोपहर १२ से शाम ५ बजे तक बंद रहेगी।
बिजली बन्द रहेगी
मदार नहर में दीवारें!
फतहसागर के प्रवाह मार्ग में बाधाएं, सिंचाई विभाग बेखबर
उदयपुर। विश्व प्रसिद्ध झीलों की नगरी की सबसे खूबसूरत झील फतहसागर के जल प्रवाह मार्ग (मदार नहर) में इन दिनों आसपास के किसान दीवारें खड़ी करके उनके खेतों में जाने का रास्ता बना रहे हैं। इससे सिंचाई विभाग को कोई सरोकार नहीं है। अगर होता, तो इनके खिलाफ कार्रवाई होती। हर बार मानसून से पूर्व प्रवाह मार्गों की सिंचाई विभाग द्वारा साफ-सफाई करवाई जाती है, लेकिन ये हालात देखकर लगता है कि विभाग ने इस दफा मानसून पूर्व जल प्रवाह मार्गों का जायजा तक नहीं लिया है, जो घोर लापरवाही को दर्शाता है।
ट्रेजऱ टाउन के पास बडग़ांव में हेमराज गमेती नामक व्यक्ति मदार नहर के बीचों-बीच दीवार बना रहा है। जानकारी के अनुसार बडग़ांव में नहर के पास ही हेमराज गमेती का खेत है। उसके खेत के आसपास की सारी जमीन बिक चुकी है और उसके खेत में जाने का रास्ता नहीं है। इस कारण उसे यह जुगाड़ करना पड़ रहा है। उसने अपने स्तर पर ही निर्णय लेकर नहर के बीच दीवार खड़ी कर दी है। इस दीवार के ऊपर पट्टियां डालकर रास्ता बनाया जाएगा। मदार नहर पर इस तरह के रास्ते कई लोगों ने बना रखे हंै। ट्रेजर टाउन से लगाकर बडग़ांव तक नहर में दीवारें बनाकर पट्टियां डालकर रास्ते बनाए गए है।
रास्ता नहीं देने के पीछे का षडय़ंत्र
भूमाफियाओं ने नहर के आसपास की अधिकतर जमीनें खरीद ली है, जहां पर आवासीय कॉलोनियां बसाई जा रही है, जो किसान जमीनें नहीं बेचना चाहते हैं। उन्हें रास्ता नहीं दिया जाता है, जबकि किसी की जमीन पर जाने का शामलाती रास्ता बंद नहीं किया जा सकता है।
॥ यह मेरी जानकारी में नहीं है कि नहर के बीच में दीवारें बनाई जा रही है, जिन पर पट्टियां डालकर खेते में आने-जाने का रास्ता बनाया जा रहा है। अगर ऐसा हो रहा है, तो कार्रवाई की जाएगी। दीवारें हटाई जाएगी और जल प्रवाह मार्ग को साफ करवाया जाएगा।
-अशोक बाबेल, सिंचाई विभाग
प्रशासन द्वारा निर्मित जेटी पर हो रही है शराब पार्टियां
उदयपुर, झीलों और उदयपुर के विकास के लिए प्रशासन हर एक कोशिश कर रहा है। लेकिन कई सुविधाएं और कानून बनाने के बाद भी काम नहीं होते। पिछले दिनों झील संरक्षण समिति की बैठक में फतहसागर में नावों के संचालन के लिए एक जेटी का ही उपयोग करने के लिए बात कही थी। यह प्रयोग पूर्व के जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त कर चुके है पिछोला में करवा चुके है और पिछोला में प्रशासन द्वारा लगाईं गयी जेटी पर नावें तो संचाालन नहीं हो रही अलबत्ता रोज वहां पर बच्चे और युवा चढ कर नहाते जरूर मिल जाते है ।
पूर्व में जिला कलेक्टर हेमंत गैरा ने पिछोला झील में बढाती हुई होटलों और नगर निगम नाव संचालकों की बढाती हुई जेटी की संख्या को देखते हुए एक ही जेटी के निर्माण के लिए कहा था तथा तय हुआ था कि सभी नाव एक ही जेटी से चलेगी। लेकिन बडी बडी फाइव स्टार होटलों ने प्रशासन की बात को अनसुना करदिया और प्रशासन भी इन होटलों के आगे कुछ कार्रवाई नहीं कर सका। पिछोला में प्रशासन द्वारा एक बडी जेटी का निर्माण कर दिया गया लेकिन आज इतने समय बाद कोई उस जेटी को प्रयोग में नहीं लाता। सबकी अपनी अपनी निजी जेटियां है। सबने अपने अपने एरिया बांट रखे है । पिछोला में लगभग १० जेटियां है, जहां से विभिन्न फाइव स्टार होटलों की नावे संचालित होती है। और प्रशासन द्वारा बनाई गयी जेटी अब बच्चो और युवाओं के नहाने का प्लेटफार्म बनी हुई है, बच्चे और युवा वहां रोज धींगा मस्ती करते नजर आते है। ऊपर चढ कर कूदते है तो रात के अँधेरे में कई युवा वहां पर शराब पार्टी तक करते है।
बरकरार गर्मी का कहर, मौसमी बीमारियों ने पसारे पैर
उदयपुर, लेकसिटी में दिन में सूरज की तपिश थोडी कम दिखाई दे रही है परन्तु रात के निरंतर बढे तापमान के कारण शहर में इन दिनों मौसम में काफि उतार-चढाव देखा जा रहा है। इस उतार-चढाव के कारण शहर में मौसमी बीमारियों ने भी अपने पैर पसार लिए है।
मौसम विभाग डबोक से मिली जानकारी के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान ३५.६ डिग्री व न्यूनतम तापमानम २८.२ डिग्री दर्ज किया गया है। लेकसिटी में इन दिनों दिन में भारी उमस ही बनी हुई है। भारी उमस के कारण लोग बेहाल है परन्तु रात को बैचेनी देने वाली गर्मी ने शहरवासियों के होश उडा दिए है। इन दिनों शहर में रात में कूलर व पंखे भी काम नहीं दे रहे है।
वहीं बार-बार बदलते मौसम कभी आसमान में बादल छाने एवं कभी एकदम गर्मी बढने के साथ इन दिनों शहर के एम.बी. चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या को भी ब$ढा दिया है। शहर में दोपहर २ बजे बाद इमरजेंसी में उल्टी दस्त एवं तेज बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है वहीं मौसमी बीमारियों के कारण कई शहरवासी लू की चपेट में भी आ गए है। इन मौसमी बीमारियों के कारण आउटडोर में भी प्रात: ९ से १ बजे तक भारी संख्या में मरीज अपने उपचार के लिए पहुंच रहे है। चिकित्सकों को कहना है कि मौसम बदलते स्वरूप का परिणाम है कि चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों की संख्या बढ रही है। चिकित्सकों ने इस मौसम में अधिक पानी व केरी के रस एवं कच्चे प्याज का सेवन की सलाह दी है।
बाहर ठंडी हवा, घर में घूटन: इन दिनों शहरवासी गर्मी से निजात पाने के लिए शहर के फतहसागर पाल एवं पीछोला झील के किनारे चल रही ठंडी हवाओं से थोडा सुकून महसूस कर रहे है परन्तु घर आते है उन्हें भारी उमस एवं रात का तापमान अधिक होने से घूटन एवं बैचेनी महसूस होने लगती है।
रेल किराए में वृद्घि की निन्दा,कांग्रेस ने कहा भाजपा ने धोखा किया
उदयपुर, केंद्र सरकार द्वारा रेल किराये में की गयी अप्रत्याशित वृद्घि का कांग्रेस के विभिन्न संगठनों ने विरोध करते हुए इसे अनुचित करार दिया है।
प्रदेश युथ कांग्रेस के पदेश महासचिव विवेक कटारा ने रेल किराये में वृद्घि को मोदी सरकार द्वारा आमजन के साथ छलावा बताया है उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा कर भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है । जनता उन्हें बहुत जल्दी बुरे दिन दिखा देगी । पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने कहा है कि जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाकर बुरे दिन की भट्टी में झोंक रही है। भाजपा सरकार जनता के साथ छलावा कर एक साथ इतना अधिक रेल किराये में वृद्घि कर देना जनता के साथ अन्याय और धोखा है। नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली ने कहा कि अच्छे दिनों की धीरे धीरे पोल खुलने लगी है और अब भाजपा सरकार धीरे धीरे चौतरफा महगाई की मार पडने वाली है। पूर्व विधायक सज्जन कटारा युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश निमावत शहर जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं सचिव केजी मूंदडा पूर्व महासचिव रविन्द्र पाल सिंह कप्पू आदि ने भी रेल किराय में वृद्घि की भत्र्सना की है।
इधर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने पिछली कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रेल किराये में वृद्घि पिछली सरकार द्वारा ही करदी गयी थी लागू अभी किया गया है । सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा बिगाडी गयी अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने में कुछ समय लगेगा और रेल किराय में वृद्घि जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए की गयी है । इसके आगे अच्छे परिणाम आयेगे । उदयपुर ग्रामीण के विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा की केंद्र सरकार का फैसला जनता के हित में ही है, और बहुत जल्दी केंद्र सरकार महगाई पर लगाम लगाने में कामयाब होजायेगी ।
सीएसआईआर-यूजीसी (नेट) परीक्षा सम्पन्न
उदयपुर, वैज्ञानिक तथा औद्योगिकी अनुसन्धान परिषद् (सीएसआईआर -यूजीसी जेआरएफ/लेक्चरशिप (नेट) परीक्षा के लिए कनिष्ठ अनुसन्धान अध्येतावृत्ति और लेक्चररशिप की पात्रता निर्धारित करने के लिये सी.एस.आई.आर.- यूजीसी संयुक्त परीक्षा रविवार को सम्पन्न हुई ।
परीक्षा समन्वयक, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के अधिष्ठाता डॉ. एस.आर. मालू ने बताया कि सी.एस.आई.आ-यूजीसी संयुक्त परीक्षा-२०१४ सफलतापूर्वक आयोजित की गई । इस परीक्षा के लिए उदयपुर में राजस्थान कृषि महाविद्यालय, बी.एन. पीजी महाविद्यालय, तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय व गुरू नानक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल सहित ७ परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये। इस परीक्षा में उदयपुर केन्द्र पर जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, रसायन विज्ञान, भू-विज्ञान, अभियान्त्रिकी विज्ञान व भौतिक विज्ञान विषयों में कुल ६०९४ परीक्षार्थियों को यह परीक्षा देने के लिये पात्र माना गया था, जिसमें से २८१५ ने यह परीक्षा दी तथा परीक्षार्थियों की उपस्थिति ४६.१९ प्रतिशत रही ।
तालाब में डूबने से अधेड की मौत
उदयपुर, शहर के पिछोला झील में नहाते समय अधेड की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के घंटाघर थाना क्षैत्र दुधतलाई पिछोला पर रविवार सवेरे नहाते समय चंगेडी फतहनगर हॉल जयपुर निवासी नितिन (४१) पुत्र मांगीलाल कुमावत की पानी में डूबने से मौत हो गई। नितीन जयपुर स्थित किलोस्कर ऑयल कंपनी में सेल्समेन का काम करता है। रविवार को वह अपने नाना कन्हैयालाल के मकान में हरने वाले किराएदार के पुत्र बिहार निवासी संदीप दुबे (१३) को बाइक पर बिठा कर उदयपुर धूमने के लिए आया था। जहां दुधतलाई पहुचने पर कपडे खोल कर संदीप को सौप नितीन नहाने गया। जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। डूबते समय मदद का इशारा करते हाथों को देख संपीद ने मोके पर खडे लोगों को बताया। इसकी सूचना मिलने पर घंटाघर थाना एसआई नाथूसिंह मय जाप्ता मोके पर पहुचे। जहां गोताखोर की मदद से नितीन को बाहर निकाला जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस पर मृतक का शव एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना दी है। जिनके आने पर पोस्टमार्टम होगा।
’महिलाएं स्वस्थ तो परिवार स्वस्थ’
महिलाओं ने एरोबिक्स के जरीये सीखी फिट रहने की कला
उदयपुर, हेल्थलाईन फिटनेस स्टूडियों व स्टेण्डर्ड चार्टर्ड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं में फिटनेस व योगा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पहली बार उदयपुर में सिसारमा रोड स्थित अराल्याा रिसोर्ट में एक दिवसीय एरोबिक्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अहमदाबाद की प्रख्यात फिटनेस एक्सपर्ट नेहा शाह ने महिलाओं को स्टेप,डांस एवं फ्लोर एराबिक्स के जरीये फिट रहे के गुर सिखाये।
इस अवसर पर नेहा शाह ने कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी होती है इसलिए उनका स्वस्थ रहना आवश्यक है। उन्होनें घुटने के दर्द सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त महिलाओं को एरोबिक्स एवं मेडीकल योगा के जरीये अपने आप को स्वस्थ एंव फिट की सलाह दी। सेमीनार में २०० महिलाओं ने नेहा शाह के साथ फन, फूड एवं फिटनेस का आनन्द लिया।
इस अवसर पर हेल्थ लाईन फिटनेस सेन्टर के निदेशक एंव फिजियोथेरेपिस्ट डॅा. व्योम बोलिया ने बताया कि महिलाएं एरोबिक्स एवं योगा के जरीये अपने शरीर को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकती है। सहेलीनगर में संचालित हेल्थलाईन फिटनेस स्टूडियो के संचालक एंव एरोबिक्स ट्रेनर ऋषभ जैन द्वारा महिलाओं को स्वस्थ रहने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
‘‘मुस्लिम परिचय सम्मेलन सम्पन्न,एक दूसरे की मुलाकात से ही बनते है रिश्ते ’
मुस्लिम समुदाय के षादी योग्य युवक युवतियो का राजस्थान का प्रथम संभागीय परिचय सम्मेलन का आयोजन मेराज फाउण्ड़ेषन के द्वारा अग्रवाल धर्मशाला उदयपुर में किया किया। चेयरमेन व मेनेजिंग ट्रस्टी इफ्तेखार अंसारी ने बताया की मेहमानो के स्वागत ईशाक पिनारा, मोहम्मद हुसैन सवीना व हाजी बदरूद्वीन ने किया । परिचय सम्मेलन का आगाज तिलावते कुरान से किया गया । परिचय सम्मेलन की पत्रिका हमसफर का विमोचन लायक अली खान ने किया। सम्मेलन में 450 युवक-युवतियो ने भाग लिया। आज सम्मेलन के दोरान 100 युवक युवतियो ने पंजीयन कराया। सम्मेलन में युवक युवतियो में बडा उत्साह देखा गया। विशेष रूप से युवतियो ने मंच पर आकर अपना परिचय व बायो डेटा बताया। अग्रसेन सहायता कोष ट्रस्ट के पदाधिकारी सुरेश गोयल ने इस सम्मेलन की सफलता पर शुभकामनाए दी, ओर कहा कि इस सम्मेलन में शादी के लिये जोड तैयार होने पर शादी में धर्मशाला निः शुल्क दी जायगी। सम्मेलन में भोजन की व्यवस्था जहीरूद्दीन सक्का द्वारा की गई।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सिद्दीक नूरी व नूरजहॉ खान ने किया। सम्मेलन में मोके पर पंजीयन का कार्य शैख यासर युनूस की देखरेख में हुआ। सम्मेलन में लगभग 20 जोडो के वालदेन ने रिश्तो के बारे में बात की ओर घर देखने के लिये दोनो ने एक दुसरे के घर आने की दावत दी है।
मिडिया प्रभारी मोहम्मद युनूस शैख ने बताया की सम्मेलन में उदयपुर संभाग के अलावा जोधपुर, भीलवाडा, सिरोही, माउण्टआबू ,मंदसौर, नीमच ,अजमेर व हेदराबाद के युवक-युवतियो ने भाग लिया। सम्मेलन में लियाकत अली खान, मोहम्मद असगर शैख, ईशाक पिनारा, मोहम्मद हुसैन सवीना , हाजी बदरूद्वीन, हाजी इसरार मोहम्मद शैख,मुजीब सिद्वीकी एवं मोहम्मद याकुब ने भाग लिया।
माय एफएम ने सजाई सुरों की शाम
किया भूले- बिसरे इंस्ट्रूमेंट्स प्ले करने वालों का सम्मान
कल शाम शहर के लेक सिटी मॉल में सुरों का ऐसा समा बंधा कि वहां मौजूद सभी
लोग दंग रह गए। सारंगी , रावणहत्था , चंग ढोल जैसे दुर्लभ म्यूजिकल
इंस्ट्रूमेंट्स शहर के लोगों ने पहली बार देखे और सुने थे। इनसे जब धुन
निकली तो जो जहां था वहीं खड़ा रहा। ये मौका था वर्ल्ड म्यूजिक डे पर
94.3 माय एफएम के खास कार्यक्रम मिले सुर मेरा तुम्हारा के समापन का। शाम
4 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में मीरा कला मंदिर में म्यूजिक की शहर की जानी
मानी हस्ती फ़ैयाज़ सर ने ऐसे लोगों का सम्मान किया जिन्होंने दुर्लभ
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को अभी तक न सिर्फ सहेजकर रखा है बल्कि उनके
बारे में लोगों को शिक्षा भी दे रहे हैं। शहर के सारंगी प्लेयर भगीरथ ,
चंग बजाने वाले कमल नाहटा , रावणहत्था प्लेयर दीपक कुमार का सम्मान किया
गया। इसके अलावा सैकड़ो लोगों ने ऑर्केस्ट्रा की धुन पर किशोर कुमार से
लेकर अरिजीत सिंह तक के गाने गाए। कार्यक्रम तब और रूमानी हो गया जब शाम
४- से 5 बजे के बीच लाईव इंस्ट्रूमेंट्ल म्यूजिक प्ले किया गया। माय एफएम
के आरजे जीत और शोनाली लगातार लोगों का हौंसला बढ़ा रहे थे। करीब 4 घंटे
चले इस कार्यक्रम ने कल की शाम लेकसिटी उदयपुर के लोगों के लिए यादगार
बना दी और लोग सुहानी यादें लेकर लेक सिटी मॉल से बाहर निकले। इस से पहले
कार्यक्रम की शुरआत जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता ने , आर .के.व्यास
टेक्नो NJR इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के डाइरेक्टर और यही की चेयरपर्सन
मीरा राणावत ने दीप प्रज्वलन के साथ शुरुआत की इस अवसर पर माय एफएम के
स्टेशन हेड जावेद आलम सिद्दीकी ने सभी का आभार जताते हुए वादा किया की
माय फेम हमेशा आपकी जिंदगी में कुछ नयापन लाता रहेगा ताकि आप भी दिल से
जी सकें।
इस बीच RJ जीत ने भी सुरों के माहोल को अपनी होस्टिंग से चार चाँद लगा दीये
माहोल और जोशीला हो गया जब उन्होंने भी – चाँद सिफारिश , जानू मेरी
जान , तुम ही हो सांग गाके माहोल को रोमांटिक कर दिया