बदाम समझ कर खा गए रतनजोत के बीज

उदयपुर। जयपुर से रामदेवरा के लिए दर्शन करने निकले जातरूओं ने हल्दीघाटी में रतन जोत के बीजों को फल समझ कर खा लिया, जिससे 16 में से 13 की हालत गंभीर हो गई। ये लोग उल्टियां करते हुए बेहोश हो गए, जिनको बाद में एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जयपुर में सांगानेर गेट के करीब 16 लोग रामदेवरा (जोधपुर) दर्शन करके लौट रहे थे। इस दौरान हल्दी घाटी में रूके और वहां पर इन लोगों ने रतन जोत के बीजों को बादाम समझकर खा लिया, जिससे थोड़ी ही देर में 13 लोगों की हालत बिगडऩे लगी और बेहोशी छाने लगी। बच्चे और महिलाएं तो वहीं बेहोश हो गई, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से एमबी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद इन लोगों की हालत में सुधार आया है। यहां अस्पताल में आदित्य पिता कमल, बुद्धि प्रकाश पिता मुकुंददास, राकेश पिता राधा किशन, उर्मिला पिता प्रहलाद, बाबू पिता गिरिराज, अनिता पिता प्रहलाद, कन्नू पिता गिरिराज, बन्नी पिता नारायण, निकिता पिता बुद्धि प्रकाश, निक्कू पिता बुद्धि प्रकाश, शांति बाई पत्नी रमेश, उमा देवी पत्नी बुद्धि प्रकाश को भर्ती किया गया है।

जिंक स्मेल्टर प्लांट के बाहर कर्मचारियों का जंगी प्रदर्शन

DSC0453-300x166उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक के देबारी स्थित जिंक स्मेल्टर प्लांट में प्रबंधन की तानाशाही को लेकर कर्मचारियों ने आज सुबह कार्य का बहिष्कार कर दिया। कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच समझौता हो गया और कर्मचारी फिर से काम पर लौट गए।

सूत्रों के अनुसार हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन ने कर्मचारियों के कार्ड पंचिंग कर प्रवेश तथा अपने वाहन प्लांट में नहीं लाकर बाहर ही खड़े रहने पर सख्त रूख अपनाया। इस पर पहले से विरोध कर रहे कर्मचारी आज खुलकर सामने आ गए, जिस पर प्लांट का गेट लगाकर सभी को बाहर निकाल दिया तथा गेट पर ताला लगा दिया। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि हम प्रबंधन की हर बात मानेंगे, लेकिन प्रबंधन को अपना रवैया सुधारना होगा और हमारी समस्या पर ध्यान देना होगा।

वेतन समझौते के तहत हर पांच साल में अगले पांच सालों तक कर्मचारियों का वेतन 15 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाया जाता है, लेकिन जुलाई, 2012 में ही अवधि पूरी होने तब से लेकर अब तक तक वेतन में नया समझौता नहीं हुआ।

उस पर प्रबंधन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कर्मचारियों के वाहन गेट के बाहर खड़े करवा दिए और आने-जाने पर प्रतिबंध लगाते हुए कार्ड पंचिंग सिस्टम सख्ती से लागू करवा दिया। इस पर प्रबंधन के साथ कर्मचारी नेताओं की चली लंबी वार्ता के बाद आपस में समझौता हो गया और कर्मचारी काम पर लौट गए।

॥हमारी कुछ स्थानीय समस्याएं थी, जिसको लेकर आज कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया था। प्रबंधन से बात हो गई है और उन्होंने जल्द ही हमारी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

-मांगीलाल अहीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ

॥मुझे कुछ पता नहीं, जिन्होंने हड़ताल की, उनसे पूछिए। मुझे कोई जानकारी नहीं है।

-मोहम्मद अली, एचआर हैड, हिंदुस्तान जिंक, देबारी

राहुल के आश्वासन के बाद वकीलों के आंदोलन को लगा विराम

photo-1-300x198उदयपुर। हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर चल रहे वकीलों के आंदोलन पर राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आश्वासन के बाद विराम लग गया है। आज से सभी अधिवक्ता काम पर लौट गए हैं। कोर्ट में न्यायिक कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। हाईकोर्ट बैंच की मांग को सांसद रघुवीर मीणा ने भी प्रमुखता से राहुल गांधी के सामने रखा था, जिस पर राहुल ने उन्हें दिल्ली में इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर यहां की जरूरत है हाईकोर्ट बैंच, तो जरूर इस संबंध में आगे की कार्रवाई करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भी सकारात्मक रवैया रखते हुए कल हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए सर्किट हाउस में बुलाया। प्रतिनिधि मंडल को विस्तार पूर्वक सुनकर एवं उक्त मांग के संबंध में ज्ञापन प्राप्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवाड़-वागड़ क्षेत्र के अधिवक्ताओं का आंदोलन औचित्यपूर्ण है। मगर जयपुर, जोधपुर के अधिवक्ताओं ने जो आंदोलन किया उसका कोई औचित्य नहीं था। मुख्यमंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि मेवाड़-वागड़ क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य इलाका होने के कारण यहां के लोगों को न्याय प्राप्त करने में समस्या आ रही है। मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करवाने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो जरूर राहुल गांधी से मुलाकात करवाएंगे और प्रतिनिधि मंडल ने राहुल गांधी से डबोक हवाई अड्डे पर मुलाकात की। मुलाकात के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान मौजूद थे। प्रतिनिधि मंडल ने राहुल गांधी को आदिवासी क्षेत्र की विशेष परिस्थितियों से अवगत कराया कि इस इलाके में हजारों लोग उदयपुर में उच्च न्यायालय न होने से जेलों में बंद है तथा कई महत्वपूर्ण मामलों में अपीले करने से वंचित रहते हैं। इस क्षेत्र के लोगों की भाषा जोधपुर के वकीलों को समझ नहीं आती है। उनकी अत्यन्त ही दयनीय स्थिति है। राहुल गांधी को उदयपुर में उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित करने के लिए विस्तृत ज्ञापन दिया। जिस पर राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि वो इस इलाके की समस्या के संबंध में उदयपुर में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की मांग के संबंध में गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना, महासचिव शांतिलाल पामेचा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, संरक्षक फतहलाल नागौरी एवं अधिवक्ता अनुराग शर्मा थे, जिन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी से मुलाकात कराने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विशेष योगदान रहा।

 

स्टेट ग्रांट के पट्टे बांटें

उदयपुर। नगर निगम की तरफ से बुधवार को 31 स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे महापौर रजनी डांगी एवं समाजसेवी कुंतीलाल जैन ने वितरित किए। महापौर ने बताया कि आज जो पट्टे वितरित किए जा रहे हैं, वो शहर कोट अंदर के हैं। नगर निगम सभागार में आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि ये पट्टे उन परिवारों को दिए जा रहे जो अपने पुश्तैनी मकानों में बरसों से रह रहे थे, लेकिन उनके पास एेसा कोई दस्तावेज नहीं था, जो अपना मकान होते हुए भी मालिकाना हक साबित नहीं कर पा रहे थे। ये अपनी आवश्यकतानुसार मकानों का पुनर्निर्माण या विस्तार भी नहीं करवा सकते थे। अब इन्हें मकान का मालिकाना हक मिल गया है। कार्यक्रम में गैराज समिति अध्यक्ष धनपाल स्वामी, विधुत समिति अध्यक्ष विजय आहुजा एवं पार्षद कंचन सोनी उपस्थित थे।

युवाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण

उदयपुर। जिला उद्योग केंद्र द्वारा काष्ठकला तकनीकी उन्नयन योजना के तहत युवाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शुक्रवार से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रत्येक प्रक्षिणार्थी को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 2250 रुपए वृतिका के रूप में, औजारों का किट एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण का समस्त व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

जो प्रशिक्षणार्थी ऋ ण लेकर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहेगा। उसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अथवा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बैंकों से ऋ ण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवा की कम से कम 18 वर्ष उम्र होना आवश्यक है। इच्छुक व्यक्ति 13 सितंबर को सुबह 10 बजे आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

राहुल गांधी का फ्लॉप शो : कटारिया

उदयपुर। विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने सलूंबर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार राहुल गांधी के सलूंबर में आयोजित किसान एवं आदिवासी सम्मेलन को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में सिवाय करोड़ों की बर्बादी के कुछ भी हासिल नहीं हुआ। नायक से लेकर सभी नेताआें ने केवल मात्र गरीबों का रोना रोया, उनके उत्थान के लिए कुछ भी नहीं कहा। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आजादी के बाद 65 वर्षों में 53 वर्ष तक कांग्रेस ने सत्ता का सुख भोगा और आज यह गरीब और आदिवासियों के मसीहा बनने का दावा करते हुए इनके उत्थान की बात कर रहे हैं, जो इन गरीबों के साथ मजाक है। जो सरकार 53 वर्षों में इनकी जीवन स्तर को उठा नहीं सकी अब वह अगले पांच सालों के लिए फिर सत्ता आने की छटपटाहट में गरीबों के उत्थान की बात कर रह हैं।

शान, लॉरेन, द्रष्टि धामी और सोनाली-सुमंथ करेंगे संघर्ष

शान, लॉरेन, द्रष्टि धामी और सोनाली-सुमंथ करेंगे संघर्ष

झलक दिखला जा ट्रॉफी के लिए

Drashti and Salman2 Lauren and Puneet2 Shaan and Marischa2Lauren and Puneet1 Drashti and Salman5 (1)झलक दिखला जा, भारत का एक सबसे बड़ा डांस रियल्टी शो बस कुछ ही दिन में अपनी पराकाष्ठा पर पहुंचने वाला है और सेट पर बॉलीवुड के यूनानी देवता के आगमन के साथ यह एक भव्य और शानदार फाइनल साबित होगा! भारत के एक सर्वश्रेष्ठ डांसर, ऋतिक रोशन इस बहुप्रतीक्षित फाइनल के दौरान झलक प्लेटफॉर्म की शोभा बढ़ाएंगे! डांसिंग स्टड की मौजूदगी के साथ, रियल्टी प्रोग्राम जो सभी परफोरमेंस के असाधारण स्टैंड्डर्स पर हमेशा खरा उतरा है, अपने फाइनल सप्ताह में डांस को इसके सर्वश्रेष्ठ रूप में देखेगा।

यहां बस करण जौहर, माधुरी दीक्षित और रोमियो डिसूजा नहीं होंगे लेकिन तकनीकी दृष्टि से सही एवं सटीक ऋतिक रोशन भी हरेक फाइनलिस्ट के डांस मूव्स पर नजर रखेंगे। स्पष्ट है कि चोटी के चार लोगों को अपनी सबसे फ्लोलेस फॉर्म में रहना होगा। टेलीविजन की फेवरेट द्रष्टि धामी एक खतरनाक एरियल एक्ट की कोशिश करती हुई दिखाई देंगी, जबकि सुपर टैलेंटिड लॉरेन पॉपुलर डांस स्टाइल जब्र्स करेंगी बैंग बैंग बैंग पर। बच्चे सोनानी और सुमंथ भी ऋतिक के दो अतिलोकप्रिय गानों सेनोरिटा और ईट्स मैजिक पर अभी तक अनदेखे और जबड़ों को खोल देने वाली मूव्स दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं, और शान भी पम्प इट अप पर एक इम्प्रैसिव एरियल एक्ट के साथ हर किसी का दिल जीतने का इरादा कर रहे हैं।

फाइनलिस्ट के साथ-साथ, इस सीजन के बाहर हो चुके कन्टेस्टेंट्स भी फ्लोर पर अपने पैर थिरकाते हुए दिखाई देंगे। साना सईद, सिद्धार्थ शुकला, मुक्ति मोहन और करणवीर बोहर एक शानदार प्रदर्शन करेंगे रघुपति राघव पर। उनके साथ पिछले सीजन के लिए तीन सर्वाधिक लोकप्रिय कन्टेस्टेंट्स – करण वाहि, फाइनलिस्ट रश्मि देसवाई और पिछले साल की विनर गुरमीत चौधरी भी शामिल होंगे। जिस दौरान चाकलेट ब्वाय करण वाहि मैं तेरे अगल बगल की लय पर थिरकते हुए दिखाई देंगे, देसाई आगा बाई पर अपनी गरमागरम मूव्स दिखाएंगी और चौधरी जिंदा पर अपने जोशीले प्रदर्शन के साथ दर्शकों को एक बार दुबारा मदहोश करेंगे। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से कपिल की काल्पनिक फैमिली हँसी-मजाक को बढ़ाएगी जिसमें शामिल हैं अली असगर और सुनील ग्रोवर जो दर्शकों के लिए एक हास्यापद गैग करते हुए दिखाई देंगें।झलक के बहुप्रतीक्षित फाइनल का घमासान देखिएगा कलर्स पर शनिवार की रात 9.00 बजे ।

 

युवाओं को दे नैतिकता एवं जीवन मूल्यों की सीख – मॉ अमितप्राणा जी

IMG_2095विद्यापीठ में विवेकानन्द एवं उनका आध्यात्म एवं चिंतन पर सेमीनार सम्पन्न

 उदयपुर, षिकागों धर्म सभा के 150 वें वर्ष पूर्ण होने पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थिति आईटी सभागार मुख्य अतिथि प्रवाजिका मॉ अमित प्राणाजी ने युवाओे का आव्हान किया करते हुए कहा कि दुनिया में हिन्दू धर्म एवं भारत की प्रतिष्ठा स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानन्द आज भी युवाओं के दिल में विद्यमान है। उन्होंने ने कहा कि विष्व मंच पर युवाओं को स्थापित करने हेतु हमें षिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति तथा विवेकानन्द के नैतिकता तथा उनके जीवन मूल्यों को अपनाना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि विवेकानन्द भारत को एक ऐसा देष मानते थे जहां आध्यात्म जिवित है और जहा से सम्पूर्ण विष्व में अध्यात्म का प्रचार प्रसार किया जा सकता है। अवसर था विद्यापीठ में विवेकानन्द एवं उनका आध्यात्म एवं चिंतन पर सेमीनार का।

 IMG_2047अतित को पहचानना होगा: मॉ अमित प्राणाजी ने कहा कि अतित से भविष्य का निर्माण होता है। अतः हमें हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए कार्यो को पहचान कर वर्तमान संदर्भ में उनके द्वारा किए गए कार्यो से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।

 समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने नारी जागरण पर जोर देते हुए कहा कि हमें जन साधारण को जगाना होगा। तभी देष का कल्याण होगा और हमारे देष में नारियो की पूजा करके ही सभी धर्म व जातिया आगे बढी है। जिस देष में नारियो को पूजा नही जाता वह देष हमेषा से पिछे रहा है। साथ ही यदि जनता को आत्म निर्भर होने की षिक्षा देनी होगी। साथ ही षिक्षा कोरोजगारोन्मुखी से जोड़ा जाना होगा।

विषिष्ट अतिथि डॉ. विनया पेन्डसे, तथा श्रीमती मंजूला बोर्दिया थी। इस अवसर चांसलर प्रो. भवानीषंकर गर्ग का शुभकामना वाचन डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना किया। इस अवसर पर डॉ. एन.एस. राव, डॉ. ललित पाण्डेय, डॉ. आर.बी. सिंह, डॉ. मंजू मांडोत, डॉ. भारत सिंह, डॉ. जी.एम. मेहता, डॉ. गौरव गर्ग सहित अनेक छा? छात्राए उपस्थित थे।

 IMG_2054 IMG_2068प्रदर्षनी तथा सम्मान समारोह:

 इस अवसर पर विवेकानन्द के मूल्यों पर आधारिक चित्रों एवं उनके साहित्य की प्रदर्षनी लगाई गई। इस अवसर पर मॉ अमितप्राणा जी, डॉ विनय पेन्डसे, श्रीमती मंजूला बोर्दिया को प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया।

समारोह का संचालन डॉ. हीना खां ने किया जबकि धन्यवाद रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाष शर्मा ने दिया।

 

राहुल की सभा में दिखा जबरदस्त उत्साह ( फोटो झलकियाँ )

पहाडो पर चढे:
आदिवासी युवकों और युवतियों की राहुल को देखने और उनका भाषण सुनने के प्रति ऐसी दीवानगी दिखी कि पांडाल में जगह नहीं मिलने पर युवक-युवतियां पास के पहाड पर चढे गये और भीड पूरे पहाडों चढे बैठी रही। जिसको देख राहुल गांधी भी खुश हुए और उन्होंने अपने भाषण में तीनबार पहाड पर बैठे लोगों का अभिवादन किया।

DSC_0309
मालवीया ने खेला गैर:
जनजाति विकास राजमंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कार्यक्रम के दौरान मंच के संचालन की बागडोर संभाली। कार्यक्रम के दौरान दौरान वागड और अपने क्षेत्र से आये आदिवासी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने जमकर गैर नृत्य किया। काफी देर तक मालवीया विशेष अंदाज में ढोल बजाते रहे और आदिवासी युवकों के साथ गैर नृत्य करते रहे। बाद में उन्होंने खुद भी ढोल के साथ गैर नृत्य किया।

DSC_0055 DSC_0049
तीन घंटे तक जाम:
सभा समाप्त हो जाने के बाद बसों और छोटे वाहनों का आसपुर रोड पर करीब तीन घंटे जाम लगा रहा। सलूम्बर अंदर से बसों के लिये एक तरफ़ा रोड का बाईपास दिया था जहां ट्राफिक व्यवस्था गडबडा जाने से पार्किंग में बसे आमने-सामने हो गई और वाहन तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे। आगे उदयपुर रोड मार्ग पर भी बसों का भारी जाम लग गया जो करीब ४५ मिनट बाद सुचारू हुआ।

DSC_0314 DSC_0305
शान से पहनी मेवाडी पाग:
राहुल गांधी ने पांडाल में प्रवेश करते ही सेवादल ने नेहरू टोपी पहनाकर ’गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। बाद में सभी मेवाड वागड के स्थानीय नेताओं से मिले और उनसे गुफ्तगू की। प्रदेश सचिव वीरेन्द्र वैष्णव ने उन्हें लाल चमकदार मेवाडी पाग पहनाई। जिसकी राहुल ने तारीफ़ की। मंच पर भी सांसद रघुवीर मीणा ने उनका मेवाडी पगडी पहनाकर स्वागत किया तो वागड से आये बांसवाडा-डूंगरपुर सांसद ने आदिवासियों का प्रतिक चिन्ह तीर कमान भेंट कर स्वागत किया।

DSC_0151
पानी पर झपटे वीआईपी:
भीषण गर्मी में पूरे पांडोल में पानी की कहीं कोई व्यवस्था नहीं थी। घंटो से बैठे मीडियाकर्मी और वीआईपी इधर-उधर पानी की व्यवस्था को टटोलते रहे। जैसे ही कार्यकर्ता एक डिब्बा पानी की बोतल लेकर आए सभी वीआईपी अपनी कुर्सी छोड पानी की बोतलों पर झपट प$डे और आपस में ही छीनाझपटी करने लगे। इसके बावजूद पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई वीआईपी को प्यासा ही रहना पडा।
लोगों में उत्साह देखने लायक: राहुल गांधी की सभा में आने वालों लोगों का उत्साह देखने लायक था। सभा में आते वक्त जीपों, बसों, मिनी बसों के ऊपर तक लोग बैठे हुए थे। जो हाथों में कांग्रेस का झंडा लहराते और ढोल बजाते रहे। वागड से आने वाले तो अपनी मस्ती में अपनी पारंपरिक आदिवासी अंचल के गीत गाते हुए आये। बसों की पार्किंग कार्यक्रम स्थल से करीब ३ किमी दूर की गई थी जहां से लोग पैदल ढोल की थाप पर नृत्य करते हुए सभास्थल पर पहुंचे। वहीं आस-पास के ग्रामीण को सभा एवं राहुल को देखने करीब १० से १२ किमी पैदल चलकर आए। सभा समाप्त होने के बाद सभा स्थल से सलूम्बर चौराहे तक सडक पर लोग ही लोग नजर आ रहे थे।

 

DSC_0294 DSC_0166 DSC_0245 DSC_0264 DSC_0272 DSC_0293

सिटी पैलेस संग्रहालय देख फ्रांस के मेयर बोले ‘इट्स ग्रेट’

Photo1उदयपुर, स्ट्रॉसबर्ग के मेयर रॉलैण्ड राइज ने अपने प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को यहां सिटी पैलेस संग्रहालय का भ्रमण किया। मेयर रॉलैण्ड राइज ने यहां अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शहर के ऐतिहासिक धरोहर एवं विरासत संरक्षण संबंधित कार्य देखे।

उल्लेखनीय है कि महाराणा मेवाड़ चेटिरेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ के निर्देशन पर विश्व जीवंत विरासत के संरक्षण के संबंध में किए जा रहे कार्यों की दिशा में इंडियन हेरिटेज सिटी नेटवर्क, नगर निगम उदयपुर व स्ट्रॉसबर्ग के बीच तीन वर्ष का एमओयू हुआ था। उसके तहत गत तीन वर्षों में शहर में हुए कार्यों की फ्रांस की टीम द्वारा समीक्षा की गई। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा इस कार्य के लिए चयनित प्रतिनिधि डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि फ्रांस की टीम ने पैलेस संग्रहालय एवं संग्रहालय स्थित म्यूजिक गैलरी, सिल्वर गेलैरी का अवलोकन किया। फ्रांस के मेयर रॉलैण्ड राइज एवं रेमण्ड लिमेयर इंटरनेशनल सेंटर की अध्यक्ष प्रोफेसर मिन्जा यांग ने फाउण्डेशन द्वारा विरासत संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इससे पूर्व मंगलवार शाम को फ्रांस के प्रतिनिधियों ने महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ से मुलाकात कर दोनों ही देशों के विरासत संरक्षण पर वार्ता की। बुधवार को भ्रमण के दौरान फाउण्डेशन के अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर निगम उदयपुर, यूआईटी के अधिकारी उनके साथ उपस्थित थे।