राजीव गाँधी की पुन्य तिथी मनाई आतंक वाद विरोधी दिवस के रूप में

DSC02989उदयपुर , सूचना क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज सलूम्बर ब्लेक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उनकी तस्वीर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव अरूण यादव, सासंद रघुवीर मीणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नीरज डांगी, कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, परमानन्द मेहता, कैलाश लक्षकार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।

शहर कांग्रेस ने राजीव गांधी की २२ वीं पुन्य तिथी को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया जिसके तहत दुर्गा नर्सरी रोड स्थित कांग्रस कार्यालय पर सुबह १० बजे श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया जिसमे राजीव गाँधी को पुष्पांजलि अर्पित की गयी और आतंकवाद विरोध दिवस विषय पर विचार घोष्ठी का आयोजन किया गया । घोष्ठी में मुख्य अतिथि दरियाव सिंह चुण्डावत ने अपने व्यक्तव्य में भारत पर आतंकवाद के साए पर चिन्ता जाहिर की साथ विशिष्ठ अतिथि दिलीप सुखाडिया, गणेश डागलिया अध्यक्ष त्रिलोक पुरबिया , शंकर भाटिया , कैलाश पानेरी सोमेश्वर मीणा शिवराज सिंह धाबी , केजी मूंदड़ा , बाबूलाल गावरी , राधा किशन मेहरा , मीणा पुरोहित , इंद्र कुमार कमला मीणा ने भी घोष्ठी में अपने विचार रखे

ठेका कर्मचारियों की हड़ताल

theka karmiउदयपुर , एम् बी अस्पताल के दैनिक वेतन भोगी ठेका कर्म चारियों की हड़ताल के दुसरे दिन कर्मचारियों ने तिन घंटे कार्य का बहिष्कार कर हॉस्पिटल परिसर में प्रदर्शन किया । हड़ताल के दौरान रोगियों और परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा ।

ठेके कर्म चारियों को संविदा पर लेना व् उन्ही कर्मचारियों से रिक्त पदों में भर्ती करना, की मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सोमवार से सात दिवसीय हड़ताल पर उतरे हुए है। इसके तहत सफाई कर्मचारी, धोबी घाट कर्मचारी व् ठेके पर कार्यरत कंप्यूटर के कर्मचारी ७ दिन तक रोज ३ घंटे कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करेगें ।

रेडियोग्राफर की हड़ताल

उदयपुर, राजस्थान रेडियोग्राफर एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आव्हान पर एमबी अस्पताल के रेडियोग्राफर ने आज सामूहिक अवकाश लेकर कार्य कर विरोध प्रदर्शन किया और कल से दो घंटे कार्य का बहिष्कार करेगें ।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की सरकार ने रेडियो ग्राफर की मांगे मानने का आश्वासन दिया था जो अभी तक पूरा नहीं किया इसलिए संघ ने पुनः कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय किया है । ओम शर्मा ने बताया की कल से आपातकालीन एक्सरे को छोड़ कर बाकी के सभी रेडियो ग्राफर्स २२ से २४ मई तक सुबह ८ से १० बजे तक कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शित करेगे ।

भीषण गर्मी में नाम कमाने के लिए चला रहे है क्लासें

school (1)उदयपुर, भीषण गर्मी पारा ४२ के पार पुरे शहर के बच्चे गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले रहे है, लेकिन इस आग बरसाती गर्मी में शहर का एक स्कुल ऐसा भी है जो गर्मी और बच्चों की परवाह किये बिना अपनी स्कूल का नाम प्रतियोगी परीक्षाओं में रोशन करने के लिए क्लासें चला रहा है ।

से.३ में एम् डी एस स्कूल की ९ वीं से ११ वीं तक की क्लासें विधिवत चल रही है स्कूल के प्रबंधन को एसी भीषण गर्मी में बच्चों और उनके अभिभावकों को होने वाली परेशानी से कोई सरोकार नहीं उन्हें तो चिंता है बस अपनी स्कुल की रेंकिंग और ओलिम्पियाड जेसी प्रतियोगी परीक्षाओं की जिसमे उनके स्कुल के बच्चों को अव्वल आना है, फिर चाहे इसके लिए बच्चे या उनके माता पिता कितनी ही तकलीफ से क्यूँ न गुजरें ।

स्कुल में पड़ने वाले बच्चों के माता पिता ने अपनी तकलीफ बयां करते हुए बताया की इस भीषण गर्मी में बच्चों को कोई छुट्टी कोई रियायत नहीं है, स्कुल का प्रबंधन अपना तानाशाही रवय्या अपनाये हुए है । और ८ से १२.३० बजे तक बच्चों को छुट्टियों में भी स्कुल जाना अनिवार्य कर रखा है ।

स्कुल के डायरेक्टर शैलेन्द्र सौमानी का मानना है की हमारी स्कुल का नाम शहर में ऐसे ही नहीं है और ओलंपियाड व् अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इस स्कुल के बच्चे ऐसे ही प्रथम नहीं आते इसके लिए मेहनत तो करनी ही पड़ती है ।

सौमानी को रिपोर्टर ने गर्मियों की छुट्टी और कलेक्टर के आदेश का हवाला दिया तो जवाब आया की हमने यह एक्स्ट्रा क्लासें चला राखी है और क्लास रूम में कूलिंग की पूरी व्यवस्था है। जब की जहाँ ४२ डिग्री पर ऐसी और कूलर फेल होजाते है बच्चे सिर्फ पंखे के भरोसे गर्मी से झूझते पसीने में तरबतर क्लास में पढाई कर रहे थे और स्कुल की रेंकिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल आने की कीमत चूका रहे थे।

अमरीका में चक्रवात ने मचाई तबाही, 91 की मौत

0

130521050552_damaged_houses_624x351_apअमरीका में आए क्लिक करें चक्रवात ने ओकलाहोमा शहर के मूर इलाके को बुरी तरह से तबाह कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस चक्रवात में 41 लोग मारे गए हैं हालांकि स्थानीय चिकित्सा अधिकारी एमी एलिओट ने जानकारी दी है कि 40 अन्य लोगों की मौत हो गई है. ताज़ा आंकड़े आने के बाद, मरने वालों की संख्या 91 हो गई है.

 

130521045516_damages_houses_624x351_reutersइस चक्रवात ने सबसे ज्यादा तबाही मूर में मचाई हैं. जहां घर और इमारतें क्लिक करें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है. इस चक्रवात की गति 321 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

 

130521044420_aerial_photo_shows_damage_to_the_plaza_towers_elementary_school_after_massive_tornado_hit_moore_okla_624x351_apघायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और इनमे 120 से ज्यादा लोग और 70 बच्चे शामिल हैं.

 

130521050208_wounded_people_624x351_apसोमवार को आए इसक्लिक करें चक्रवात में मूर के 55,000 की आबादी को प्रभावित किया और ये तेज़ हवाओं का सिलसिला करीब 45 मिनट तक जारी रहा. ओकलाहोमा के लेफ़्टिनेंट गवर्नर टोड लैंब का कहना है कि 22 बच्चे मारे गए हैं.

 

130521045302_damaged_cars_are_seen_in_the_parking_lot_of_moore_hospital_after_a_tornado_struck_moore_oklahoma_may_20_2013_624x351_gettyतेज़ हवाओं ने दो स्कूलो को तबाह कर दिया और रिपोर्टों के अनुसार कई बच्चे अभी भी लापता हैं.

 

ओकलाहोमा के गवर्नर मेरी फ़ेलीन ने इस ‘दर्दनाक’ दिन बताया है और कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मदद की पेशकश की है.

 

130521045004_piles_of_debris_and_mangled_trees_remain_after_a_powerful_tornado_ripped_through_the_area_on_may_20_2013_in_moore_oklahoma_624x351_gettyलोगों की खोजबीन और राहत कार्य के लिए ओकलाहोमा के 200 राष्ट्रीय गार्डों और राज्य के बाहर से राहतकर्मियों को बुलाया गया है.

 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था, जैसे ही हमने चक्रवात को आते देखा हमने तहखाने में खुद को बंद कर लिया. वो तेज़ होता गया और उसके बाद तो ताला ही टूट गया. वो दरवाज़े को भेदता हुआ आया, कांच और मकान का मलबा हम पर गिरने लगा. हमें लग रहा था कि हम शर्तिया मारे जाएंगे.

सो. बी बी सी

 

 

 

सिटी पैलेस म्यूजियम में सजी म्यूजिक गैलेरी

पूनम के सितार वादन, विद्यार्थियों के आर्केस्ट्रा ने मन मोहा

उदयपुर, । महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ के निर्देशन पर फाउण्डेशन द्वारा जीवंत विरासत संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे बहुआयामी कार्यों के तहत यहां सिटी पैलेस के जनाना महल में रजवाड़ी वाद्ययंत्रों की संग्रह दीर्घा लगाई गई है। सिम्फनी ऑफ मेवाड़, ए रॉयल कलेक्शन ऑफ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंटस नामक इस दीर्घा का उद्घाटन सोमवार शाम को अहमदाबाद की आयकर आयुक्त श्रीमती रोली अग्रवाल ने किया।

उद्घाटन अवसर पर श्रीमती रोली अग्रवाल ने कहा कि फाउण्डेशन द्वारा ऐतिहासिक धरोहर के साथ संग्रहालय में किए जा रहे नित्य नए कार्य भावी पीढ़ी के लिए भी शिक्षाप्रद है। उन्होंने धरोहर संरक्षण के लिए फाउण्डेशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ की कॉमर्शियल एवं नॉन कॉमर्शियल इकाइयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जीवंत विरासत के क्षेत्र में किए जा रहे बहुआयामी प्रयासों के तहत सिटी पैलेस म्यूजियम में म्यूजिक गैलेरी की स्थापना एक नई कड़ी है। हाल ही में म्यूजियम में सिल्वर गैलेरी की भी स्थापना की गई थी। उन्होंने बताया कि म्यूजिक गैलेरी की स्थापना इस बात का प्रमाण है कि मेवाड़ रियासत में कई सौ वर्षों से पहले संगीत को प्रोत्साहन दिया एवं संगीतकारों को नवाजा भी।

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि जनाना महल के जोन डी के एक भाग को भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के आर्थिक सहयोग से पुनर्निर्माण कर म्यूजिक गैलेरी का रूप दिया गया है। करीब सौ वर्ष पुराने 23 शाही वाद्ययंत्रों को इस गैलरी में संग्रहित किया गया है। वाद्ययंत्रों की विस्तृत जानकारी राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के संगीत विभाग के अध्यक्ष डॉ. सीमा राठौड़ ने मुहैया कराई है। म्यूजिक गैलरी में बेबी वायलिन विथ बो, कामच्या, मंजीरा, तबला डागा पेयर, मॉडल ऑफ सितार, रस्सीवाला पखावज, ताओस, सितार, फ्लैट सितार, सितार टोप एवं बॉटम, बड़ीवाली पखावज, इंडियन बैंजो, पैरों से बजाने वाला हारमोनियम, पांच कली का तानपुरा, सुरपेटी, स्केल चेंजर जर्मन रीड हारमोनियम, ग्रामोफोन प्लेयर, दिलरूबा एण्ड गज, इसराज, तबला डागा पेयर एण्ड हैमर, पियानो रखा गया है। इसके अलावा मेवाड़ परिवार द्वारा ऐतिहासिक समारोह में बजाए गए वाद्ययंत्रों के चित्र भी प्रदर्शित किए गए हैं।

सोमवार शाम को आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय की संगीत शिक्षिका एवं कत्थक नृत्यांगना डॉ. पूनम जोशी सितार वादन प्रस्तुत किया। उन्होंने राग रागेश्वरी, अलाप, जोड़, विलंबित मजीद खानी, द्रुत एक ताल तथा द्रुत तीन ताल में सितार वादन किया। उनके साथ तबले पर संगत जयपुर निवासी निसार हुसैन खान ने की। इस अवसर पर महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन शिविर के 27 विद्यार्थियों द्वारा आर्केस्ट्रा में राग हंस ध्वनि में प्रस्तुति दी गई। इन विद्यार्थियों ने तबला, सितार, गिटार, हारमोनियम एवं सिंथेसाइजर पर संगत की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने कलाकारों को सरोपाव भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, श्रीमती विजयराज कुमारी जी मेवाड़ सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निधि शर्मा ने किया।

Photo1म्यूजिक गैलेरी का अवलोकन करते अतिथि।

Photo2सितार वादन करती डॉ. पूनम जोशी।

Photo3 स्कूली आर्केस्ट्रा में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।

 

तलवार बनाम तीर कमान!

उदयपुर। राजस्थान विधानसभा के आसन्न चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए चल रही यात्राओं के दौरान हथियारों के प्रदर्शन ने राजनीति पर सामंती और बर्बर प्रभाव को उजागर किया है। यह क्रजनतंत्रञ्ज के लिए कोई अच्छा शगुन नहीं हैं।

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपनी सुराज संकल्प यात्रा में कई जनसभाओं के मंच पर तलवार लहराई, जो उन्हें कार्यकर्ताओं ने भेंट की थी। इसी तर्ज पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भी तीर-कमान उठाकर विपक्ष पर निशाना साधा। ऐसा करके दोनों वरिष्ठ नेताओं ने, प्रतीकात्मक रूप से ही सही, हिंसा के प्रति लगाव को प्रदर्शित किया है, जिसे जनतांत्रिक दौर में कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। एक समय था, जब फूल तोडऩे को हिंसा मानते हुए चरखे पर काते गए सूत की माला पहनकर श्रम की प्रतिष्ठा की जाती थी, लेकिन अब महात्मा गांधी और दीनदयाल उपाध्याय के क्रस्कूलोंञ्ज से निकले नेता एक दूसरे पर, हथियार तानते दिखाई पड़ रहे हैं। इससे साफ होता है कि इनका अपनी-अपनी विचारधाराओं से कितना लेना-देना हैं।

सार्क देशों के बीच मोटर व्हीकल एग्रीमेंट की दो दिवसीय मीटिंग

saarc-newsउदयपुर, सार्क देशों के बीच मोटर व्हीकल एग्रीमेंट की दो दिवसीय मीटिंग आज फतह प्रकाश के दरबार होल में शुरू हुई जिसका उद्घाटन केन्द्रीय भूतल एवं रेल मंत्री डॉ. सी पी जोशी ने किया ।

दो दिन चलने वाली इस बैठक में सार्क देश भारत , पकिस्तान , बंगला देश , भूटान, श्रीलंका, नेपाल और अफगानिस्तान के प्रतिनिधि भाग ले रहे है ।

मीटिंग के दौरान सार्क देशों के बीच रोड ट्रांसपोर्टिंग में क्या क्या सुधार हो सकते है और क्या क्या खामियां आरही है इस बात पर चर्चा की जायेगी तथा रोड नेटवर्किंग और आपस की कनेक्टिविटी को केसे बेहतर बनाया जाए इस पर सभी देशों के प्रतिनिधि अपना अपना प्रस्तुतीकरण देगें ।

इस इंटरनेश्नल मीटिंग की मेजबानी राष्ट्रिय राज मार्ग प्राधिकरण कर रहा है

कचरे में लगी आग

उदयपुर , सोमवार सुबह फतहसागर के पीपी सिंघल रोड वाले छोर पर कोने में कचरे व् सुखी झाड़ियों में आग लग गयी जो हवा से भड़क गयी राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया और मोके पर पहुची फायर ब्रिगेड ने आधे घंडे की मशक्कत के बाद कचरे की आग को बुझाया ।

घोड़ों की रेस की तुलना आईपीएल क्रिकेट से करना ठीक नहीं होगा ;सचिन पायलट

sachin-pilotउदयपुर। केंद्रीय कॉपोर्रेट मामलात राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि घोड़ों की रेस की तुलना आईपीएल क्रिकेट से करना ठीक नहीं होगा, क्योंकि आईपीएल क्रिकेट लोगों की भावना से जुड़ा हुआ है। हां, लेकिन ये जरूर है कि आईपीएल क्रिकेट सट्टे पर अंकुश जरूरी है, जो लगना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएल सट्टे पर अंकुश के लिए अलग विंग होनी चाहिए, जो सिर्फ इस प्रकार के अवैध कारोबार पर ही नजर रखे, जिससे काफी हद तक बदलाव होगा। इस अवैध करोबार को सिर्फ पुलिस या क्रिकेट बोर्ड के भरोसे छोडऩा ठीक नहीं होगा, तभी बदलाव संभव है।

केंद्रीय कॉपोर्रेट मामलात राज्यमंत्री सचिन पायलट ने आज सुबह सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह विचार व्यक्त किए। श्री पायलेट आज सुबह ७.१० बजे जेट एयरवेज से उदयपुर पहुंचे। वे सुबह नौ बजे तक सर्किट हाउस में रहे। इस बीच उन्होंने पत्रकारों के सामने देश में युवाओं के रोजगार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हर साल देश में डेढ़ से पौने दो करोड़ युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है और इतना रोजगार सरकारी नौकरियों से संभव नहीं है। इसके लिए छोटे-छोटे उद्योगों को विकसित करना आवश्यक है। इससे काबिल युवाओं को रोजगार मिलेगा। पायलट ने खाद्य सुरक्षा बिल की पैरवी करते हुए कहा कि चाहे इसका कितना भी विरोध हो, यह बिल हर हाल में पास करवा कर रहेंगे। सुरक्षा बिल के बारे में उन्होंने बताया की इससे समाज की दशा सुधरेगी। देश में जितनी भी बड़े मुनाफे वाली कंपनियां हैं, उनको अपने टर्न ओवर का दो प्रतिशत समाज कल्याण में लगाना होगा। सचिन पायलट सुबह नौ बजे चित्तौड़ के लिए रवाना हो गए। पायलेट चित्तौडग़ढ़ के मंगलवाड़ के निकट पांडोली में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पायलेट शाम को चार बजकर पांच मिनट पर वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।