राजस्थान में लव मैरिज की, तो मिलेंगे 5 लाख

4922_2जयपुर. चुनावी साल में आखिरी बजट पेश करते हुए गहलोत ने सोशल इंजीनियरिंग के अपने नायाब फॉर्मूले का सहारा लिया है। प्रदेश में अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपति को प्रोत्साहन राशि के रूप में पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। शर्त ये ही कि लड़का और लड़की दोनों में से एक ऊंची जाति का और दूसरा निचली जाति का हो। गहलोत ने अपने अभिभाषण में खास तौर पर ऊंची जाति और निचली जातियों के बीच विवाह का जिक्र किया।

 

गहलोत ने कहा कि यदि एससी-एसटी युवक और युवतियां सामान्य वर्ग के लोगों से शादी करेंगे तो उन्हें सरकार की ओर से पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। इससे पहले यह प्रोत्साहन राशि पचास हजार रूपए थी।

 

गहलोत ने कहा कि एससी-एसटी युवक युवतियों से सामान्य जाति के लोगों से विवाह होने पर बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाएंगी।

 

इसके अलावा गहलोत ने महिलाओं को साड़ी और पुरूषों को कंबल बांटे जाने की घोषणा की। वहीं, पिछड़ा वर्ग के छात्रों की स्टडी के लिए 150 करोड़ रूपए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री के पिटारे से यह भी

 

सामूहिक विवाह को बढ़ावा

 

प्रत्येक बहू को 4500 से बढ़ाकर 10 हजार रूपए दिएं जाएंगे

 

बीस नए आईटीआई की घोषणा

 

200 करोड़ रूपए के अल्पसंख्यक विकास कोष की घोषणा

 

स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण के अलावा दस हजार रुपए का अनुदान सरकार की ओर से

 

आंगनवाड़ी में बच्चों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म

 

बड़ा सामाजिक बदलाव

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामान्य वर्ग औऱ दलितों के बीच शादी को बढावा देने के लिए जो कदम उठाया है, यह वाकई में बड़ा सामाजिक बदलाव लाएगा। जहां कई राज्यों में प्रेम विवाह करने वाले युवक युवतियों को इज्जत के नाम पर मौत के घाट उतारा जा रहा है। और सरकारें भी इसके खिलाफ खुलकर नहीं आ रही। ऐसे में पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एक सकारात्मक बदलाव की जगाती है। इससे ना केवल हर तरह की जातियों में मेलजोल बढ़ेगा।

 

अंतरजातीय विवाह को सरकार के समर्थन से इन शादियों को सामाजिक स्वीकार्यता भी मिलेगी। खासतौर पर गरीब परिवारों में अंतरजातीय विवाह से कम से कम आर्थिक मदद तो मिलेगी ही।

जादूगर गहलोत ने दिखाया जादू

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अकसर कहते हैं कि वो जादूगर है और एकाध कार्यक्रमों में मंच पर उन्होंने जादू की कुछ ट्रिक्स भी दिखाईं। पिछले बजटों में गहलोत हमेशा एक कड़े राजनेता जैसे दिखे लेकिन अपने कार्यकाल के अंतिम बजट में उनका जादूगर का रूप दिखा और उन्होंने पूरी कोशिश की है कि ये जादू चुनावों तक जनता पर चलता रहे। इस बजट में वे लोगों को जो भी छूट दी जा सकती थी, दे दी। जनता के लिए हर तरह की सुविधाओं का इंतजाम किया। आटा, तेल, चीनी से लेकर शिक्षा, कपड़े, दवाइयां, फ्री ईलाज, हजारों नौकरियों की घोषणा। गहलोत ने सरकार का पिटारा पूरी तरह से जनता के लिए खोल दिया।

 

 

 

रेल्वे क्रांसिग ओवर ब्रीज दिला सकता है ट्राफिक समस्या से निजात

JAIPUR  INDIA   CIRCA MAY 2011  Traffic congestion and street life in the City of Jaipur   2569979   Shutterstock Footageउदयपुर, शहर में बढते ट्राफिक दबाव को देखते ऐलेवेटेड रोड और ओवर ब्रिज की दरकार है ओर इसी के चलते राज्य सरकार ने शहर के बीचो बीच एलीवेटेड रोड की स्वीकृति दे दी। प्रतापनगर चौराहे पर ओवर ब्रिज की भी देर सवेरे स्वीकृति हो जायेगी। अब अगर इण्डिस्ट्रीयल एरिया को जोडने वाले ठोकर रेल्वे क्रांसिग पर ओवर ब्रिज स्वीकृति हो जाता है तो ट्राफिक की समस्या से शहर की निजात मिल जाएगी।

इन दिनों शहर सबसे बडी समस्या बढता ट्राफिक पिछले कई सालों से नगर निकाय कोर्ट चोराहे से उदियापोल तक एलीवेटेड रोड की स्वीकृति की कोशिश कर रहे थे। कई बार आखिरी चरणों तक आकर स्वीकृति रद्द हो गयी लेकिन पिछले दिनों शहर की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी।

प्रतापनगर बाईपास पर ट्राफिक का भारी दबाव व आये दिन दुर्घटनाएं होती रही है इसी को देखते हुए यूआईटी ने बाईपास पर ओवर ब्रिज प्रस्तावित किया जो कि सिर्फ नेशनल हाइवे आथोरेटी ऑफ इण्डिया की स्वीकृति नहीं आने से अटका हुआ है चुकी ओवर ब्रिज नेशनल हाइवे पर बनना है इसलिए उनकी स्वीकृति के बिना काम संभव नहीं है लेकिन अधिकारियों की माने तो यह स्वीकृति जल्दी ही मिलने वाली है। ठोकर चौराहे पर आये दिन रेल्वे क्रासिंग की बंद फाटक से जाम लगता है ओर इसकी वजह से वाहनों का जमावडा सुंदरवास से कुम्हारों का भट्टा तक पहुंच जाता है। इससे निपटने के लिए यूआईटी ने करीब आधा दशक पूर्व आरओबी (रेल्वे ओवर ब्रिज) की योजना बनायी थी। जिसके लिए जमीन भी अवाप्त की जा चुकी थी। लेकिन दो साल पहले शासन सचिव जी.एस.संधु अपने उदयपुर दौरे के दौरान एलीवेटेड रोड के साथ साथ ठोकर चौराहे के ओवर ब्रिज की भी तकनिकी रूप से गलत बता कर निरस्त कर गये है। जिससे राज्य सरकार ने एलीवेटेड रोड की स्वीकृति तो दे दी ठोकर चौराहे को आरओबी पर गौर नहीं किया। यदि अधिकारी और जनप्रतिनिधि थोडी कोशिश करे तो यह बडा कार्य हो सकता है।

ठोकर चौराहे पर ओवरब्रिज इसलिए जरूरी है कि रेल्वे क्रासिंग के उस पार पूरा इंडस्ट्रीयल एरिया के साथ साथ करीब २० गांवों को यह रोड जोडती है इसी वजह से यहां ट्राफिक का दबाव ज्यादा रहता है। और बार बार रेल्वे फाटक बंद होने से जाम लगता है। जो ठोकर चौराहे से सूरजपोल तक रहता है। अधिकारियों ओर विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ठोकर चौराहे पर ओवर ब्रिज बनता है तो ट्राफिक की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है। इस ओवरब्रिज डीपीआर, जमीन अवाप्ती तक का काफी काम हो चुका है । बात सिर्फ राज्य सरकार के सामने प्रभावी ढंग से रखने की है जो जनप्रतिनिधि व अधिकारी चाहे तो कुछ ही दिनों में संभव है।

 

जेल में कैदी ने फांसी पर लटक आत्म हत्या की

0

जेल प्रशसन नही रहा संवेदनशील

जेल के डीआईजी अंसार एहमद फारूकी ने किया मौका मुआयना

बांसवाडा, जिला जेल में मंगलवार सुबह 4 बजे हत्या के मामले मे न्यायिक अभिरक्षा भुगत रहे एक कैदी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। कैदियों ने इसकी सूचना गार्ड को दी और गार्डो ने इसकी सूचना जेलर को दी। बाद मे न्यायिक मजिस्ट्रेट मीनाक्षी मीणा मौके पर पहुंची और उन्होंने घटना स्थल का अवलोकन किया। बांसवाडा यात्रा पर आए हुए जेल के डीआईजी अंसार एहमद फारूकी ने भी मौका मुआयना किया। प्रात: ४ बजे से लेकर प्रात: ९ बजकर ५९ मिनट तक उक्त कैदी का शव लटकता ही रहा। न्यायीक मजिस्ट्रेट एवं डीआईजी के जाने के बाद शव उतारा गया लेकिन शव ले जाने के लिए कोई एम्बुलेंस तैयार नही हुई। बाद मे अंजुमन ईस्लामिया की एम्बुलेंस को बुलाया गया। इस प्रक्रिया मे लगभग १ घंटा बीत गया, इसके बाद शव जब चिकित्सालय के मुर्दाघर मे ले जाया गया तो सुर्पदगी मे भी काफी वक्त लग गया। मृतक का नाम मंगला पुत्र रंगा डामोर निवासी खोखरवा बताया जा रहा है। मंगला ने गत २८ जनवरी को उनके काका जोखा, पिता एवं अपने पत्नी पर तलवार से जानलेवा हमला किया था। इस हमले के बाद उसके काका जोखा की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफतार किया था। तब से मंगला जेल में ही है।

संवेदनशील नहीं रहा जेल प्रशासन : इस गंभीर वारदात के बावजूद जेल प्रशासन संवेदनशील नजर नहीं आया। जेलर कुछ भी कहने से बचते रहे और बाद में एम्बुलेंस की व्यवस्था के बहाने निकले और कुशलगढ के लिए प्रस्थान कर गये। जेल में हुए इस घटना क्रम के बाद कैदियों में रोष भी उभर सकता था लेकिन इन परिस्थितियों की अनदेखी करते जेलर डीआईजी के पीछे-पीछे कुशलगढ पहुंचे। ध्यान रहे कि कुछ समय पूर्व से जेल से निकले कुछ लोगों ने गंभीर आरोप लगाये है जिसमेें जेल में मारपीट एवं हप्ता वसुली जैसे आरोप भी शामिल हैं। इसके कुछ समय पूर्व हप्ते की चक्कर में ही एक कैदी को बुरी तरह पीटा गया था। बाद में उसके परिजन न्यायालय मेें गये। न्यायालय में जाने के बाद पीडित का मेडीकल एवं इलाज करवाया गया।

 

छात्रवृति के एवज में रिश्वत लेते संविदा कर्मी गिरफ्तार

0

डूंगरपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों द्वारा मंगलवार को की गई कार्यवाही के तहत समाज कल्याण विभाग में कार्यरत एक संविदा कर्मी द्वारा एक युवक को छात्रवृति की राशि दिलाने व समयावधि निकल जाने के बावजूद छात्रवृति में नाम जुडवाने के नाम पर २-२ हजार की रिश्वत लेते ब्यूरों ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरों के पुलिस उप अधीक्षक कन्हैयालाल गुर्जर ने बताया कि एम.बी.कॉलेज डूंगरपुर में पशु पालन विभाग में प्रशिक्षण ले रहे प्रार्थी गजेन्द्र परमार पुत्र विमल कुमार परमार निवासी रागेंला पुनाली ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि समाज कल्याण विभाग मे कार्यरत संविदा कर्मी न्यू कॉलोनी निवासी राकेश पुत्र केसरीमल जैन द्वारा वर्ष २०११-१२ की छात्रवृति १९ हजार को स्वीकृत कराने तथा उसके एक साथी पवन तबियाड जो कि छात्रवृति का आवेदन करने का समय निकल जाने के पश्चात पुन: आवेदन करवाने की एवज में २-२ हजार रूपये की मांग रखी।

उल्लेखनीय है कि जिला परिषद व पंचायत समिति की बैठकों में जिले भर के जनप्रतिनिधियों द्वारा छात्रवृति समय पर नहीं मिलना तथा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कई बार ध्यान आकर्षित किया लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण इस क्षेत्र के गरीब को समय पर छात्रवृति नहीं मिल पाती है। तथा इसमे व्याप्त भ्रष्टाचार की पुष्टि एक संविदा कर्मी के जरिये विभागीय कार्मिकों की मिलीभगत को उजागर करता है। यदि इसमे ब्यूरों द्वारा बारिकी से जांच की जाये तो इस जिले में छात्रवृति के नाम पर चल रहे गौरखधन्धे का भी भाण्डा फूट सकता है।

 

चालीस हजार की रिश्वत लेते सहायक उपनिरीक्षक गिरफ्तार

0

चित्तौडगढ, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा की टीम ने लूट के मामले में संदेह के आधार पर गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का मामले से नाम हटाने के एवज में 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीलाल कुमावत थाना पारसोली को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।

u5febph-5

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा भीमसिंह बीका ने बताया कि मण्डावली निवासी संग्रामसिंह कंजर ने एक परिवाद पेश किया कि जनवरी में हुए लूट के एक मामले में संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा उसका नाम लिखने व मामले की तफ्तीश सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीलाल कुमावत द्वारा करने पर संग्रामसिंह कंजर से पुछताछ करने व इसके द्वारा घटना के शामिल नही होने पर उसका नाम मामले से हटाने के लिए ५० हजार रूपये रिश्वत की मांग की। इस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सौदा ४० हजार रूपयो में तय हुआ।

इस पर संग्राम कंजर ने उक्त राशि मंगलवार को पारसोली थाने के समीप स्थित बाजोडा बालाजी मंदिर पर रिश्वत देना तय किया। मंगलवार दोपहर सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीलाल कुमावत को निर्धारित स्थान पर बुलाकर संग्रामसिंह कंजर ने रिश्वत की राशि पकडाई। लक्ष्मीलाल कुमावत के रिश्वत की राशि लेते ही एसीबी की टीम ने एएसआई को घेर लिया और उससे रिश्वत की राशि ४० हजार रूपये बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत खोर सहायक उपनिरीक्षक को बुधवार को अजमेर स्थित विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कैलाश पूरी में साधु ने लगाई फांसी

उदयपुर, शहर के समीप कैलाशपुरी क्षैत्र में साधु ने पेड पर फांसी लगा खुदकुशी कर ली।

पुलिस सूत्रों के सुखैर थानान्र्तगत लूरकी माता कैलाशपुरी में पेड पर पिण्डीया तलाई आश्रम चारभुजा के साधु शिवराम गुरू दास कमलाकांत दास वैष्णव (५८) ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

शव मिला: शहर के प्रताप नगर चौराहा पर मंगलवार को बिहार निवासी प्रकाश रावत नामक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी फसलियों में चोट के निशान पाये गये है। मृतक की उम्र करबी २२ वर्ष गठिला बदन काला शर्ट,जिंस पेंट एवं कानों में सोने की मरकिया पहने है। पुलिस मृतक के शव को एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा परिजनों की तलाश कर रही है।

किशोर ने की आत्महत्या

उदयपुर, विषाक्त वस्तु सेवन कर किशोर ने आत्म हत्या कर ली। अन्यत्र अलग अलग हादसों में घायल दो जनों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भूपालपुरा थानान्र्तगत केशव नगर युनिवर्सिी रोड निवासी वैभव(१७) पुत्र दिपक कुमार बडाला को विषाक्त वस्तु सेवन करने से अचेत होने पर उसे सोमवार को परिजनों ने उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। सापेटिया निवासी वैभव अपने मामा धमेन्द्र भादवीया के पास रहता था तथा द स्टडी स्कूल में १२ कक्षा का छात्र था। आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।

इसी तरह गत दिनों सडक हादसे में घायल मोती खेडी मावली निवासी कैसरबाई(३०) पत्नी ठाकुरलाल मेघवाली की एम बी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। १७ प*रवरी को बीमार ७ माही पुत्र को उपचार कराने पति के साथ बाइक पर नाथद्वारा जा रही थी। बीच रास्ते भानसोल में बाइक से गिरने पर घायल हो गई थी। इस मामले में मृतका के भाई सिंधू निवासी देवीलाल मेघवाल ने जीजा के खिलाप* मामला दर्ज करवाया है। इसी तरह गत दिनों स$डक हादसे में घायल पाल निम्बोदा थाना सरा$डा निवासी नरेन्द्र(३०) पुत्र मावजी मीणा की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।

 

शास्त्रीय संगीत समारोह 8 को उदयपुर में

images (10)उदयपुर, आकाशवाणी महानिदेशालय एवं आकाशवाणी उदयपुर द्वारा भव्य शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन 8 मार्च की शाम 7 बजे भारतीय लोक कला मण्डल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित होगा। उप महानिदेशक (कार्यक्रम) माणिक आर्य ने बताया कि इस समारोह में अ श्रेणी कलाकार भोपाल के अभय फागरे(बांसुरी) तथा नागपुर के अवनिंदर शिवोलिकर (सितार) प्रस्तुतियां देंगे।

आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला में

images (9)थाइरॉइड रोग निवारण आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आज

उदयपुर राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, फूटा दरवाजा, उदयपुर में एकदिवसीय थाइरॉइड रोग निवारण हेतु आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन आज बुधवार 6 मार्च को प्रात: 9 से 12 बजे तक किया जायेगा।

डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा प_ति को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्थानीय औषधालय में माह के प्रत्येक बुधवार से शिविरों की श्रृंखला के अन्तर्गत यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में सम्बन्धित रोगों से बचाव के संबंध में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा एवं विषय विशेषज्ञ एवं अन्य पेरामेडिकल स्टॉफ अपनी सेवाएं देंगे।

 

7वां नेशनल इनोवेशन अवार्ड समारोह 7 को

राष्ट्रपति देंगे उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा को ‘‘पार्टनरशिप अवार्ड‘‘

उदयपुर, राष्ट्रपति भवन (नई दिल्ली) मे 7 मार्च को आयोजित 7वें नेशनल इनोवेशन अवार्ड समारोह में राष्ट्रपति के कर कमलों से उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा को उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में इनोवेशन के प्रयोग में लाने व लोकप्रिय बनाने के कार्य पर ‘‘पार्टनरशिप अवार्ड‘‘ प्रदान किया जावेगा। यह चयन नेशनल इनोवेशन फाउन्डेशन, इण्डिया द्वारा किया गया है।

श्री शर्मा ने उप वन संरक्षक, उदयपुर (मध्य) के पद पर रहते हुए ग्रामीण क्षेत्र में नवाचारों का प्रयोग करते हुए बाँस से अगरबत्ती, बाँस फर्निचर बनाने, ग्वारपाठा ज्यूस-जेल व शेम्पू निर्माण, सीताफल पल्प निष्कर्षण, पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल विकास इत्यादि जीविकोपार्जन जैसी गतिविधियां प्रारम्भ करवाकर आय सृजन को बढावा देने का कार्य करवाया था। इन उत्कृष्ट नवाचार कार्यों को देख कर विभिन्न राज्यों में भी इन गतिविधियों को प्रारम्भ किया गया है।