Flavours of The LaLiT” at The Lalit Laxmi Vilas Palace Udaipur

5 September, 2015 – 13 September, 2015(Baluchi-Pan Indian)

 Unified Flavour of Lalit(20x10 - hoarding)

Udaipur, September 05, 2015 – The LaLiT Laxmi Vilas Palace brings to Udaipur unprecedented “Flavours of The LaLiT” which encompasses cuisines of India .Baluchi-Pan Indian Restaurants across “The LaLiT” Hotels in India.

We at The LaLiT Laxmi Vilas Palace bring you the best food from these legendary restaurants under one roof.

Chefs from Baluchi The Ashok Bangalore will present their creations to Udaipur form 5 September, 2015 – 13 September, 2015.

Baluchi – The signature Pan Indian restaurant has set the bar when it comes to authentic Indian curries and meats, marinated with rare herbs and exotic spices. Bespoke presentation and large portion signify this majestic restaurant at New Delhi, Chandigarh, Jaipur and Bangalore.

20150906211844

प्याज से भरा बेग चुरा ले गए..

OLYMPUS DIGITAL CAMERA
OLYMPUS DIGITAL CAMERA

गंगापुर। प्याज की बढ़ती कीमत का असर आज उस समय दिखाई दिया। जब एक व्यक्ति की मोटर साइकिल में रखे आलू प्याज की थैली में से प्याज की थैली कोई निकाल कर ले गया।

बताया जाता है घोडास की डांग निवासी मोहन  भील ने शुक्रवार को बस स्टेण्ड से पांच किलो प्याज व दो किलो आलू खरीदकर अपनी मोटर साइकिल के बैग में रखे तथा मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए दुकान पर गया। वापस लौटा तो बैग में से प्याज की थैली गायब थी।

संगीता ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया

first-position-55eacbe30f575_lउदयपुर. उदयपुर. अखिल भारतीय स्तर पर तेरापंथ दर्शन एवं तत्वज्ञान परीक्षा में उदयपुर की संगीता पोरवाल ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्थानीय परीक्षा प्रभारी इन्दूबाला पोरवाल ने बताया कि मुनि राकेश कुमार, मुनि सुधाकर, मुनि दीप कुमार के सानिध्य में संगीता पोरवाल का सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, महिला मंडल अध्यक्ष चन्द्रा बोहरा, युवक परिषद अध्यक्ष दीपक सिंघवी, संरक्षिका शशि चव्हाण ने साहित्य, उपरणा, प्रशस्तीपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुचिता बोहरा, मनीषा पोरवाल, डॉ. विजयलक्ष्मी नेनावटी, आजाद तलेसरा, मीनाक्षी जैन, सुशीलादेवी भोलावत का भी इस परीक्षा में विशेष योग्यता प्राप्त करने पर साहित्य, उपरणा एवं प्रशस्ति-पत्र द्वारा सम्मान किया गया। सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बीकानेर में बदनी देवी डागा के 51 दिन के संथारा संलेखना पूर्ण होने के मृत्यु महोत्सव का अनुमोदन किया। कार्यक्रम में सफल अभ्यर्थियों को आशीर्वचन प्रदान किया।

कटारिया ने किया फिजियोथेरेपी चिकित्सा यूनिट का शुभारंभ

medical-unit-launched-55ead25e52f31_lउदयपुर. उदयपुर. गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि चिकित्सा विधा में सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेद को पुन:स्थापित करने के लिए आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों को और अधिक समर्पण एवं ईमानदारी के साथ सेवा देने की जरूरत है। आदर्श आयुर्वेद औषधालय में शनिवार को औषध बैंक का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि सिंधी बाजार का यह औषधालय अपनी श्रेष्ठ सेवाओं से राष्ट्रभर में विशिष्ट पहचान रखता है। डा. शोभालाल औदिच्य के आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की और प्रेरणा लेने का आह्वान किया। श्री कटारिया ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या सुव्यवस्थित करनी होगी। इस अवसर पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि इस औषधालय में चिकित्सा कार्य के अलावा भी पंचकर्म, योग एवं फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाएं प्रात: 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक आमजन को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाकर पूरे भारतवर्ष के लिए अनूठा उदाहरण पेश किया है। आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक डॉ. किशोरचन्द्र पाठक ने बताया कि विभाग की ओर से शहर के 25 वार्डों के सामुदायिक केन्द्रों पर नि:शुल्क योग शिविर चला रहा है। औषधालय के प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि स्मार्ट सिटी, स्वस्थ भारत के निर्माण को ध्यान में रखते हुए शहर में 25 योग केन्द्रों की स्थापना की गई है। फिजियोथेरेपी के कल्पेश पूर्बिया, डॉ. हिमांशु शर्मा, डा. लोकेश चौबीसा, डा. सोनम, डा. गजेन्द्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नि:शुल्क डायबिटीज जांच शिविर में 108 रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि दी गई। श्री कटारिया ने आयुर्वेद के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं देने वाले विशिष्ट जन का उपरना एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में कुंतीलाल जैन, डा. केपी व्यास, डा. एसएस पण्डया, वित्तीय अध्यक्ष खानचन्द, जिला आयुर्वेद अधिकारी मांगीलाल गर्ग, चंचल अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, पं. उमेश गौड़, पार्षद राधा सालवी, समाजसेवी हेमंत लोढ़ा, विष्णु प्रजापत मौजूद थे। धन्यवाद उपमहापौर लोकेश द्विवेदी ने दिया।

ऋण माफियाओं की गिरफ्तारी की मांग

arrest-demand-55eac118c3c20_lउदयपुर.  मल्लतलाई क्षेत्र में एक सितम्बर को ऋण माफिया से परेशान होकर लोकेन्द्र चैधरी ने आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने साफ तौर पर अपनी मौत का जिम्मेदार कुछ ऋण माफियाओं को ठहराया था। शुक्रवार को कलाल समाज के लोग युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले ऋण माफियायों को गिरफ्तार करने की मांग की।

कलाल समाज के लोग पूर्व बड़ी सादड़ी विधायक एवं  समाज के पदाधिकारी प्रकाश चौधरी, सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पर लोगों ने ऋण माफियाओं को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। साथ ही एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल और कलक्टर रोहित गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि ऋण माफिया से लोकेन्द्र ने 2 लाख रुपए उधार लिये थे, जिसका उन्होंने मोटा ब्याज वसूला। करीब 22 महीने तक उससे प्रति दिन के 2 हजार रुपए ब्याज के वसूले जाने लगे। ऋण चुकाने के लिए उसने किसी दूसरे से पैसे उधार लिये तो उसने भी 20 रुपए प्रति सैकड़ा के हिसाब से ब्याज वसूली की। बार बार धमकियां भी मिलती थी ऐसे मे परेशान होकर लोकेन्द्र ने आत्महत्या कर ली।

स्टूडेंट्स के सवाल, मोदी के जवाब, सब पहले से तय थे, 1 महीने चली ट्रेनिंग

0

modi1_1441410734शिक्षक दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के स्टूडेंट्स से लाइव बातचीत की। कई सवालों के जवाब दिए। लेकिन सब कुछ तयशुदा स्क्रिप्ट पर हो रहा था। ये जानकारी कार्यक्रम से जुड़े अफसरों और जिन छात्रों ने सवाल किए, उनके स्कूलों से मिली है। स्टूडेंट्स को मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट, उनके पहनावे और आदतों से जुड़े सवाल पूछने की इजाजत थी।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में शुक्रवार को पीएम की क्लास के लिए स्कूल में बैलगाड़ी पर इंतजाम करने पड़े। टीवी और डिश एंटीना की व्यवस्था की गई। बगल के गांवों से भी बच्चे बुलाए गए।
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में शुक्रवार को पीएम की क्लास के लिए स्कूल में बैलगाड़ी पर इंतजाम करने पड़े। टीवी और डिश एंटीना की व्यवस्था की गई। बगल के गांवों से भी बच्चे बुलाए गए।

पीएमओ ने खुद संभाली कमान

पीएमओ और मानव संसाधन मंत्रालय (HRD) के पास ये जिम्मा था। सूत्रों के मुताबिक, स्कूल और स्टूडेंट्स का चुनाव मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने किया था। 15 लोगों की टीम ने सवाल तैयार करके उन्हें दिखाए। पीएमओ की हरी झंडी मिलने के बाद सवाल स्कूलों को भेजे गए। इसके बाद स्कूलों से सवाल पूछने वाले स्टूडेंट्स का ब्योरा मांगा गया। स्टूडेंट्स की रुचि के मुताबिक उन्हें सवाल दिए गए। सवाल पूछते समय बॉडी लैंग्वेज की प्रैक्टिस करीब एक माह से कराई जा रही थी। ये निर्देश भी दिए गए थे कि बच्चों के बाल ठीक से कंघी किए हों, आई कार्ड जरूर हों। छात्रों को रोज एक घंटे सिर्फ सवाल पूछने और फिर शांत होकर सुनने की ट्रेनिंग दी जा रही थी, ताकि कोई गड़बड़ न हो।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में शुक्रवार को पीएम की क्लास के लिए स्कूल में बैलगाड़ी पर इंतजाम करने पड़े। टीवी और डिश एंटीना की व्यवस्था की गई। बगल के गांवों से भी बच्चे बुलाए गए।
पीएम मोदी से सवाल पूछते बच्चे।
पीएम मोदी से सवाल पूछते बच्चे।

ये सवाल भी पूछे गए…

डिजिटल इंडिया पर
जूनियर मास्टरशेफ का खिताब जीतने वाले देहरादून के सार्थक भारद्वाज ने पूछा-कई जगह बिजली तो आती नहीं, फिर डिजिटल इंडिया कैसे सफल होगा?
जवाब : 18 हजार गांवों में बिजली नहीं है। इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन इस सबसे अलग डिजिटल कामकाज के लिए बिजली ही जरूरी नहीं है। सोलर एनर्जी अल्टरनेट है। मोबाइल इसमें उपयोगी है। 2022 तक सभी घरों में 24 घंटे बिजली मिलेगी।
स्वच्छ भारत
वेस्ट मैनेजमेंट पर ऐप बनाने वाली बेंगलुरु की पांच लड़कियों के ग्रुप पेंटागन का सवाल- स्वच्छ भारत की क्या चुनौतियां हैं? क्या मिशन पूरा हो पाएगा?
जवाब : पहले संदेह था। लेकिन लोगों का समर्थन बढ़ने से भरोसा बढ़ा है। मीडिया ने विज्ञापन रोकर स्वच्छता की बातें शुरू की और अब लड़कियां वेस्ट मैनेजमेंट पर ऐप बना रही हैं। विश्वास है कि देश स्वच्छ होगा।
योग दिवस
जवाहर नवोदय विद्यालय की पूजा शर्मा ने पूछा- हाल में हमने विश्व योग दिवस मनाया। आपके प्रयासों से ये हुआ। आपके मन में इसका विचार कहां से आया?
जवाब: बहुत पहले ऑस्ट्रेलिया गया था। वहां लोग योग के बारे में पूछते थे। तभी से मन में चल रहा था। जब मौका मिला तो यूएन में प्रस्ताव रखा, जो सौ दिन में पारित हो गया।
भाषण की कला
दिल्ली की छात्रा श्रेया सिंह ने पूछा- आप बिना लिखा हुआ भाषण देते हैं, ये कला कहां से सीखी?
जवाब : अच्छा भाषण देने के लिए अच्छा श्रोता होना जरूरी है। चिंता मत करिए कि कुछ गड़बड़ हो गया तो लोग क्या कहेंगे। क्या होगा… ज्यादा से ज्यादा लोग हंसेंगे। नोट्स बनाइए। गूगल पर जाइए। यू-ट्यूब पर अच्छे भाषण देने वालों को सुनिए। हालांकि, मैं ऐसा कुछ भी नहीं करता।

 

प्रतिबद्ध संस्था करेगी शिक्षकों का सम्मान

unnamed (1)उदयपुर । शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रतिबद्ध संस्थान राज्य स्तर पर सरकारी और गैर सरकारी शिक्षकों का सम्मान करने जा रहा है। इसके लिए शिक्षण संस्थाओं से प्रविष्ठियां आमंत्रित की जारही है ।
प्रतिबद्ध संस्थान के शिक्षक सम्मान समिति के चेयरमेन एडवोकेट भगवत सिंह सांखला ने बताया की समाज और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले सरकारी और गैर सरकारी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में 8 सितम्बर को विद्यापीठ विश्व विद्यालय प्रतापनगर में समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। राज्य भर की सभी शिक्षण संस्थाओं से प्रविष्ठियां आमंत्रित की गयी है । चयनित समिति सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूचि तय करेगी । आठ सितम्बर को होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के चेयर में बलदेव भाई होंगे तथा अध्यक्षता विद्यापीठ विश्व विद्यालय के कुलपति एस एस सारंगदेवोत करेगें ।

मोदी सर की क्लास का इंतजाम करने स्कूल छत पर चढ़े छात्र को लगा करंट

unnamedउदयपुर । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए झाड़ोल में उच्च माध्यमिक स्कूल की छत पर टीवी की डिश लगाने चड़ा छात्र करंट लगने से गंभीर घायल होगया । छात्र को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है जहाँ चिकित्सकों ने छात्र की हालत गंभीर बताई है।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी “मन की बात” कार्यक्रम के जरिये देश भर के बच्चों को ज्ञान दे रहे है । इस कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए सभी स्कूलों को निर्देश है कि हर स्कूल में मोदी के “मन की बात” का कार्यक्रम शिक्षक दिवस को स्कूल के हर बच्चे को अनिवार्य रूप से दिखाया जाय इसके लिए प्रत्येक स्कूल को अपने स्तर पर प्रयास कर व्यवस्था करनी है । इसी सन्दर्भ में झाडोल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज सुबह टीवी की डिश लगाने का इंतज़ाम किया जा रहा था । स्कूल के जिम्मेदार अध्यापकों ने डिश लगाने वाले के साथ कुछ बच्चों को सहायता करने के लिए लगा रखा था। स्कूल की छत पर डिश लगा रहे टेक्नीशियन ने नवी के छात्र छगन लाल गमार को  ऊपर छत पर बुलाया । छत के ऊपर जैसे ही छगन लाल पहुचा वहां गुजर रहे बिजली के तार का ध्यान नहीं रहने पर तार छगन लाल के गले में लिपट गया और छगन लाल को जोरदार करंट का झटका लगा । छात्र छगन लाल झटके से दूर जा गिरा जिससे बुरी तरह घायल हो गया और बिजली के तार गले में लगने से झुलस गया । छगन लाल को गंभीर घायल देख तुरंत झाडोल अस्पताल से उदयपुर के महारजा भूपाल चिकित्सालय रेफर किया, यहाँ पर डॉक्टरों के अनुसार छात्र गंभीर अवस्था में  है गले में और हाथ पैरों में चोटें आई है । बरोठी निवासी छगन लाल झाड़ोंल के आश्रम छात्रावास में रहता है ।
अध्यापकों की लापरवाही : घटना के बाद स्कूल में गांव वालों की भीड़ जमा हो गयी गांव वालों का आरोप है कि यह हादसा अध्यापकों की लापरवाही के कारण हुआ है । जब अध्यापकों को पता था की स्कूल के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे है तो छात्रों को छत के ऊपर क्यूँ जाने दिया । डिश लगाने वाले टेक्नीशियन को ही कहा जाता की अपना हेल्पर साथ में लेकर आये ।

अंग्रेजी वाद-विवाद में एमएमपीएस का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Photo-1उदयपुर, लेडी अनुसुया सिंघानिया की स्मृति में 30-31 अगस्त 2015 को आयोजित अखिल भारतीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2015 में छात्रा हिमाद्री शर्मा (कक्षा-11 बी) ने 27 विद्यालयों के बीच द्वितीय स्थान प्राप्त कर पांच हजार पांच सौ रूपयों का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्राप्त की एवं मृगानिका सिंह तंवर (कक्षा-10 जी) को सांत्वना पुरस्कार में द्वितीय स्थान के साथ चार हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान अर्जित किया।

एअर इंडिया में हड़कंप: 30 पायलटों ने दिया इस्तीफा

0
वित्तीय संकट से जूझ रही एअर इंडिया के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के 120 में से 30 वरिष्ठ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है।  कंपनी में खलबली मच गई है। रिपोर्ट के अनुसार तीन साल पहले इन पायलटों के प्रशिक्षण में 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
ये पायलट बिना किसी सुरक्षा बॉन्ड और अनुबंधात्मक दायित्व के नौकरी छोडऩे के लिए स्वतंत्र थे। इन पायलटों ने भविष्य में दूसरी कंपनियों में बेहतर करिअर की संभावनओं को देखते हुए इस्तीफा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से दो पायलटों ने 29 जुलाई को स्पाइस जेट को ज्वाइन कर लिया है।
4 हजार घंटे की उड़ान का अनुभव
इस्तीफा देने वाले पायलट सीनियर को-पायलट हैं और उन्हें 4 हजार घंटे की औसत उड़ान का अनुभव है। 
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन पायलटों के पास जितना अनुभव है उससे आधे के अनुभव में किसी भी निजी एयरलाइंस में कैप्टन बन सकते हैं।
दिक्कतों से बचने की तैयारियां शुरू
एअर इंडिया के पास ड्रीमलाइनर उड़ाने वाले लगभग 120 को-पायलट और कैप्टन हैं। इसमें से एक चौथाई के इस्तीफा देने से कंपनी को काफी दिक्कतें होंगी। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि काम प्रभावित नहीं हो इसके लिए हम बचे हुए लोगों को जल्द टे्रनिंग देकर तैयार करेंगे।