सलमान खान कुम्भल गढ़ में करेगें तीन दिन तक शूटिंग

0

salman 2
उदयपुर | फिल्म स्टार सलमान खान सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग के सिलसिले में शनिवार सुबह कुम्भलगढ़ पहुंचे | तथा फिल्म के राजस्थानी गाने की शूटिंग की |
जानकारी के अनुसार फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग के लिए सुबह डबोक एयर पोर्ट उतरे और वहां से कुम्भल गढ़ के लिए रवाना हुआ | सूत्रों के अनुसार तीन दिन तक फिल्म की शूटिंग चलेगी जो | सलमान जो इस फिल्म में प्रेम का किरदार अदा कर रहे है उन पर एक राजस्थानी गाने का शूट किया जाएगा | फिल्म की अभिनेत्री सोनम कपूर है, तथा इस गाने के कुछ दृश्य उन पर भी फिल्माने थे लेकिन स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से वह उदयपुर नहीं पहुंची | गौरतलब है कि दो माह पहले ही निर्माता निर्देर्शक सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशंस देखने के लिए उदयपुर आये थे | सलमान के कुम्भल गढ़ में होने की खबर शहर में आग की तरह फैली और कई सलाम के फेन्स तो उदयपुर से कुम्भल गढ़ पहुंच गए |
1

कॉमर्स कॉलेज के डीन ने सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति को सबके सामने फटकारा !

साउथ एशियन यूथ फेस्टिवल शुरू पहले ही दिन सड़क पर आए मतभेद

yoth 2
उदयपुर। साउथ एशियन यूथ फेस्टिवल के पहले ही दिन सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी के कुलपति और कॉमर्स कॉलेज के डीन के बीच मतभेद खुलकर सड़क पर आ गए। आज सुबह फतहसागर किनारे फेस्टिवल के मार्च पास्ट के दौरान कॉमर्स कॉलेज के डीन विजय श्रीमाली मामूली बात को लेकर सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी के कुलपति आईवी त्रिवेदी के साथ गर्मागर्मी से पेश आए।
मौका था सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की मेजबानी में साउथ एशियन यूथ फेस्टिवल के मार्च पास्ट का। इस दौरान सुबह दस बजे यूथ फेस्टिवल में आए छात्रों और अतिथियों का फतहसागर पर मार्च पास्ट होना था। इस दौरान सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी से संबंधित कॉलेज के सभी डीन और कुलपति आईवी त्रिवेदी भी फतहसागर पर ही मौजूद थे। साथ में पेसिफिक व अन्य निजी यूनिवरसिटीज के कुलपति व कॉलेजों के डीन आए हुए थे। मार्च पास्ट के दौरान कॉमर्स कॉलेज के डीन विजय श्रीमाली, कुलपति आईवी त्रिवेदी पर भड़क गए। श्रीमाली ने गुस्सा निकालते हुए कुलपति को सार्वजनिक तौर पर भला-बुरा कहा। श्रीमाली का गुस्सा था कि मार्च पास्ट में आई बग्घियों में पेसिफिक यूनिवरसिटी के कुलपति व डीन को बिठा दिया और उनको पूछा तक नहीं गया। श्रीमाली ने सार्वजनिक तौर पर कुलपति आइवी त्रिवेदी को लताड़ लगा दी और उनको वहां से जाने तक कह दिया। बाद में अन्य प्रोफेसर उनको समझा कर वहां से ले गए। यूथ फेस्टिवल के पहले दिन सबके सामने हुए इस घटनाक्रम की चर्चा सभी कॉलेज और समारोह में गरम रही। यूथ फेस्टिवल आज से 11 मार्च तक चलेगा। इसमें सार्क देशों की 75 यूनिवर्सिटीज के 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेने के लिए उदयपुर पहुंचे है। सभी प्रतिभागियों का फतहसागर से सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी तक शहरभर में मार्च पास्ट निकाला गया। सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राज्य सेवक कालीचरण सर्राफ महापौर चंद्रसिंह कोठारी पेसिफिक कॉलेज के रजिस्ट्रार बीपी शर्मा, चित्तौड़ एमएलए चंद्रभान आदि ने भाग लिया। आज होने वाले कार्यक्रमों में फेस पेंटिंग, फैशन शो व अन्य सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

yuth 1

yuth 3

 

 

पिटाई के बाद फ्लावर शॉप के मालिक की मौत

crime-scene-tape-1_thumbउदयपुर। हजारेश्वर कॉलोनी स्थित फ्लावर शॉप के मालिक की कल शाम कुछ बदमाशों ने दुकान में घुसकर पिटाई कर दी। इस वारदात के कुछ समय बाद दुकान मालिक को सीने में दर्द की शिकायत हुई। उसे एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों द्वारा की गई पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है, जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय हो पाएगी। हालांकि पुलिस ने परिजनों की मांग पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हजारेश्वर कॉलोनी के बाहर पेट्रोलपंप के पास स्थित फ्लावर शॉप पर दुकान मालिक हिम्मतसिंह (४५) पुत्र धूलसिंह धुलंडी की शाम को बैठा था। इसी दौरान पुलां निवासी बाल मुकुंद, उसका भतीजा लाला, दोस्त सुनील नेपाली और शिव थापा वहां पहुंचे। हिम्मतसिंह और इन युवकों में पहले से पहचान थी। पता चला है कि बाल मुकुंद ने शराब पीने के लिए हिम्मतसिंह से रुपए की मांग की, लेकिन उसने मना कर दिया। इससे दोनों के बीच बोल-चाल हो गई। बालमुकुंद और उसके भतीजे लाला ने दुकान में घुसकर हिम्मत की पिटाई कर दी। बाद में सभी बदमाश वहां से भाग गए। इस वारदात के कुछ देर बाद हिम्मतसिंह को सीने में दर्द की शिकायत हुई। हिम्मत का भाई दीपक सिसोदिया ने उसे एमबी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि हिम्मतसिंह की पिटाई के कारण ही उसकी मौत हुई है। परिजनों की मांग पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मौत का आईसीयू – स्वाइन फ्लू से एक साथ पांच मौतें

swin

उदयपुर | महाराणा भूपाल चिकित्सालय का स्वाइनफ्लू वार्ड का आईसीयू मौत का आईसीयू बना हुआ है | पिछले दो महीनों में जितने स्वाइनफ्लू का मरीज आईसीयू में आये है | उनमे से अधिकतर की मौत ही हुई है | धुलंडी के दिन एक साथ पांच लोगों की मृत्यु हो गयी अभी तक 42 लोगों की मौतें आईसीयू में हो चुकी है | इन मौतों को रोक पाने में मेडिकल कॉलेज के स्वाइनफ्लू स्पेशलिस्ट डॉक्टर असमर्थ है | इस बीमारी से हो रही मौतों पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण स्वाइन फ्लू के आईसीयू को अब “मौत का आईसीयू” कहा जाने लगा है। इस बीमारी से हो रही मौतों को लेकर डॉक्टरों के पास एक ही जवाब है कि मरीज एडवांस स्टेज पर आ रहे हैं। ऐसे में उनको बचा पाना असंभव है। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी की गिरफ्त में आते ही मरीज को अस्पताल नहीं पहुंचाया गया, तो उसको बचा पाना मुश्किल नहीं, बल्कि असंभव हो जाता है। स्वाइन फ्लू के कारण धुलंड़ी के दिन राज्यभर में सात मौतें हो गई है। अकेले उदयपुर में ही इस बीमारी से पांच लोगों की जानें चली गई है। धुलंडी को मरने वालों में सराड़ा निवासी देवीलाल (४०) पुत्र मोतीलाल, प्रतापगढ़ निवासी बसंती (४०) पत्नी रमेश, मंदसौर निवासी जितेंद्र (२५) पुत्र दिलीप, चित्तौड़ निवासी हरिदास (५२) पुत्र सीताराम, पाली निवासी मंजू (२०) पत्नी सोमाराम शामिल है।
> स्वाइन फ्लू पीडि़त अधिकतर एडवांस स्टेज पर हॉस्पीटल आते हैं और उनकी उम्र भी ज्यादा होती है। ऐसे हालात में रिकवर होने में दिक्कतें पेश आती है। अधिकतर मामलों में मरीजों की लापरवाही ही मौत का कारण बनी है। आईसीयू पूरी सुविधाएं हैं। मरीजों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-तरुण गुप्ता, अधीक्षक, एमबी हॉस्पीटल

अपनों के प्यार के साथ मना रंगों का त्यौहार

holi650x433

उदयपुर । शहर में होली का दो दिवसीय पर्व धूम धाम और रंगों से सराबोर होकर मनाया । शहर भर में जगह जगह होली दहन के कार्यक्रम हुए जिसमे सैकड़ों लोगों ने भाग लिया । धुलंडी के दिन मस्तानों की टोलियों ने झीलों के नगरी को रंगों से भर दिया । कई परिवारों में नवजात बच्चों के ढ़ूंढ़ोत्सव भी मनाये गए। शहर भर में होली के दोनों दिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए किसी भी अप्रिय holi-02_1425464658घटना के लिए चाक चौबंद निगरानी की |
होली का दहन :
शहर में होली दहन का मुहूर्त गोधूलि वेला का था। ६.१५ के बाद शहर के हर गली मोहल्ले कॉलोनियों आदि में होली दहन के कार्यक्रम हुए । होली दहन के पूर्व पूजा अर्चना की गयी, नव विवाहितों और नव जात बच्चों को होली की परिक्रमा करवाई गयी । होली में नारियल का होम किया गया । बड़ी होली, जगदीश चोक, मल्लातलाई, होली के बड़े कार्यक्रम आयोजित किये गए | जगदीश चौक में होलिका दहन के पूर्व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया और सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने होली दहन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया । मल्ला तलाई चौराहे पर होली दहन का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, नगर निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, विशिष्ठ अतिथि लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रताप सिंह राठोड, मेवाड़ चैनल के संचालक छोगा लाल भोई थे । पूजा अर्चना और पारम्परिक अनुष्ठान के बाद होली का दहन किया गया ।
राजगोत्सव मना धूम धाम से :
रंगोत्सव का दूसरा दिन पूरी तरह रंगों में डूबा रहा फिजां में उत्साह का गुलाल है…चेहरों पर रंगों की बहार है…आज खिलने लगी फिर मुस्कान है…ऐसे ही रंगबिरंगे माहोल में रंगोत्सव का आगाज़ हुआ । दोस्तों के साथ खिलखिलाते हुए ये रंग-बिरंगे चेहरे होली की खुशियों का पैगाम लेकर आए हैं। कही गुलाल तो कही रंग भरी पिचकारी, रंगों में लिपटे हुए मस्तों की टोलिया दिन भर शहर में घुमती रही, जगदीश चोक में विदेशियों ने भी रंगों के इस त्यौहार का आनंद लिया, कोलोनियों में महिलाओं ने घर घर जाकर अपनी सखियों के गलों पे गुलाल की चमक डाली। पुरुष, महिला, बच्चे और युवा उड़ते गुलाल और म्यूजिक की धुन पर होली है…. बुरा न मानो होली है…. बोलते हुए एक दूसरे को गुलाल से रंगते हुए देखे गए। शहर के अलग-अलग हिस्सों में समूह और संगठनों द्वारा मिल कर रंग खेला गया। राजगोत्सव पर हर ओर रंग और अबीर में लबरेज खुशियां दिखाई दी।

holi-masti-54f7ec47963e0_g

पुलिस रही चौकन्ना:
होली के हुड़दंग में कोई संदिग्ध गतिविधि न हो। ड्रिंक करके लोग सड़कों प दुर्घटनाओं को अंजाम न दे दें। लोगों में किसी तरह का विवाद न हो। इन बातों को रोकने के लिए पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद नज़र आई। कई बार मनचले रंग के बहाने शहर में घूम लोगों पर रंग डालने पर पुलिस द्वारा रोका गया। मुस्लिम समाज का जुमे का दिन होने से मस्जिदों के बाहर भी खासा पुलिस का जाब्ता नज़र आया। पुलिस की सतर्कता और शहर वासियों की सद्भावना के चलते होली के दोनों दिन कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।

holi-masti-54f7ee834b938_g

holi-masti-54f7edbd00daa_g

holi-masti-54f7edf403bf3_g

Holi-pigment-wash_1364367i

holi-tips-18

पत्नी या प्रेमिका को लगाएं लाल रंग तो और बढ़ेगा प्यार

0

holi-02_1425464658
कुदरत ने इंसानों को रंगों का अनमोल तोहफा दिया है। प्रकृति का हर रंग अलग-अलग भावनाओं को व्यक्त करता है। अगर यह कहा जाए कि रंग बिना बोले भी आपकी सारी बातें कह देते हैं, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। होली रंगों और रिश्तों का त्योहार है। इस बार होली (धुरेंडी) 6 मार्च, गुरुवार को है। आप जब इस होली पर अपनों को रंगने जाएं, तो बस थोड़ा सा ध्यान रंगों के चयन पर भी रखें। एक रंग आपकी सारी बातें आपके अपनों तक पहुंचा देगा। जानिए किसे आप कौन सा रंग लगा सकते हैं-
पत्नी या प्रेमिका
पति-पत्नी व प्रेमी-प्रेमिका के लिए होली का त्योहार बहुत ही खास होता है। चूंकि इस त्योहार में प्यार के साथ-साथ थोड़ी शरारत भी छुपी होती है। इसलिए ये पर्व पति-पत्नी व प्रेमी-प्रेमिका को लुभाता रहा है। पत्नी या प्रेमिका के इस प्यार के रिश्ते को आप होली के दिन लाल और केसरिया रंग से रंगें। यह रंग आपके जीवन में प्रेम, उत्साह, खुशहाली और विश्वास लेकर आएगा।
अपने से छोटों को
छोटे बच्चे, छोटे भाई-बहन या और अपनी उम्र में छोटे रिश्तेदार को हरा रंग लगाइए। हरा सम्पन्नता का प्रतीक है और ये आपके आशीर्वाद और स्नेह के रूप में आपकी भावनाओं को अभिव्यक्त करेगा।
पति या प्रेमी को
पति या प्रेमी को आप लाल और हल्का नीला रंग लगा सकते हैं। लाल रंग प्रेम और आक्रामकता दोनों का प्रतीक है। यह रंग बताएगा कि आप के रिश्ते में पहले की तरह आज भी वैसा ही प्रेम और गर्माहट है। नीला रंग धैर्य और भरोसे का रंग है। इन दोनों भावों की रिश्तों में बहुत जरूरत है।
बड़ों को रंगना हो तो
दादा-दादी, माता-पिता, बड़े भाई-बहन या फिर अपनी उम्र से बड़े कोई और रिश्तेदार हो, तो आप उन्हें पीले रंग का गुलाल लगाइए। पीला रंग आस्था, त्याग और विश्वास का प्रतीक है। जब आप अपने बड़ों को इस रंग से रंगेंगे, तो इसका मतलब साफ होगा कि आप उन्हें सम्मान देते हैं। उनके प्रति आस्था और विश्वास भी रखते हैं। उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं और हमेशा उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं।
दोस्तों के लिए
दोस्तों के लिए हरा, सफेद और नीला रंग सबसे अच्छा है। हरा सम्पन्नता का, सफेद शांति का और गहरा नीला रंग सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। अच्छे दोस्तों की खासियत है कि वो अपने दोस्तों के लिए हमेशा सम्पन्नता, शांति और सकारात्मक ऊर्जा ही चाहते हैं। ये भावनाएं आपकी दोस्ती को और ज्यादा खास बनाएगी।

हर रंग कुछ कहता है…
लाल रंग- लाल रंग हमें प्रेम, उत्साह, उमंग, साहस, शक्ति और लगन से कार्य करने की सीख देता है। यही गुण हमारी सफलता को सुनिश्चित करते हैं।

नारंगी रंग- यह रंग जोश, आनंद, आकर्षण, दोस्ती का प्रतीक है। जीवन में ये गुण सफलता की ओर ले जाते हैं।

पीला रंग- पीला रंग दूरदर्शिता, कुशाग्रता से कार्य करने और दूसरों को प्रेरित करने की सीख देता है।

हरा रंग- यह रंग प्रकृति का प्रतीक है। हमें प्रकृति की तरह सहनशील, उदार और निरंतर उद्यमी बनना चाहिए, तभी धन, भाग्य, सुख-समृद्धि, उपलब्धियां मिलती हैं।

नीला रंग- नीला रंग शांति, समर्पण, प्रेरणा, चिंतन-मनन का प्रतीक है। हमारे अंदर जब ये गुण आते हैं, तो व्यक्तित्व उभरता है।

बैंगनी रंग- ये रंग अध्यात्म और बुद्धिमानी का प्रतीक है। अध्यात्म हमें ज्ञान की ओर ले जाता है। ज्ञान से बुद्धि विकसित होती है, तब हम अच्छे-बुरे का अंतर समझ सकते हैं।
सफेद रंग- यह शांति, दयालुता, विश्वास, शुद्धता का प्रतीक है। यही गुण हमें समाज में प्रतिष्ठा दिलाते हैं।

गुलाबी रंग- यह प्रेम, दोस्ती, स्नेह, शांति, परिपूर्णता का रंग है। प्रेम, स्नेह, दोस्ती से जीवन में उत्साह-उमंग का संचार होता है।
फिरोजी रंग- सतर्कता, रचनात्मकता का प्रतीक है। सतर्कता मतलब अपने काम का विवेकपूर्वक निरीक्षण। जो भी काम करें वह सतर्कता से करें, उसमें रचनात्मकता हो।

काला रंग- यह रंग नकारात्मक विचारों को खत्म करता है। ये सिखाता है कि हमें अपने विचारों को सकारात्मक बनाना चाहिए।

निर्भया डॉक्यूमेंट्री पर बेबस सरकार – बीबीसी ने किया प्रसारण

0

delhi-gangrape2_142552536
उदयपुर | देश को हिला देने वाली घटना निर्भया गैंपरेप पर बनी विवादित डॉक्यूमेंटरी का बीबीसी ने प्रसारण कर दिया । सरकार की लाख रोक के बावजूद उसको यू ट्यूब पर भी अपलोड कर दिया | पिछले कई दिनों से चल रहे हो हल्ले के बाद बीबीसी ने यह कहते हुए कि “यह डॉक्यूमेंट्री हमारी एडिटोरियल गाइड लाइन के मुताबिक़ ही है” कह कर इसका प्रसारण जारी कर दिया | भारत सरकार का होम मिनिस्ट्री विभाग चिल्लाता रहा लेकिन आखिर कार यु ट्यूब पर भी जारी हो गयी | सरकार के कड़े विरोध के बाद यू ट्यूब से बीबीसी ने उसको हटा दिया लेकिन तब तक देर होचुकी थी और इसको कई और लोगों ने डाउनलोड कर फिर से अपलोड कर दी | अभी काम से काम २७ सोर्स ऐसे है जिस पर बीबीसी की यह विवादित डॉक्यूमेंट्री चल रही है और इसके विजिटर हर मिनट हज़ारों की संख्या में बढ़ रहे है |
आखिर क्या है इस डॉक्यूमेंट्री में :
इस डॉक्युमेंट्री में जेल में बंद एक दोषी मुकेश सिंह ने कहा है कि अगर रात में महिलाएं निकलेंगी तो इस तरह की घटनाएं होंगी। बीबीसी की डॉक्युमेंट्री में मुकेश सिंह ने कहा, “रेप के लिए आदमी से ज्यादा महिला जिम्मेदार होती है।” इंटरव्यू में मुकेश ने दलील दी, “आप एक हाथ से ताली नहीं बजा सकते, इसके लिए आपको दोनों हाथों की जरूरत होती है। एक सभ्य लड़की रात में नौ बजे घर के बाहर नहीं घूमेगी। उस हालत में एक लड़की रेप के लिए लड़के से कहीं ज्यादा जिम्मेदार होती है। लड़के और लड़की एक नहीं हो सकते। घर का काम और घर में रहना लड़कियों का काम है। वे रात में बार, डिस्को कैसे जा सकती हैं? भद्दे कपड़े पहन कर गलत काम करती हैं। केवल 20 प्रतिशत लड़कियां ही अच्छी होती हैं।” 16 दिसंबर, 2012 को पैरा मेडिकल की छात्रा निर्भया अपने दोस्त के साथ फिल्म देख कर रात में अपने घर लौट रही थी। रास्ते में वह गैंगरेप की शिकार बनी। जिस बस में निर्भया के साथ गैंगरेप हुआ, उसे घटना के वक्त मुकेश ही चला रहा था।
संसद में हंगामा :
निर्भया गैंगरेप कांड के दोषी का इंटरव्यू किए जाने और उसे इंडियाज डॉटर नाम की डॉक्युमेंट्री के तहत दिखाने की कोशिश के मामले पर बुधवार को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। सरकार पर उठे सवालों का जवाब देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चैनल को इंटरव्यू की इजाजत दिए जाने से उन्हें हैरानी हुई है और सरकार ने बीबीसी फोर पर डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस डॉक्युमेंट्री के लिए इजाजत नहीं दी, इसे पिछली सरकार ने अनुमति दी थी। वहीं, यूपीए सरकार में गृह मंत्री रहे सुशील शिंदे ने भी अनुमति दिए जाने के मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, ”भले ही डॉक्युमेंट्री को अनुमति 2013 में दी गई थी, लेकिन यह मामला उनके संज्ञान में नहीं लाया गया था।”

हिन्दुस्तान जिंक दरीबा ने 44 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन किया

Photo_NSWउदयपुर | हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा कॉम्प्लेक्स नें 44 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह को पूरे उत्साह से मनाया । जिसका समापन समारोह दिनांक 4 मार्च 2015 को आयोजित किया गया समापन समारोह में कॉम्प्लेक्स के लोकेशन हेड राजेन्द्र दशोरा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदाकार कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।
समापन अवसर पर सुरक्षा नुक्कड नाटक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संविदाकारों ने अपनी टीमों सहित सुरक्षा संदेषों को नुक्कड के द्वारा प्रदर्षित किया। नुक्कड नाटकों का सभी नें करतल ध्वनि से सराहना की।
जैसा कि विदित है सुरक्षा सप्ताह के दौरान 23 फरवरी से 28 फरवरी 2015 तक विभिन्न प्रतियोगिताऔं का आयोजन किया गया जैसे कि निबंध, स्लोगन, पोस्टर, सुरक्षा मॉडल, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षित श्रमिक, सुरक्षित अधिकारी आदि। जिसमें सभी वर्गो ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।
इसी क्रम में कुछ विषेष आयोजन किऐ गऐ-
27 फरवरी 2015 को सडक सुरक्षा के लिऐ गांधी गिरी की गई। जिसमें दरीबा के विभिन्न चौराहों पर आते-जाते वाहन चालकों को रोक कर उन्हे सुरक्षात्मक वाहन चालन का महत्व समझाया गया। दौ पहिया वाहन चालकों को क्रेष हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया गया एवं चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनने का संकल्प दिलाया गया, साथ ही उन्हे फूल एवं गुलदस्ते भेंट किऐ गऐ।
28 फरवरी 2015 स्वच्छ दरीबा अभियान की षुरुआत की गई जिसमें हिन्दुस्तान जिंक व संविदाकारों की और से सैंकडों की संख्या में स्वंय सेवकों ने झाडू उठाई एवं श्रमदान किया, दरीबा के सभी स्थानों को विभिन्न खण्डों में विभाजित कर हर खण्ड की सफाई के लिऐ स्वंय सेवकों को जिम्मा दिया गया। निवासियों ने भी अभियान को सफल बनाने हेतु बढ-चढ कर हिस्सा लिया तथा अपने-अपने क्षैत्र को साफ रखनें का बीडा उठाया।
4 मार्च 2015 को ‘‘रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया गया जिसमें हजारोें की संख्या में धावको ने भाग ले कर सुरक्षा जाग्रति फैलाने का कार्य किया। 5 कि.मी. का मेराथन मार्ग सुरक्षा नारों तथा तालियों से गूंज उठा।
स्वंय लोकेषन हेड की अगुवाई में सभी वरिष्ठ अधिकारीयों, मजदूर संघ के पदाधिकारीयों तथा धावकों ने लगभग 5 कि.मी. की दौड उत्साह से पूरा किया। पूरे मार्ग पर डी.ऐ.वी. पब्लिक स्कूल के बच्चों तथा जिंक व संविदाकार कर्मचारियों ने वालंटियर के रुप में धावकों को प्रषंसनीय सेवाऐं दी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के पूरे कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया एवं सुरक्षित रहने तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखनें का संकल्प उठाया।
समापन समारोह के अवसर पर श्री दषोरा एवं जिंक की वरिष्ठ अधिकारियों की टीम नें सभी प्रतियोगिता के विजेताऔं एवं भागीदारों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया, जिनकी संख्या सैंकडों में थी।
अंत में दषोरा ने सभी को सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया एंव पुनः सुरक्षित रहने का संकल्प दिलाया।
ज्ञात हो कि हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन समय-समय पर सुरक्षा कि प्रति जागरुकता लाने के लिऐ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ताकि आमजन में यह संदेष जाऐ कि सुरक्षा प्रबंधन ही उनकी प्रथम प्राथमिकता है।

होली पर रहेगी पुलिस की हुडदंगियों पर नजर

police cartoon holiचैकिंग के लिए बनाए दर्जनभर से ज्यादा प्वाइंट, ६०० पुलिस जवान पूरे शहर में होंगे तैनात
उदयपुर। होली पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों को इस बार जरा सतर्क रहना होगा, क्योंकि इस बार पुलिस से बचना आसान नहीं होगा। शराबियों पर सख्ती बरतने की मंशा से पुलिस ने शहर में एक दर्जन से अधिक चैकिंग प्वाइंट बनाकर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इस बार एक दर्जन से ज्यादा प्वाइंट पर शराबियों की जांच की जाएगी। इस दौरान पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच होगी।
पुलिस ने होली, धुलेड़ी व रंगपंचमी पर लोग शराब पीकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करें। इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए जगह-जगह शराब सेवन करने वालों की जांच की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने शहर में एक दर्जन से अधिक प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पुलिस के आला अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। शहर के साथ ही पुलिस ने अपराधियों पर कड़ी नजर रखेगी। ताकी त्योहारों पर शहर में किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने त्योहारों को देखते हुए शहर के धार्मिक स्थनों पर भी विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शहर की सुरक्षा को देखते हुए ६०० से अधिक पुलिस जवान, होम गार्ड के जवानों के ड्यूटी शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगाई है।

कोर्ट से आरोपी ने किया भागने का प्रयास

IMG-20150304-WA0015उदयपुर। सुखेर पुलिस द्वारा कोर्ट में लाए गए एक आरोपी आज सुबह भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पुलिसकर्मियों की सजगता के कारण पकड़ लिया गया। भागने का प्रयास करने वाले युवक का नाम सुखेर निवासी प्रकाश गमेती बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ भूपालपुरा थाने में पुलिस कस्टडी से भागने का मामला दर्ज किया गया है।