25 जोड़ों का हुआ निकाह : मुस्लिम समाज का चौथा सामूहिक विवाह समारोह

डूंगरपुर।पुरानी सब्जी मंडी से गुजरती मुस्लिम समाज के दूल्हों की बिंदौली।
डूंगरपुर।पुरानी सब्जी मंडी से गुजरती मुस्लिम समाज के दूल्हों की बिंदौली।
डूंगरपुर। मुस्लिम समाज के 25 दुल्हा और दुल्हनों ने निकाह कबूल कर लिया। निसार ए हाली स्कूल परिसर में चौथे सामूहिक विवाह समारोह से पहले शहर में दुल्हों की बिंदोली निकाली गई। आयोजन को लेकर मुस्लिम समाज में दिनभर उत्साह दिखा।
वागड़, मेवाड़, गुजरात और मध्यप्रदेश से भी कई मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। निकाह को लेकर रविवार सुबह घाटी स्थित जमात खाने में मुस्लिम समाज की सामूहिक न्याज (भोज) हुआ। इसके बाद दुल्हों को बिंदोली के रूप में घाटी निसार-ए-हाली स्कूल परिसर आए। यहां दुल्हन पक्ष ने स्वागत सत्कार किया। सेहरी वेलफेयर सोसायटी की ओर से निकाह में दुल्हों को मंच पर बैठाया गया। वहीं दुल्हनों के साथ उनकी सखियों को भी मंच पर बैठाया गया। शहर काजी अतहर जमाली के निर्देशन में नायब शहर काजी इरफान व उलोमाओं ने दुल्हा व दुल्हनों को निकाह पढ़ाया।

दुल्हों की निकाली बिंदोली
निकाह से पहले दुल्हों की शहर में बिंदोली निकाली गई। सेहरा बांधे घोडी पर बैठे दुल्हे आकर्षण का केंद्र थे। सीरत कमेटी पातेला से बिंदोली शहर के कानेरा पोल, दर्जीवाड़ा, माणक चौक, फौज का बड़ला होते हुए घाटी निसार ए हाली स्कूल पहुंची। कमेटी की ओर से दुल्हें व बारातियों का स्वागत किया गया।

IMG_3668

IMG_3641कई समाज के प्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद
कमेटी की ओर से दुल्हा-दुल्हन को भेंट दी गई। मुख्य अतिथि अजमेर दरगाह कमेटी सदर असरार अहमद, अध्यक्ष शहर काजी अतहर जमाली थे। पंच मोडासियान के सदर अब्दुल हाफिज चौहान, सदर पंच लालपुरा खुशनुद अहमद मौजूद थे। मुख्य सलाहकार युसूफ मलिक, सेहरी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अकिल खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद फजले रब्बी, कोषाध्यक्ष आसिफ खान, सचिव तोसिफ शेख, प्रवक्ता शाहिद खान, इरफान पठान, वसीम मलीक, नाजीफ खान, अब्दुल रऊफ जाकीर खान, मंसूर चौहान ने आयोजन में सहयोग किया। संचालन मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद रऊफ ने किया। आभार मोहम्मद युसूफ मलिक ने माना।

डूंगरपुर।सामूहिक निकाह में योगदान के लिए ख्वाजा कमेटी के तयैब मलिक को सम्मानित करते शहर काजी अतहर जमाली व अजमेर दरगाह कमेटी सदर असरार अहमद।
डूंगरपुर।सामूहिक निकाह में योगदान के लिए ख्वाजा कमेटी के तयैब मलिक को सम्मानित करते शहर काजी अतहर जमाली व अजमेर दरगाह कमेटी सदर असरार अहमद।
इनका हुआ सम्मान
सामूहिक निकाह समारोह के सफल संयोजन के लिए ख्वाजा कमेटी, मदनी रजा कमेटी, मुजतर रजा व सिद्धीक मकरानी का अभिनंदन किया गया।

जनजाति प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए धन की कमी नहीं आएगी: अर्जुनलाल मीणा

DSC_0119उदयपुर, क्षेत्रीय सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा है कि इस अंचल में प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए धन की कमी किसी भी रूप में आड़े नहीं आने दी जाएगी।
सांसद मीणा रविवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तत्वावधान में मॉडल रेजीडेंसियल पब्लिक स्कूल ढीकली में उदयपुर जिले के जनजाति छात्रावासों के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने जनजाति उपयोजना क्षेत्र में प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता और अन्य प्रोत्साहन योजनाओं के संचालन के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे तथा टीएडी मंत्री नंदलाल मीणा का आभार जताया।
समारोह में टीएडी परियोजना अधिकारी बाबूलाल कटारा ने बताया कि प्रोत्साहन समारोह में विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित करते हुुए छात्रावासों में सुधार के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए हैं जिन्हें राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी बक्शीराम लड्ढा ने की। इस मौके पर अतिर्थियों ने जनजाति आश्रम छात्रावासों के 298 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न तथा नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य मगन जोशी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म उप जिला शिक्षा अधिकारी शंभूसिंह चुण्डावत ने अदा की।

DSC_0226‘आयुर्तरंग 2015 का रंगारंग समापन’

उदयपुर, मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर में छात्रसंघ द्वारा आयोजित ‘खेल-कूद’ सप्ताह के अन्तिम दिन आयुर्तरंग-2015 संास्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जैन ने बताया कि एक सप्ताह तक आयोजित खेलकूद सप्ताह में छात्रसंघ के द्वारा किक्रेट, वालीबाल, टेबल-टेनिस, रंगोली, क्विज, डिबेट, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें अन्तरकक्षा की प्रतियोगिताएं हुई छात्र-छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया इस दौरान पूरे महाविद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा।
अन्तिम दिन रंगारगं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उदयपुर नगर निगम के महापौर श्री चन्द्रसिंह कोठारी एवम् बतौर विशिष्ट अतिथि लोकेश द्विवेदी उपस्थित रहे। संास्कृतिक संध्या में एकल नृत्य, एकलगीत, सामूहिक गीत, नाटक, नाटय संगीत, बांसुरी वादन एवम् कविता पाठ का आयोजन हुआ। सांस्कृतिक संध्या में महापौर एवम् उपमहापौर का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गौरीशंकर इन्दौरिया एवम् स्टाफ सदस्यों के साथ छात्रसंघ द्वारा स्वागत किया गया। महापौर ने अपने उदबोधन में महाविधालय की गतिविधियों की प्रशंसा की तथा आयुर्वेद को अधिक प्रभावशाली बनाकर जनसेवा करने का आह्वान किया। महापौर ने आयुर्वेद एवं आयुर्वेद महाविद्यालय के लिए यथासंम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

सामाजिक बुराईयों पर कटाक्ष: अेसो चतुर सुजान

Aiso_Chatur_Sujan-2लेखकः- हरीश बी. शर्मा निर्देशकः- विपिन पुरोहित
उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ में रविवार को बीकानेर के नाट्य कर्मियों ने नाटक ‘‘अेसो चतुर सुजान’’ के माध्यम से सामाजिक बुराईयों पर रोचक व मनोरंजक ढंग से कटाक्ष किया गया।
शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित इस नाट्य संध्या में बीकानेर के कलाकारों ने हरीश बी. शर्मा द्वारा लिखित व विपिन पुरोहित द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘ अेसो चतुर सुजान’’ में दर्शकों का खासा मनोरंजन करते हुए सामाजिक विपन्नताओं को दर्शाया।
नाटक का कथानक आमजन से निकला एंवम् बुद्धिकौशल से राजा की आंख में चढे सुजान पर केन्द्रित है जिससे नाराज दरबारी हर समय उसे नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। लेकिन चतुर सुजान राज दरबार में अपनी हर शिकायत के बाद भी ओर अधिक प्रतिष्ठा प्राप्त करता हैं। इसकी वजह हैं कि उसके पास रानी, मंत्रियों एवम् अन्य अधिकारियों की कमजोरियों के पुख्ता प्रमाण होना।
सुजान के गुणों की चर्चा चौपालों से लेकर रानीवासों तक फैलती हैं। दुश्मन सभी एक हो जाते हैं। यहॉं सुजान की कठोर परीक्षा होती हैं। छल कपट एवम् षडयंत्र पूर्वक सुजान को दबाये जाने की कोशिश होती हैं, लेकिन जब उसे अपनी बात कहने का मौका दिया जाता हैं तो राजा रानी सहित समस्त दरबार शर्मिंदा हो जाता हैं। नाटक में औकात ना भुलने का संदेश दिया गया हैं। साथ ही समाज मे फैली विभिन्न कुरीतियों पर प्रहार किया गया हैं। राजस्थानी परिवेश में बुना यह नाटक राजस्थानी रंग से सराबोर हैं। पात्रों में सुजान के किरदार में सुनील पुरोहित ”सुनीलम्” का अभिनय चरित्र के अनुसार श्रेष्ठ बन सका वहीं राजा वीरमदेव की भूमिका में किशन स्वामी का अभिनय दर्शकों द्वारा पसंद किया गया। रानी के चरित्र में जया पारीक व भाभी के किरदार में अनिता जोशी का अभिनय लाजवाब बन सका। अन्य कलाकारों में
सेनापति -मुकेश सेवग, अजयराज-संदीप भोजक, भाईजी -नवरतन शर्मा, परताराम-सलीम बेग, हलकारो/हमलावर-योगेश हर्ष व सुुरेश बिस्सा, जनता/फरियादी – पंकज व्यास, जासूस/जनता- राकेश शर्मा तथा जुबैर, प्रशांत व्यास,सुनील व्यास,सलीम बेग, इकबालहुसैन, जितेन्द्र पारीक सराहनीय बन सका। प्रस्तुति में प्रकाश परिकल्पना/प्रभाव आलोक सोनी, मेकअप नीलम पुरोहित, वेशभूषा- प्रियंका पुरोहित/कन्हैयालाल रंगा की थी।

मादक पदार्थ बेचने का मामला दर्ज

उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने अंगेजी दवा विक्रेता के खिलाफ अवैध रूप से मादक दवा बेचने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ओषध नियंत्रक उदयपुर ललित पुत्र बृजमोहन अंजारियाने राजेन्द्र नगर गारियावास स्थित मैसर्स वैभव डिस्ट्रीब्यूटर्स का ४ फरवरी को आकस्मिक निरीक्षण किया । जहां लाइसेन्स नियमों के विरूद्घ दुकान में अवैध नशीली दवाए पाई गई। इस संबंध में कोई संतोषप्रज जवाब नहीं मिलने परओषध नियत्रंक ने लाइसेन्स धारक रेखा पत्नी विकास अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
धमकी देने का मामला दर्ज: कुराबड थाना पुलिस ने कुराबड निवासी अल्पेश पुत्र मदनलाल खटीक के खिलाफ युवती के साथ छेडछाड कर उसका फोटो खीच कर शादी करने के लिए दबाव डालने एवं शादी से इनकार करने पर २ लाख रूपये की मांग करना शुरू कर दिया। दिनों आरोपी ने दोनों मांगे नहीं मानने पर खींची गई फोटो को इंटरनेट पर डाल कर अपमानित करने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामला दर्ज: धानमण्डी थाना पुलिस ने नेहरूबाजार निवासी पंकज पुत्र भगवतीलाल तेली की रिपोर्ट पर अटाटिया निवासी दलपतसिंह पुत्र रतनसिंह के खिलाफ मोबाईल चोरी करने का प्रयास करने का प्रकरण दर्ज किया।

अधेड की हत्या का मामला दर्ज

उदयपुर, खेरोदा थाना पुलिस ने व्यक्ति व उसके साथियों के खािलाफ अधेड की हत्या करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खेरोदा थाना क्षेत्र पिण्डोलिया गांव निवासी मोतीबाई पत्नी हरिराम रावत ने आम्बा वेरा गांव निवासी रूपलाल पुत्र हीरा रावत व साथी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि सोमवार को पति गांव के पास स्थित देवरे पर परसादी होने से वहां गए थे। जहां मौजूद आरोपियों ने पति को शराब पिलाई तथा उसके साथ मारपीट की जिसके चलते हरिराम की मोत हो गई। उल्लेखनीय है कि सोमवार को परसादी खाने के पश्चात उल्टीयां होने पर हरिराम (५२) की मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलने पर मोके पर पहुचे परिजनों ने देखा तो हरिराम के शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे। इधर इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप दिया था। घटना के दो दिन बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच थानाधिकारी दर्शनसिंह कर रहे है।

सरपंच व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

उदयपुर, कोटडा थाना पुलिस ने महिला सरपंच व उसके पति के खिलाफ फर्जी दस्तावेज पेश कर चुनाव जीतने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वासेला गांव निवासी सोहनलाल पुत्र लिम्बाराम परमार ने मण्डवाल निवासी रजगादेवी उसके पति रमेश चन्द्र के अलावा करण पुत्र रमेश चन्द्र, चतरसिंह पुत्र भारता, मुकेश कुमार गुर्जर के खिलाुफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपियों ने जनवरी १५ में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में फर्जी अंकतालिका व दस्तावेज पेश कर चुनाव लडकर विजय होने का मामला दर्ज करवाया। जिसमें पिडीत ने बताया कि आरोपियों ने आविासी आश्रम शाला साडी तहसील खेरोजा साबरकांठा गुजरात की दसवी की अंकतालिका एवं टीसी पेश कर रजगी को दसवीं उत्तीर्ण बताया। इसका पता चलने पर अनुसंधान में आरोपियों द्वारा प्रस्तुत अंकतालिका फर्जी होने की पुष्टि होने पर प्रकरण दर्ज करवाया।

चालक की हत्या कर नकदी लूटी

उदयपुर, खेरवाडा हाइवे पर अज्ञात बदमाश चालक को बंधक बना उसकी हत्या कर नकदी लूट ले गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खेरवाडा थाना क्षेत्र उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर अज्ञात बदमाश ट्रक चालक यमुनानगर हरियाणा निवासी करमसिंह (५०) पुत्र सादीराम की अज्ञात बदताश हत्या कर नकदी लूट ले गए। करमसिंह प्लाईवूट से भरा ट्रक लेकर हरियाणा से अहमदाबाद जा रहा था। बीच रास्ते २५ फरवरी रात में पडूणा टोल नाका पार होने के बाद खाण्डी ओवरी से पहले उसका ट्रक खडा मिला तथा चालक के पास वाली सीट पर उसका शव बंधा हुआ मिला । इसकी सूचना २६ फरवरी को खाण्डी ओवरी टोल नाका कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर मृतक को खेरवाडा चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना दी है जिनके आने पर पोस्टमार्टम होगा। प्रारंभिक अनुसंधान में मारपीट कर करमसिंह से नकदी लूट ले जाने की संभावना जताई जा रही है।
नकदी लूटी: शहर के रिहणमगरी सेक्टर ४ निवासी किराणा व्यापारी रमेश कुमार पुत्र भेरूलाल जैन ने भगवतसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह के खिलाफ गुरूवार रात मे शराब के नशे में दुकान पर पहुच कर धमकाते हुए २०० रूपये लूट ले जाने का मामला दर्ज किया।

शहर में शीघ्र दौडेंगी विभिन्न रूटों पर सिटी बसें

उदयपुर, नगर निगम उदयपुर द्वारा शहर के विभिन्न रूटों के लिये नई खरीदी गई आठ सिटी बसे शहर की जनता की सुविधा के लिए शीघ्र ही शुरू होगी ।
महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि जन सुविधार्थ के लिए शहर में निगम द्वारा आज सिटी बसो के संचालन हेतु प्राप्त निविदाओं की फाइनेसियल बिट खोली गई। जिसमें एम.एम. एन्टरप्राईजेज द्वारा सर्वाधिक १० लाख रू. प्रतिवर्ष निगम को देने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ । जिस पर प्रतिवर्ष प्राप्त दरों में १० प्रतिशत की बढोतरी कर संचालनकर्ता निगम को देगा । संचालनकर्ता द्वारा शीघ्र ही परफोरमेन्स गारन्टी निगम को जमा करायेगा । जिसके बाद कार्यादेश जारी किये जायेगे।

रंग पर्व की तैयारियां परवान चढी

बाजारों में दिखने लगी विविध प्रकार की पिचकारियां और रंग
उदयपुर, होली के त्योहार को एक ही सप्ताह ही शेष है। शहर में इसको लेकर तैयारियों का दौर लभगभ पुरा हो चुका है। वहीं दुकानों पर पचकारियों की नई वैरायटी भी युवाओं और बच्चों का आकर्षण केंद्र बना हुआ है। पांच मार्च को शहर के गली-मोहल्लों और चौराहों पर शुभ मुहूर्त में लगभग १३८ जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा। अगले दिन एक दूसरें को रंग बिरंगी गुलाल और पक्के रंगों के साथ ही होली की शुभकामनाएं दी जाएगी। शुभाकमनाएं के साथ ही एक साल से कम आयु वर्ग के बच्चों की ढूढोत्सव की रस्म भी निभाई जाएगी। परिवार की महिलाओं ने होली की तैयारियों के लेकर बाजारों में खरीदारी शुरू कर दी है। बाजारों में रंगबिंरगी गुलाल और बच्चों की पिचकारियों के कांउटर भी सजने शुरू हो गए हे ।
शहर के मंदिरों में ठाकुरजी को प्रतिदिन आकर्षक श्रृंगार धारण कराकर अबीर गुलाल की सेवा धराकर फाग के गीतों का गायन शुरू हो गया है। मंदिरों में इन दिनों फागोत्सव की काफी धूम मची हुई है। होली के दिन शहर के कई स्थानों पर शुभ मुहूर्त में होली का पूजन कर होली में अग्नि प्रज्ज्वलित करके होली का दहन किया जाएगा। होलिका दहन के दौरान नव अंकुरित गेंहू की फसलों, हरे लीलवे आदि सेक कर लोगोंं में वितरित किया जाएगा। एक साल से कम वर्ष के बच्चों को दूल्हे के रूप में श्रृंगारित कर होली के सात फेरे दिलाएं जाएंगे। वहीं होली के अगले दिन धुलेंडी का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। रंगोत्सव को लेकर युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह है। कई मित्रों से आपस में अपने दोस्तों के होली व धुलेंडी पर्व को मनाने की योजना बनाना शुरू कर दिया है। धुलेंडी पर लोग एक दूसरे को अबीर, गुलाल और पक्कें रंग लगाकर होली की शुभकामनांए दी जाएगी। धुलेंडी पर नवजात शिशुओं को ढूंढने की रस्म को पुरा किया जाएगा। विभिन्न समाजों की ओर से सामूहिक ढूंढोत्सव आयोजित होगे।
१० से २५० रुपए तक की पिचकारियां : इस बार होली को स्पेशल बनाने के लिए लोगों के लिए जो पिकारियां बाजार में आए हैं। इनकी कीमत १० रुपए से लेकर २५० रुपए तक है। इनमें बच्चों के लिए उनकी पसंद की पिचकारियां हैं। पिचकारियों पर स्पाइडर मैन, क्रिश, डोरीमोन, सांताक्लॉज सहित अन्य प्रकार की आकृतियों बनाई गई है। यहीं नहीं बल्की बाजारों में ड्रेगन, दैत्य, यमराज के सिर का ताज, सिकंदर की टोपी के रूप में पिचकारियों शहर के बाजारों में उपलब्ध है।
शहर में होली के त्योहार को देखते हुए व्यापारियों दुकानों पर गुलाल बिकनी शुरू हो गई है। बाजारों में बिकने वाली गुलाल कई रंगो में उपलब्ध है। इनमें विशेष रूप से लाल, हरा, पीला, बेंगनी रंगों की गुलाल बाजारों में देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी और वन विभाग द्वारा बनाई गई हर्बल गुलाल बिकने लगी है। प्राकृतिक रंगों से तैयार हर्बल गुलाल के काउंटर लगाने की तैयारियों भी वन विभाग ने शुरू कर दी है।
क्या कहते है डाक्टर : डाक्टरों का कहना है कि होली के दिन घर से निकलने से पहले क्रीम या लिक्बिड पैराफिन लगानी चाहिए। साथ ही होली खेते समय ध्यान देना चाहिए कि होली का रंग आंखों में न चला जाए। पूरे शरीर पर क्रीम या तेल लगाए। होली के रंग शरीर लगाने के बाद धूप में न जाए, क्योंकि होली के रंग धूप के कारण रिएक्ट करते हैं, जिससे सनबर्न, डार्क स्पांट हो सकते हैं। साथ ही होली के दिन लाइट कपडे पहने जो की पूरे शरीर को पूरा ढककर रखना चाहिए।

स्वाइन फ्लू से उदयपुर में मौतों का सिलसिला जारी, एक महिला की और मौत

उदयपुर, उदयपुर में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। पिछले तीन दिनों से स्वाइन फ्लू से लगातार मौते हो रही है। स्वाइन फ्लू से शुक्रवार को एक महिला की और मौत हो गई। अब तक जिले में २९ लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वाइन फ्लू वार्ड प्रभारी डॉ. महेश दवे ने बताया कि स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती रोगियों में से २३ प*रवरी को वार्ड में भर्ती की गई सागवाडा डूंगरपुर निवासी महिला बसंती देवी (५८) की आज प्रात: ९ बजकर १० मिनट पर मौत हो गई। आज भी स्वाइन फ्लू वार्ड में ७९ लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें से २२ लोगों की स्वाब के नमूने जांच के लिए भेजे गए। इसमें ९ पॉजीटिव रोगी और सामने आये है। जनवरी से अब तक जिले में २३४ रोगी पॉजीटिव मिले है। दवे ने बताया कि स्वाइन फ्लू के लिए बने अलग-अलग वार्डों में अभी कुल ३२ मरीज भर्ती है। आईसीयू वार्ड में ८ जिनमें से ६ मरीज पॉजीटिव, वहीं वार्डों में २४ मरीज भर्ती है जिनमें २० पॉजीटिव मरीज है।
मौसम बदलने पर घटेंगे मरीज
इधर, स्वाइन फ्लू रोग के लगातार हो रही मौतों एवं बढते मरीजों पर चिकित्सकों ने बताया कि मौसम बदलने के साथ ही मरीजों की संख्या में कमी आती है हालांकि पिछले दिनों मौसम परिवर्तन होने पर कुछ कमी देखी गई थी परंतु शहर में एक बार फिर सर्द अहसास होने के कारण पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढने लगी है और मौते भी हो रही है। गत वर्ष केवल १४ पॉजीटिव मरीज ही मिले थे जो इस वर्ष बढकर २३४ पर पहुंच गए वहीं गत वर्ष सिर्फ एक मौत हुई जबकि अब तक २९ मौते हो चुकीहै।