दो हजार रुपए रिश्वत लेते चिकित्सक गिरफ्तार

arrested-54aaea3a95702_lउदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के जनाना अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. गौतम डामोर को 2 हजार रुपए रिश्वत लेते शुक्रवार शाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट ने गिरफ्तार किया।

एक महिला के ऑपरेशन के लिए उसने 5 हजार रुपए मांगे थे लेकिन बाद में 3 हजार रुपए पर राजी हो गया। पीडि़त पक्ष की शिकायत पर एसीबी ने उसे घर पर रिश्वत की राशि के साथ दबोच लिया।

यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि गिरफ्तार डॉ. डामोर सेक्टर-14 के जे-ब्लॉक स्थित वत्सल कॉलोनी में रहता है। वह जनाना अस्पताल की पांचवीं यूनिट का प्रभारी है।

उसे 2 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। सीआई हनुमंत सिंह ने बताया कि नयागुड़ा-बडग़ांव निवासी पप्पूसिंह पुत्र कूकसिंह ने गुरुवार दोपहर ब्यूरो कार्यालय मेंं डॉ. डामोर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

डामोर ने यह राशि जनाना अस्पताल में भर्ती उसकी मां के ऑपरेशन की एवज में मांगी थी और एक हजार रुपए पहले ले चुका था। इस पर टीम ने मामले का सत्यापन किया।

डामोर के बुलावे पर पप्पू शुक्रवार शाम 5 बजे रिश्वत की राशि देकर घर से निकला तो एसीबी ने छापा मारकर चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मकान में तलाशी भी ली।

आरक्षण को तरसीं दुल्हनें

brides-1423693647उदयपुर
प्रदेश के जनजाति उपयोजना क्षेत्र (टीएसपी) में 50 प्रतिशत ओपन आरक्षण प्रावधान के तहत सामान्य वर्ग की नव-विवाहिताएं आरक्षण लाभ को तरस रही हैं।

एक मामले में जहां आरपीएससी चयनित एक नव विवाहिता को सरकारी नौकरी में जाने के लिए टीएसपी का विशेष मूल निवास जारी करने से राज्य सरकार ने इनकार कर दिया है तो अन्य मामले भी जनजाति आयुक्तालय के पास आ रहे हैं।

इन मामलों पर जनजाति आयुक्तालय ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर विशेष मूल निवास जारी करने संबंधी अधूरी जानकारी वाली अधिसूचना पर मार्गदर्शन मांग लिया है।

उदयपुर जिले के कोटड़ा में बिकरनी में उदयपुर शहर से शादी करके गई सपना औदिच्य ने कोटड़ा तहसीलदार से टीएसपी का विशेष मूल निवास मांगा तो तहसीलदार ने राज्य सरकार की इस बारे में जारी अधिसूचना में नव विवाहिताओं के बारे में मार्गदर्शन नहीं होने का हवाला देकर इनकार कर दिया।

तहसीलदार ने प्रार्थिया को जवाब दिया यह विशेष मूल निवास केवल टीएसपी क्षेत्र में 25 वर्षों से रह रहे व्यक्ति को ही दिया जा सकता है। इस पर प्रार्थिया ने इस जवाब को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी है।

गृह मंत्रालय से पूछा क्या करें
जनजाति आयुक्तालय ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर कहा है कि प. 15(2) गृह-9/2011 दिनांक 19 जुलाई 2013 और दिनांक 9 सितम्बर 2013 से जिनके परिवार अनुसूचित क्षेत्र में कम से कम 25 वर्ष से निवास कर रहे हैं, उन्हें विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए हुए हैं।

गैर अनुसूचित क्षेत्र से विवाह कर अनुसूचित क्षेत्र में आई एेसी महिलाएं, जिन्हें अनुसूचित क्षेत्र में निवासरत 25 वर्ष पूर्ण नहीं हुए हों, उन्हें विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करने में कठिनाई आ रही है। इस बारे में गृह मंत्रालय से स्पष्ट दिशा निर्देश दिया जाए।

सरकार को रास्ता भी सुझाया
आयुक्तालय ने मंत्रालय को एक सिफारिश भी भेजी है कि क्रमांक एफ-15/1 (32) गृह-9/6 पार्ट दिनांक 28 अगस्त 2012 में अंकित तालिका के क्रम संख्या 4 पर वर्णित प्रावधान ‘उन महिलाओं की दशा में जो राजस्थान की मूल निवासी नहीं हैं और एेसे व्यक्ति से विवाह कर लेती हैं जो राजस्थान का मूल निवासी है तथा जो अपने पति के साथ राजस्थान में रहती हैं।

सामान्यतया राजस्थान की मूल निवासी मान ली जाएगी चाहे उसने अपने 10 वर्ष के निवासी की शर्त पूरी नहीं की हो।Ó की तर्ज पर एेसी महिलाएं जो विवाह कर गैर अनुसूचित क्षेत्र से अनुसूचित क्षेत्र में अपने पति के साथ निवास कर रही है और उनको 25 वर्ष पूर्ण नहीं हुए हैं, उनके लिए भी नियमों में एेसे प्रावधान करने पर विचार किया जा सकता है। जिससे उनके टीएसपी के विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने में कठिनाई नहीं हो सके।

अब तक मिले मामले
राज्य सरकार के पास निम्न प्रकरणों में टीएसपी में शादी होकर आई दुल्हनों के तथा अन्य मामलों में प्रकरण आए हैं। इनमें सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारियां भी शामिल हैं।

उदयपुर : कोटड़ा पंचायत समिति के बिकरनी से सपना औदिच्य।
उदयपुर : ऋषभदेव में ढेलाणा पंचायत के पागरा से सुरेश त्रिवेदी

बांसवाड़ा : घाटोल से हेमंत स्वर्णकार
उदयपुर : झाड़ोल फलासिया में खरवड़ से लोकेश त्रिवेदी

उदयपुर : जावरमाइंस के रामनगर से प्रफुल्ल कुमार
बांसवाड़ा : वीके सक्सेना

यह हैं प्रावधान: राज्य सरकार की मौजूदा अधिसूचना अनुसार जनजाति उपयोजना क्षेत्र में 45 प्रतिशत आरक्षण एसटी वर्ग को, 5 प्रतिशत आरक्षण एससी वर्ग को तथा 50 प्रतिशत आरक्षण प्रावधान ओपन किए हुए हैं। इस 50 प्रतिशत में सामान्य वर्ग सहित अन्य सभी वर्गों को शामिल किया हुआ है।

सेंट्रल स्कूल्स में एडमिशन प्रोसेज की हुई शुरुआत

kvs-54dc5db6ee853_l सीबीएसई से एफिलिएटिड केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 2015-16 सेशन होने वाले एडमिशन शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। सेंट्रल स्कूल की वेबसाइट पर दिए गए शेड्यूल में 9 फरवरी से शहर के सभी केवी स्कूलों में रजिस्ट्रेशन फ ॉर्म वितरित किए जाने लगे हैं। हालांकि फिलहाल सिर्फ क्लास 1 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण हो रहा है, इसके बाद सेकेंड से लेकर इंटरमीडियट के स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन फॉर्म वितरित किए जाएंगे।

क्लास फस्र्ट के रजिस्ट्रेशन फॉर्म 10 मार्च तक जमा होंगे वहीं सेकेंड से लेकर 12वीं तक के फ ॉर्म 13 अप्रैल तक जमा किए जा सकते हैं। केवी स्कूलों में दाखिला दिलाने वाले पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए एडमिशन फॉर्म को केवी स्कूल से या फिर वेबसाइट से भी डाउललोड कर सकते हैं।

केवी के शेड्यूल के मुताबिक 2015-16 के लिए होने वाले एडमिशन की पहली लिस्ट 20 को निकाली जाएगी, जिसमें एलिजिबल स्टूडेंट्स को शामिल किया जाएगा, इसके बाद सेकेंडल ल्सिट 6 अप्रैल को जारी कर वेटिंग वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन किए जाएंगे। सेकेंड से 12वीं तक की बाकी क्लासेज के स्टूडेंट्स के लिए लास्ट लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस लिस्ट में शामिल हुए स्टूडेंट्स एडमिशन 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किए जाएंगे।

सभी केवी में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की एज 31 मार्च 2015 को मिनिमम पांच साल होनी जरूरी है और अधिकम सात साल। इस उम्र के बच्चों का ही एडमिशन क्लास 1 में हो सकेगा। स्कूल में एडमिशन फॉर्म का एप्पीके शन फॉर्म बर्थ सर्टिफि केट वेरिफि केशन के बाद ही दिया जाएगा, इसलिए पेरेंंट्स अपने बच्चे का जन्म से संबंधित कोई भी डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर आएं।

संजय हिंदुजा की जगमंदिर में हुई शादी, जेनिफर लोपेज बांधा समा

देश विदेश से आई जेनिफर लोपेज, निकोल, शिल्पा शेट्टी, सूफी, मलाइका अरोरा जैसी हसीनाएं जिनकी खूबसूरती और अदाओं की दुनिया दीवानी है, वो झीलों की नगरी उदयपुर आकर इसकी खूबसूरती की दीवानी होगयी है और यहाँ की झीलों और पहाड़ों के साथ, यहाँ के हेरिटेज के साथ सेल्फ़ी लेकर ट्वीटर, इंस्टग्राम, और फेसबुक जैसी सोशल साइट पर डाल रही है, जिन्हे दुनिया के लाखों लोग पसंद कर रहे है |    

इन शोशल साइट इंस्टग्राम , ट्वीटर और फेसबुक से लिए सेलेब्रिटी के कुछ फोटो   

Jennifer Lopez in udaipur
उदयपुर । उद्योगपति संजय हिंदुजा और अनुसूया मथानी की शाही शादी की रस्मे गुरुवार शाम छह बजे शुभ मुहूर्त में पूरी हुई और इसके गवाह बने देश विदेश से आये कई सेलिब्रिटी, उद्योगपति और राष्टाध्यक्ष | जगमंदिर में देर रात तक पार्टी चली जिसमे मुख्य आकर्षण रही हॉलीवुड अभिनेत्री और पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज | जेलो ने अपनी अदाओं और अपनी आवाज़ से शाही शादी में जादू जगा दिया | देश विदेश से आये आये बड़े बड़े आइकॉन जेलो की अदाओं पर फ़िदा हो गये|
इसस पहले शिवनिवास से संजय हिंदुजा की बारात रवाना हुई और सजी धजी बोट में बैठ कर जग मंदिर पहुंची जहाँ दुल्हाल अनु के साथ साथ फेरों की रस्म निभाई गयी |
शादी में शरीक होने के लिए गुरूवार को भी शाही मेहमानों के आने का सिलसिला जारी रहा। शाही शादी में भाग लेने तीन दिन से फ़िल्मी सितारों, राजनेताओं सहित कई देशों के राष्ट्राध्याक्षों सहित उद्योगपतियों का उदयपुर पहुंचने का क्रम आज भी बना रहा। आज सुबह अभिनेता फरदीन खान उदयपुर पहुंचे। इसके बाद दोपहर में बजाज ग्रुप के संजय बजाज, यूएई के राजा शेख नहियान, बापना ग्रुप के विनय बापना, सिद्घार्थ बापना, मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ अमीरा फूडस करण चनाना, अभिनेत्री रविना टण्डन सहित कई हस्तियां आज भी उदयपुर पहुंची। हिन्दुजा परिवार के पारिवारिक गुरू ऋषिकेश के महाराज चिदानंद सरस्वती भी शादी समारोह का हिस्सा लेने शाम करीब ४ बजे पहुंचे।
जग मंदिर और शिवनिवास में शाम करीब ४ बजे से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुए। इसके पश्चात बारातियों को जग मंदिर में ही गाला डीनर भी दिया गया। इस दौरान हॉलीवुड पॉप सिंगर जेनिफर लॉपेज ने अपनी प्रस्तुति दी। जेलो इस शाही शादी में भाग लेने के लिए रात करीब १ बजकर १० मिनट पर उदयपुर पहुंची थी।

 

 

 

jlo on udaipur

 

Sophie-4

2-sanjay-hinduja

Av49VzANwEiuGIRku3XM35nmlBtHdToihDYorr5ltHzZ

AvhGhzyf-OVX-nBcDTy4FdS0UGvv136D_BmuS42Nzl0g

IMG-20150211-WA0003

Nicole-Scherzinger-udaipur

Nicole-Scherzinger-udaipur-1

Nicole-Scherzinger-udaipur-2

Sophie-1

Sophie-2

Sophie-3

 

Nicole-Scherzinger-udaipur

Nicole-Scherzinger-udaipur-1

 

 

 

 

 

क्लासमेट को बचाने में दी पॉकेट मनी, दिन-रात जुटे हैं हॉस्पिटल में

jpr2799105-largeउदयपुर | तीनदिन पहले करंट से झुलसी आकांक्षा को बचाने में उसके सारे क्लासमेट जुटे हुए हैं। क्लास के 15 दोस्तों के ग्रुप ने केवल अपनी पॉकेट मनी आकांक्षा के इलाज के लिए दान कर दी, बल्कि दिन-रात हॉस्पिटल में जुटे हुए हैं। सभी बारी-बारी से दो-दो घंटे अस्पताल में ठहर कर उपचार की जरूरतें पूरी कर रहे हैं। सीटीएई कॉलेज में बी-टेक थर्ड ईयर मेकेनिकल की स्टूडेंट आकांक्षा गुप्ता तीन दिन पहले हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आकर करंट से झुलस गई थी। एक निजी अस्पताल के आईसीयू में उपचाररत आकांक्षा के इलाज में प्रतिदिन करीब एक लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। उसकी क्लास के 8 लड़कों और 7 लड़कियों ने हर हाल में आकांक्षा को बचाने की जिद ठान ली है। वे एमपीयूएटी के साथ ही सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में भी घूम-घूमकर सहयोग राशि जुटा रहे हैं। इन दिनों कॉलेजों में चल रहे कल्चरल इवेंट में भी आकांक्षा के लिए आर्थिक सहयोग जुटाया जा रहा है, लेकिन और भी सहयोग की जरूरत है। साथी अभिषेक, विक्रम बताते हैं कि आकांक्षा इंटेलिजेंट और खुशमिजाज दोस्त है। निर्धन परिवार से होने के कारण उपचार में उसे मदद की काफी जरूरत है। उन्होंने अपने कॉलेज के साथ ही आमजन से भी आर्थिक सहयोग मांगा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी आकांक्षा को बचाने की अपील की जा रही है।

कॉमर्स कॉलेज में कल्चरल प्रोग्राम के दौरान चंदा इकट्‌ठा करते स्टूडेंट्स।

दुआओं के साथ विदा हुए धर्मगुरु

jpr2799083-largeशियादाउदी बोहरा समाज के सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब सालगिरह मनाने के बाद बुधवार शाम उदयपुर से विदा हो गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा। अपने मौला को विदा करते अकीदतमंदों की आंखें छलक उठी। उदयपुर की मेहमान नवाजी और अकीदतमंदों की आंखें छलकती देख सैयदना की भी आंखें भर आई।

उदयपुर से विदा होने से पहले सैयदना ने सुबह खांजीपीर दरगाह पहुंच मखमली चादर पेश की। शाम 4 बजे विदा होने से पहले सैयदना साहब खारोल कॉलोनी स्थित दारुल इमारत के बाहर बने मंच पर पहुंचे। विदाई के मौके पर अकीदतमंदों को कहा कि चार दिन की यात्रा में जितनी मोहब्बत मिली, उसे बयां नहीं कर सकता। मेरी इच्छा है कि फिर कभी उदयपुर आऊं तो कई दिनों तक यहां रहूं। मैं अपने भाइयों से फिर अपील करता हूं कि दूरियों को मिटाकर फिर साथ जाओ। समारोह का समापन मौला इमाम हुसैन की शहादत का मातम मनाने के साथ हुआ। शाम 4.30 बजे रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड से हैलीकॉप्टर से सलूंबर के लिए प्रस्थान कर गए। कलूतड़ा हेलीपेड पर समाजजनों उनका भावभीना स्वागत किया। सैयदना गुरुवार को पारसोला जाएंगे।

jpr2799084-largeउदयपुर विकास समिति ने किया स्वागत

धर्मगुरुके बुधवार दोपहर नीमच खेड़ा पहुंचने पर चौराहे पर उदयपुर विकास समिति की ओर से स्वागत किया गया। संयोजक प्रेम ओबरावल ने बताया कि क्षेत्र के व्यापारियों ने सैयदना साहब को श्रीफल भेंट किया। इस मौके पर दलपत सिंह मकवाना, नरेन्द्र सिंह, अभिषेक जैन, सत्यनारायण पालीवाल आदि मौजूद थे।

शहर से रुखसत लेने से पहले सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन खारोल कालोनी मस्जिद पहुंचे। इस दौरान कई अकीदतमंद भावुक हो गए।

राष्ट्रपिता की हत्या करने वाला शहीद कैसे हो सकता है : इला गांधी

0

jpr2799159-largeमहात्मागांधी की पोती इला गांधी ने कहा कि राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले को शहीद का दर्जा कैसे दिया जा सकता हैω महात्मा गांधी केवल भारत में ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आइडियल पर्सन थे। उन्होंने बुधवार को सेवा मंदिर में खुली चर्चा के दौरान नाथूराम गोडसे को शहीद का दर्जा देने के प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने अपनी सादगी और अहिंसा के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। गांधी जी का मानना था कि लोगों में परिवर्तन की संभावना हमेशा रहती है। अन्ना हजारे को आज के गांधी कहे जाने पर कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर अहिंसात्मक आंदोलन किया लेकिन उनके साथ हिन्दुत्व का भाव झलकता है। गांधीजी सभी धर्मों के प्रति अपनत्व का भाव था।

गांधीजी परिवार के मुखिया होने के नाते सबका ख्याल रखते थे। मैं फोनिक्स में बड़ी हुई, वहां पहला आश्रम गांधीजी ने ही स्थापित किया था। भारत ऐसी जगह है जहां सेवा मन्दिर जैसी संस्थाएं कार्य कर रही हैं। पंजाब और केरल में भी कई संस्थाओं में अच्छे कार्य हो रहे है। उन्होंने सेवा मन्दिर परिसर में मौलश्री का पौधा भी लगाया।

बड़ीराजनीतिक पार्टियों के लिए संकट : दिल्लीमें आप पार्टी की जीत पर कहा कि यह बड़ी राजनीतिक पार्टियों के लिए संकट पैदा हो गया है। अब जनता उसी को चुनेगी जो उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करेगा। आम और खास के बीच की दूरी कम करेगा। भारत की राजनीति में आने के जवाब पर कहा कि गांधीजी कभी राजनीति में नहीं रहे, उन्होंने देश सेवा को सर्वोपरि माना। यहीं कारण है कि उनके परिवार के 120 लोगों में से भी कोई राजनीति में नहीं आया।

पैथ लैब में लगाए टेक्नीशियन, फिर शुरू हुई नाइट शिफ्ट

एमबीअस्पताल की सेंट्रल लैब में नाइट शिफ्ट फिर शुरू हो गई है। इसके लिए वार्ड्स में लगे दो टेक्नीशियनों को लगाया गया है। इसके साथ ही मरीजों को भी राहत मिली है।
लैब में मंगलवार रात को सैंपल लिए गए उनकी जांचें भी हुई। यह काम उन टेक्नीशियनों ने किया, जिन्हें दूसरे काम करवाए जा रहे थे। गौरतलब है कि गत दिनों संविदा पर कार्यरत करीब 21 टेक्नीशियनों की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं। इससे लैब में इनकी कमी हो गई थी। लैब में टेक्नीशियनों की कमी से मरीजों को अधूरी जांच रिपोर्ट्स दी जा रही हैं, जबकि दूसरी ओर 10 टेक्नीशियंस को बाबू के काम करवाए जा रहे हैं।

घूंघट की सत्ता आईटी फ्रेंडली

mobile-54d9c76655d17_l (1)उदयपुर गांवों की सरकार हाल ही चुनी गई है। इस सरकार की अच्छी बात यह है कि भले ही सत्ता घूंघट की ओट से चलाई जाए, लेकिन वे आईटी फ्रेंडली हैं। दूर-दराज के गांवों में रहने वाली महिलाएं सोशल मीडिया जैसे वॉट्स एप, फेसबुक आदि के प्रति जागरूक हैं और इनका उपयोग भी करती हैं।

इस बार जिला परिषद में कुल 22 महिलाएं चुनकर आईं हैं। इनमें से आधी महिला सदस्य सोशल मीडिया से किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई हैं।

अकाउंट सक्रिय
भाजपा की सेमारी-सराड़ा के वार्ड नं. 21 से चुनी गई भावना शर्मा वॉट्स पर सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि चुनावों के दौरान भी इसे एक प्रचार माध्यम की तरह उन्होंने उपयोग किया। वे पार्टी के कई ग्रुप से जुड़ी हुई हैं। वे करीब एक घंटे रोज वॉट्स एप पर जरूरी बातों, कमेंट्स व चीजों को देखती हैं। इसी तरह सलूम्बर के वार्ड-27 की सुषमा त्रिवेदी फेसबुक पर सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से लोगों से सीधा जुड़ाव हो जाता है। लोग उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं और वे भी अपनी बात इस पर आसानी से लोगों तक पहुंचा देती हैं। कांग्रेस की वार्ड-33 की निर्मला सालवी भी इस बारे में जानकारी रखती हैं। वे वॉट्स एप पर हैं। वे इसे आज की जरूरत समझती हैं।

ये हैं सोशल मीडिया पर
वार्ड 20- सेमारी – कामिनी कंवर – वॉट्स एप
वार्ड 21- सेमारी,सराड़ा- भावना शर्मा- वॉट्स एप
वार्ड 27- सलूम्बर- सुषमा त्रिवेदी- फेसबुक
वार्ड 38- कुराबड़, कविता मीणा- फेसबुक व वॉट्स एप
वार्ड-7- फलासिया- निर्मला देवी वॉट्स एप
वार्ड 31- भीण्डर- मीना नागदा- वॉट्स एप
वार्ड 33- भीण्डर- निर्मला सालवी- वॉट्स एप
वार्ड 19- सेमारी-सराड़ा – शिल्पा मीणा फेसबुक व वॉट्स एप
वार्ड 20- सेमारी- कामिनी कंवर, फेसबुक व वॉट्स एप
वार्ड 18- सराड़ा- रेखा मीणा, वॉट्स एप

कुछ पूरी तरह अनजान
चुनी गई 22 में से कई महिलाएं एेसी हैं, जो वॉट्स एप या फेसबुक दोनों पर ही सक्रिय नहीं हैं। इनमें कोटड़ा, झाड़ोल, लसाडि़या आदि क्षेत्रों की महिलाएं शामिल हैं। इनमें से कई महिलाएं सोशल मीडिया से अनजान हैं। उनसे जब बात की गई, तो उन्होंने सोशल मीडिया के प्रति जल्द ही सक्रिय होने की बात भी कही।

झीलों की नगरी में पहुंचे हॉलीवुड – बॉलीवुड के सितारों सहित देश-विदेश नामी आइकॉन ( photo )

aaaa
उदयपुर | सीटी पैलेस में हो रही संजय हिंदुजा की शाही शादी के देश विदेश के शाही मेहमानों का सिलसिला बुधवार सुबह से चला जो देर रात तक चलता रहा | दिन भर में दो दर्जन से अधिक चार्टर प्लेन उतरे | और कई राष्ट्राध्यक्षों ने उदयपुर आकर शाही शादी में शिरकत की |
हिंदुजा ग्रुप के संजय हिंदुजा और फैशन डिज़ाइनर अनु मथानी की शाही शादी में शिरकत करने के लिए आज सबसे पहले आने वाले मेहमानों में स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल अपनी पत्नी के साथ उसके बाद बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर , सोहेल खान, सिंगर विशाल , शेखर, पोल्टीशियन प्रफुल पटेल, बिजनेस मेन शिशिर बजाज, अपोलो टायर के चेयरमेन ओंकार कनवर उदयपुर पहुंचे | शाही मेहमानों में क़तर के किंग हमद बिन खलीफा, युगांडा प्रेसिडेंट योवेरी मुसेवेनी, बहरीन के वाईस प्रेसिडेंट शेख अली बिन खलीफा, सहित कई नामी गिरामी हस्तियां शादी में शिरकत करने पहुंची | शादी की रस्मों में शाम सात बजे आज मेहंदी की रस्म निभाई गयी | जिसमे कलरफुल ट्रेडिशनल ड्रेस पहने मेहमानों ने शिरकत की और मेहदी की रस्म के साथ जम कर नाच मस्ती की शाम को मानक चौक में ही विशेष संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमे बॉलीवुड सहित हॉलीवुड की हस्तियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी |
आज सुबह से डबोक एयर पोर्ट पर दो दर्जन से अधिक चार्टर प्लेन लेंड किये | प्लेन लेंड होने के साथ ही उनको अहमदाबाद और देहली रवाना कर दिया गया क्यों की यहाँ रनवे पर तीन से अधिक प्लेन खड़े करने की जगह नहीं है |

1

2

3

4

5

arjun kapoor
arjun kapoor

As-RUI7DoWYJTIsXh-kCmHtyZRHQ0ihuWt9LFXCYA-xs

ranveer singh
ranveer singh
lakshami mittal
lakshami mittal
praful patel
praful patel
ranver singh
ranver singh
ranveer singh and arjun kapoor
ranveer singh and arjun kapoor
sohel khan
sohel khan
sihel khan
sihel khan

vedanta anil agrawal<