बांसवाड़ा में सैयदना देंगे क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का संदेश

0

Bohraउदयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “क्लीन सिटी ग्रीन सिटी” का संदेश लेकर दाउदी बोहरा समाज के 53वें धर्म गुरु सैयदना मौलाना मुफद्दल भाईसाहब पांच दिवसीय वागड़ दौरे पर २१ जनवरी को आ रहे हैं। इसको लेकर बोहरा समाज में काफी हर्ष है। सैयदना की मजलिस में जाने के लिए यहां पर तैयारियां जोरों पर चल रही है। गौरतलब है कि धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल भाई साहब ने पिछले दिनों प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी और उनकी और से चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान को पूरा समर्थन देते हुए इसको आगे बढ़ाने के लिए सहयोग की बात भी की थी। उसके बाद धर्मगुरु का यह पहला दौरा है, जिसमें वे प्रधान सेवक के स्वच्छता अभियान का संदेश लेकर अपने अनुयायियों के बीच पहुंचेंगे। आमिल शेख मोहम्मद भाई पेटी वाला ने बताया कि आका मौला शहर को हरा-भरा और साफ-सुथरा बनाने का संदेश देंगे और उनके साथ इस कार्य के लिए विशेष टीम भी मुंबई से बांसवाड़ा आ रही है, जो इस अभियान का बढ़-चढ़कर प्रचार करेगी और हर आने वाले अनुयायी को स्वच्छता के लिए वचनबद्ध करेगी।
उदयपुर बोहरा समाज में हर्ष : धर्मगुरु सैयदना के वागड़ क्षेत्र के पांच दिवसीय दौरे को लेकर उदयपुर के दाउदी बोहरा समाज में काफी हर्ष है। समाज के प्रवक्ता अली कौसर ने बताया कि वागड़ जाने के लिए समाज के कई लोग तैयार है
और उन्होंने पांच दिन वागड़ में ठहरने के इंतज़ाम भी कर रखे हैं। कौसर ने बताया कि हर्ष की बात है कि सैयदना का वागड़ क्षेत्र का यह पहला दौरा है और वागड़ एक तरह से मेवाड़ का ही एक भाग है। पता चला है कि सैयदना 21 जनवरी को निजी यान से बांसवाड़ा पहुंचेंगे तथा इस दौरान वे सागवाड़ा, गालियाकोट जाएंगे। बांसवाड़ा में 24 जनवरी को विशेष प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है।

गुदा रोगों का निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर 17 को

उदयपुर , राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर के अधीन राजवैद्य प्रेमशंकर शर्मा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कॉलेज परिसर, अम्बामाता में शनिवार 17 जनवरी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क गुदा रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। चिकित्सालय एवं शिविर प्रभारी डॉ. इन्दुमति शर्मा ने बताया कि शिविर में गुदा रोग जैसे गुदचीर (परिकर्तिका) गुदनासूर (भगन्दर) मस्से (अर्श) एवं पाइलो निडिल साइनस आदि के लिए निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन शल्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में गुदा रोग विशेषज्ञ डॉ.हरिमोहन मीणा, डॉ. नमोनारायण मीणा एवं डॉ.हेमन्त सोलंकी अपनी सेवाएं देंगें। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गौरीशंकर इन्दौरिया द्वारा किया जाएगा।

युुवाओं का दल लौटा

उदयपुर, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित उन्नीसवें युवा महोत्सव गुवाहाटी (आसाम) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर युवा समन्वयक, पवन कुमार अमरावत सहित 20 युवाओं का दल गुरूवार को उदयपुर पहुचा ।
युवा समन्वयक श्री अमरावत ने बताया कि युवाओं के दल ने गुवाहाटी में मुख्य स्थलों पर राजस्थान के विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा युवा कृति एवं फूड फेस्टीवल तथा पेन्टिंग कार्यक्रम में भी भाग लिया। दल के युवाओं ने समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनाथ सिह तथा मुख्यमंत्री तरूण घोघाई एंव युवा कार्यक्रम खेल मंत्री सर्वानंद सोनवाल एवं सूचना एंव प्रसारण मंत्री कर्नल हर्षवर्धनसिंह राठौड़ से भी भेंट की।

अक्षम बालक लावारिस हालत में मिला

15-1.5उदयपुर, सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में मानसिक विमंदित व विकलांग बालक बुधवार को लावारिस हालत में मिला। जिसे जीआरपी थाना द्वारा चाईल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया है। केन्द्र समन्वयक निर्मला चौहान ने बताया कि बालक की उम्र लगभग 8 वर्ष है। बालक को बाल कल्याण समिति द्वारा आशाधाम में अस्थाई आश्रय दिलाया गया है। यदि किसी सज्जन को इस बालक के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त हो तो वे फ्री फोन सेवा 1098 अथवा दूरभाष नम्बर 0294 2453447, 2453442 पर सूचित कर सकते हैं।

पंचायत चुनाव 2015 प्रथम चरण के लिए मतदान कल

15-1-1

15-1-4सघन प्रशिक्षण उपरांत मतदान दल हुए रवाना

उदयपुर,राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत आम चुनाव के प्रथम चरण के तहत जिले की 6 पंचायत समिति क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान होगा। गुरुवार को जिला मुख्यालय के दो विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर गहन प्रशिक्षण उपरांत मतदान दल अपने-अपने क्षेत्र के लिए रवाना हुए।
आज सुबह समस्त मतदान दलों को सूरजपोल स्थित राजकीय फतह उमावि तथा राजकीय कृषि महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ व महामायाप्रसाद चौबीसा ने मतदान प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षकों ने नियुक्त मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और संधारित किए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण उपरांत मतदान दलों को मतदान में प्रयुक्त होने वाली सामग्री तथा वाहन उपलब्ध कराए गए। सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दल सदस्यों ने सामग्री की जांच की और निर्धारित वाहनों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना हुए।
राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल (उदयपुर) से बड़गॉव, भीण्डर व कोटड़ा पंचायत समिति क्षेत्रों के मतदान दलों की तथा राजकीय कृषि महाविद्यालय से गोगुन्दा, सायरा व सेमारी पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी हुई।
संभागीय आयुक्त व कलक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा:
आज सुबह राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण व सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा और जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर पहुंचे। उन्होंने यहां संपूर्ण परिसर का भ्रमण किया और प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित किए गए विभिन्न काउंटर्स को देखा। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर नियुक्त अधिकारी और उनके निर्देशन में मतदान दलों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए की गई व्यवस्थाओं को भी देखा और मतदान कार्मिकों से संवाद कर उनकी संतुष्टि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) मनवीर सिंह अत्री ने प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी व काउंटर्स का अवलोकन कराया।
196 पंचायतों के 672 केन्द्रों पर होगा मतदान:
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने बताया कि प्रथम चरण के लिए मतदान 16 जनवरी को होगा। इसके तहत बड़गांव पंचायत समिति की 25 पंचायतों के 115 मतदान केन्द्रों, भीण्डर की 52 पंचायतों के 186 केन्द्रों, कोटड़ा की 44 पंचायतों के 132 केन्द्रों, गोगुन्दा की 26 पंचायतों के 80 केन्द्रों, सायरा की 25 पंचायतों के 78 केन्द्रों, सेमारी की 24 पंचायतों के 81 मतदान केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

पछमता गांव में उत्खनन, विद्यापीठ वाईस चांसलर ने किया उद्घाटन

IMG_0010

IMG_0027ताम्र पाषाणकाल कालिन संस्कृती है पछमता
खेती भी जानते थे पछमता निवासी

उदयपुर, राजसमन्द जिले के गिलुण्ड कस्बे से 8 किलोमिटर दूर पछमता गांव में हो रहे उत्खनन पर पर पुरातत्वविदों का ध्यान बट गया है। उत्खनन कार्य के निदेशक डॉ. ललित पाण्डे ने बताया कि गुरूवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदोवोत और कुल प्रमुख भवरलाल गुर्जर ने उत्खनन कार्य का विधिवत श्रीगणेश किया वहा पुजा अर्चना भी की गई। अमेरिका के केनेसा स्टेट यूनिवर्सिटी, इण्डियाना यूनिवर्सिटी तथा डेकन कॉलेज ऑफ पूने के सयुक्त तत्वावधान में यह उत्खनन भारतिय पूरातत्व सर्वेक्षण के अन्तर्गत चल रहा है। डॉ. पाण्डे ने बताया कि केनेसे यूनिवर्सिटी की टेरेसा रेक, कोनर गोड्यू, चाल्स ब्रमुलर, इन्टीनियों मेनडेज तथा डेकन कॉलेज पूने के प्रबोद श्रीवल्कर, इशाप्रसाद व अन्य शोधार्थी उत्खनन में जुटे है।
डॉ. पाण्डे ने बताया कि आहाड सभ्यता के 110 स्थल बनास नदी के किनारे बसे है जिनमें पछमता गांव भी शामिल है। इस गांव में 5 टिले होने के कारण इसका नांम पछमता रंखा गया है। टिले के उपर पुरानी बाबा की मजार व समिप स्कूल बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्र पर खेती हो रही है।

एमएमपीएस के सुदर्शन का परचम

Photo-1. Sudarshanउदयपुर, महालर्निंग एज्यूकेशन द्वारा ’स्पेशल टेलेन्ट इवेल्यूशन ऑनलाइन क्विज कॉम्पीटिशन’ का आयोजन सम्पूर्ण भारत में सी.बी.एस.ई. स्कूल के विद्यार्थियों के लिए सत्र 2014 में कक्षा 6 से 11 के लिए किया गया। इस प्रतियोगिता में तीन राउण्ड किए गए। फाइनल राउण्ड के पश्चात प्रत्येक कक्षा से दो विद्यार्थी विजेता चुने गए। जिसमें उदयपुर के महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के कक्षा नवीं के छात्र सुदर्शन मेहता कक्षा 8 हेतु विजेता चुने गए। उदयपुर से ये एकमात्र विजेता हैंं। विजेता को एक टेबलेट, स्वर्ण पदक तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय

उदयपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी उदयपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये जिला स्तरीय बौद्धिक एवं सृजनात्मक कौशल अभिवृद्धि प्रतियोगिता आयोजित की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मधु शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर चित्रकला, निबंध, आशुभाषण, एकलगीत एवं क्विज प्रतियोगिता में कुल 27 प्रतियोगिता ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

चमकते ब्रास उत्पादों को खरीदने का आमजन में उत्साह

15-1-Aउदयपुर , रूडा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला-2015 में पीतल (ब्रास) एवं व्हाईट मेटल (एल्यूमिनियम) पर हाथ की कलाकारी से बने विभिन्न प्रकार के चमचमाते उत्पादों को खरीदने के लिए आमजन की खासी भीड़ रही।
रूडा के महाप्रबन्धक दिनेश सेठी ने बताया जयपुर के नौशाद, उनके परिवार एंव करीब 25 कारीगरों द्वारा पीतल एवं व्हाईट मेटल पर हाथ की बारीकी कलाकारी से तैयार बाऊल, लेमन सेट, कटोरे, तोप, रिसायतकाल के हुक्के की याद दिलाते बडे हुक्के पर रंगो का इस प्रकार से प्रयोग किया गया है कि वे दूर से ही जनता को आकर्षित करते हैं। हर उत्पाद जनता के हाथों में पंहुचने से पूर्व करीब 5-7 कारीगरों के हाथों से गुजरते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार कुछ नये कलाकारों के नये उत्पादों के आने से जनता का मेले के प्रति रूझान बढा है।

लूटी पतंगें बेचकर खाई गजक और रेवड़ी

0

kiteलूटी हुई पतंगें बेचकर सौ रूपए कमाए हैं… अब रेवड़ी और गजक खाऊंगा… मोनू और लाला को भी खिलाऊंगा… यह बताते हुए
फूला नहीं समा रहा था ज्योति नगर कच्ची बस्ती में रहने वाला आठ साल का राजेश।

मकर संक्रांति पर राजेश की सुबह आम दिनों से काफी जल्दी पांच बजे ही शुरू हो गई थी। राजेश ने बताया कि वह अंधेरे ही एक झाड़ लेकर पतंग लूटने निकल गया।

दिनभर में 80 पतंगें लूटीं और शाम को उन्हें बेच दिया। राजेश की तरह ऎसे कितने ही बच्चे सड़कों पर झाड़ लिए पतंग लूटते फिर रहे थे। लोग छतों पर पेच लड़ा रहे थे तो नीचे ये बच्चे पतंग कटने के इंतजार में थे।

जैसे ही कोई पतंग कटती, सारे बच्चे लूटने के लिए दौड़ पड़ते। बड़ी बात यह थी कि ये बच्चे पतंगें उड़ाने के लिए नहीं लूट रहे थे, बल्कि इसलिए लूट रहे थे उन्हें बेचकर अपनी मनपसंद चीज खा सकें।